आटे के लिए मारामारी, बेलगाम महंगाई, खत्म होता विदेशी मुद्रा भंडार
चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने अपने देश पैसे भेजने कम कर दिए हैं.
दिसंबर के महीने में सिर्फ दो अरब डॉलर की रकम विदेशों में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने भेजी है.
पाकिस्तान के लोगों को जरूरत की चीजें नहीं मिल पा रही हैं.
विदेशों से पाकिस्तान भेजी गई राशि दिसंबर 2022 में 2.04 अरब डॉलर रही है.
ये एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 2.52 अरब डॉलर रही थी, जिसकी तुलना में 19 फीसदी की गिरावट आई है.
सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों ने दिसंबर 2022 में 51.6 करोड़ डॉलर की रकम अपने घर भेजी है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से पाकिस्तानी नागरिकों ने 32.9 करोड़ डॉलर की रकम भेजी है.