किम कार्दशियन ने निलामी में खरीदा प्रिंसेज डायना का नेकलेस

अमेरिकी टीवी रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने प्रिंसेज डायना का एक नेकलेस खरीदा है.

 यह नेकलेस उन्होंने निलामी में खरीदा है.

 इस नेकलेस को साल 1920 में ब्रिटिश ज्वैलर गैर्राड ने बनया था. 

इसे लंदन में साल 162,800 डॉलर में लंदन में बेचना था. निलामी में चार बिडर ने बोली लगाई थी,

किन आखिरी 5 मिनट में किम कार्दशियन ने इसे सबसे ज्यादा बोली लगाकर सोथबी से खरीद लिया.

इस नेकलेस को दिवंगत प्रिंजेस डायना (Princess Diana) ने पहना था.

किम कार्दशियन ने इसे लगभग 197453 डॉलर में खरीदा है.