वित्तीय संकट से बदहाल पाकिस्तान की आवाम पर सोमवार को एक और बड़ी मुसीबत आन पड़ी
source: news18.comयहां नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी लो चले जाने की वजह से पाकिस्तान के बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई.
source: news18.comसुबह से क्वेटा, लाहौर, कराची समेत देश का ज्यादातर हिस्सा बिजली गुल होने से प्रभावित है.
source: news18.comइन शहरों में बिजली बहाल करने में 6 से 7 घंटे लग सकते हैं.
source: news18.comअभी कराची का 90 फीसदी हिस्सा बिना बिजली के है.
source: news18.comदस्तगीर ने कहा कि पेशावर और इस्लामाबाद में ग्रिड स्टेशनों की बहाली शुरू हो गई है.
source: news18.comअगले 12 घंटों के भीतर पूरे देश में बिजली पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी.
source: news18.comमंत्रालय के अनुसार, सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है.
source: news18.comग्रिड स्टेशनों की बहाली वारसाक से शुरू कर दी गई है
source: news18.com