Adani Group की कंपनियों के शेयरों ने LIC के 18000 करोड़ डुबोए 

source: aajtak.in 

अडानी ग्रुप के शेयरों में LIC का संयुक्त निवेश 27 जनवरी 2023 को गिरकर 62,621 करोड़ रुपये हो गया 

source: aajtak.in 

24 जनवरी 2023 को ये 81,268 करोड़ रुपये था

source: aajtak.in 

यानी दो कारोबारी सेशन में LIC को 18,647 करोड़ रुपये के नुकसान हुआ है

source: aajtak.in 

इन कंपनियों के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों में 19 फीसदी से 27 फीसदी के बीच गिरे हैं

source: aajtak.in 

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है

source: aajtak.in 

अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं

source: aajtak.in 

 इस बीच अडानी के ग्रुप सीएफओ, जुगशिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट निराधार है

source: aajtak.in 

 LIC के कुल निवेश में 6,237 करोड़ रुपये की गिरावट आई है

source: aajtak.in 

इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 3,279 करोड़ रुपये, अडानी पोर्ट्स में 3,205 करोड़ रुपये की गिरावट

source: aajtak.in