मिस यूनिवर्स में महफिल लूट रहीं भारत की दिविता हैं इतनी खूबसूरत

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता राय ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसे देख हर भारतवासी गर्व से भर गया. 

इससे पहले कंपनी ने Undo Tweet फीचर दिया था, पर एडिट बटन के साथ फेसबुक पोस्ट के जैसे ही ट्विटर ट्वीट भी एडिट किये जा सकेंगे।

दिविता राय ने भारत जिसे कभी "सोने की चिड़िया" कहा जाता था, उसी लुक को क्रिएट किया था.

कर्नाटक की 25 साल की मॉडल दिविता राय 'सोने की चिड़िया' के अवतार में अपने सुनहरे पंख फैला कर जब स्‍टेज पहुंची 

71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में हो रहा है 

जिसमें दुनिया भर के 80 से अधिक देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. 

 इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 14 जनवरी 2023 को आयोजित होगा.