सबसे सख्त मानी जाती है इन नेताओं की सुरक्षा, शिकारी पक्षी और 'बॉडी डबल' भी करते हैं 24 घंटे काम
ऐसी है रूसी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी
व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा में लगे जवानों की एक पूरी बॉडी है, जिसे फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस कहते हैं. इसमें हजारों की संख्या में कमांडो होते हैं,
इन गार्ड्स को कोई दो विदेशी भाषाएं भी आनी चाहिए, साथ ही पॉलिटिक्स की समझ भी जरूरी है
नॉर्थ कोरिया के सैन्य शासक किम जोंग उन की कार के पीछे दौड़ते सिक्योरिटी गार्ड्स की तस्वीर कई बार आ चुकी.
किम के चारों ओर सुरक्षा की तीन लेयर्स की बात हमेशा होती है, जिसे तोड़कर भीतर जाना लगभग नामुमकिन है,
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षा पाने वाले नेताओं में लिया जाता रहा.
इनमें कुछ पैदल, कुछ मोटरबाइक तो कुछ कार में होते हैं. एरियल प्रोटेक्टशन के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन होते हैं.