जिंदगी की आखिरी उड़ान..., नेपाल हादसे में एयर होस्टेस ओसिन ने गंवाई जान

नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है. उनका एक वीडियो सामने आया है. 

 येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे. 

विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि 11 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. 

 यति एयरलाइंस ने शाम को आधिकारिक बयान जारी कर 68 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

 विमान हादसा मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है.

विमान हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई. इसके बाद एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया. 

इसके साथ ही सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है.