भारतीय सीमा में नहीं हुआ म्यांमार का ऑपरेशन
म्यांमार की सेना ने विद्रोही कैंप पर एयरस्ट्राइक की थी. इस दौरान दो बम भारत की सीमा में भी गिरे थे
म्यांमार की सेना की एयरस्ट्राइक से मिजोरम के गांवों में डर और भय का माहौल रहा
म्यांमार सेना की कार्रवाई के दौरान दो बम भारत की सीमा में भी गिरे थे.
ब्रिटिश मीडिया द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि म्यांमार की सेना ने चिन राज्य में कैंप विक्टोरिया पर बमबारी की थी.
भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि भारतीय सीमा में कोई ऑपरेशन या एक्शन नहीं हुआ.
भारतीय राज्य मिजोरम के फरकावन गांव में दो स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया था कि दो बम भारत की सीमा में गिरे हैं,
म्यांमार की सेना की अन्य जगहों पर कार्रवाई से बांग्लादेश और थाईलैंड में भी तनाव की स्थिति रही.