देश के सबसे बड़े रियलिटी टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 14वां सीजन चल रहा है.
source: gettyimage.comइसी बीच इस शो के नाम पर स्कैम की खबरें फिर आना शुरू हो गई हैं.
source: gettyimage.comपुलिस ने 3 स्कैमर्स को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है.
source: gettyimage.comपिछले साल भी हरियाणा में इसी तरह के स्कैम के जरिए लोगों से पैसे लूट लिए गए थे.
source: gettyimage.comसाइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
source: gettyimage.comअब एक बार फिर से इस स्कैम से कई लोगों को शिकार बनाया जा रहा है.
source: gettyimage.comइस तरह का स्कैम किसी के साथ भी हो सकता है. इसलिए आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है.
source: gettyimage.comइस स्कैम में फंसाने के लिए पहले आपको एक मैसेज भेजा जाता है.
source: gettyimage.comजिसमें आपको बताया जाता है कि आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है
source: gettyimage.com