एशिया कप 2023 की मेजबानी को आज एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की इमरजेंसी बैठक होनी है
source: gettyimage.comमीटिंग बहरीन में होगी, जिसमें एसीसी के अध्यक्ष जय शाह भी शामिल रहेंगे
source: gettyimage.comएशिया कप को पाकिस्तान से किसी दूसरे देश में शिफ्ट करने का फैसला लिया जा सकता है
source: gettyimage.comजय शाह का यह स्टैंड अब भी कायम है
source: gettyimage.comयह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा सकता है
source: aajtak.inएशिया कप को UAE में शिफ्ट किया जा सकता है. श्रीलंका भी दूसरा ऑप्शन है
source: aajtak.inदोनों स्थितियों में एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा
source: aajtak.inजय शाह एसीसी की मीटिंग के लिए पहले से ही बहरीन में मौजूद हैं
source: aajtak.inइसके लिए हमें अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है
source: aajtak.in