Jio Book जैसा सस्ता लैपटॉप Primebook किया पेश

 जियो ने पिछले साल अपना सस्ता लैपटॉप पेश किया था, जो एंड्रॉयड पर बेस्ड है.

ऐसा ही एक लैपटॉप शार्क टैंक में पहुंचा, जिसे शार्क्स ने काफी पसंद किया

इस लैपटॉप का आइडिया क्रोमबुक से इंस्पायर्ड है, ये  बेस्ट लैपटॉप है 

जो गेमिंग, डिजाइनिंग या वीडियो एडिटिंग नहीं चाहते हैं. 

फाउंडर्स ने शार्क टैंक में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड Primebook पेश किया.

 Primebook का वजन 1.2Kg है. 
 डिवाइस प्राइम ओएस पर काम करता है. 

स्टोरेज को 200GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.