जीना लोलोब्रिगिडा का 95 वर्ष की उम्र में निधन, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का मिला था टैग

Source:gettyimage

जीना को उस जमाने में उनकी एक फिल्म के टाइटल की वजह से 'दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला' के टाइटल से भी नवाजा गया था। 

Source:gettyimage

1955 में फिल्म 'दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला' करने के अलावा, जीना ने अभिनेता रॉक हडसन के साथ फिल्म 'कम सेप्टेम्बर' में काम किया था।

Source:gettyimage

इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला था। 

Source:gettyimage

इनके अलावा जीना ने 'ट्रेपेज',  'बीट द डेविल' और 'बुओना सेरा, मिसेज कैंपबेल' में काम कर पहचान बनाई थी। 

Source:gettyimage

इस फिल्म के लिए 1969 में जीना ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 'डेविड डी डोनाटेलो अवॉर्ड' जीता था। 

Source:gettyimage

यह इटली का सबसे बड़ा फिल्म अवॉर्ड माना जाता है। आपको बता दें, अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी।

Source:gettyimage

जीना लोलोब्रिगिडा की एजेंट, पाओला कॉमिन ने अभी उनके निधन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

Source:gettyimage