क्या Mahindra की XUV400, Tata की Nexon EV को दे पाएगी टक्कर?
महिंद्रा ने देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.
इसे 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 18.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.
XUV400 EV को दो वैरिएंट और दो बैटरी साइज के साथ पेश किया गया है.
छोटे साइज की बैटरी के साथ 2 चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं, जबकि बड़ी बैटरी को एक बड़ा 7.2 kW का चार्जर मिलता है.
Mahindra XUV400 लगभग XUV300 के समान है, जैसे Nexon EV, Nexon के समान है.
Mahindra EV हालांकि Nexon EV से काफी लंबी है
दोनों की एसयूवी 5 सीटर कैपेसिटी के साथ आती हैं. दोनों में एक अच्छा कम्फर्ट देखने को मिल जाएगा.