बच्चों का नैतिक विकास बेहद जरूरी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे चौंकन्ने   

ये बात सच है कि हम किसी भी व्यक्ति के बचपन को देखकर उसका भविष्य निर्धारित नहीं कर सकते हैं.

समय के साथ व्यक्ति की भावनाएं, विचार और आचरण बदलते रहते हैं. 

आखिर क्यों जरूरी है बच्चे का नैतिक विकास-आइये जानते हैं

आजकल हर दिन क्राइम, आत्महत्या और डिप्रेशन जैसे  मामले हम अपने चारों ओर सुनते और देखते हैं 

 बचपन में सीखे हुए नैतिक मूल्य जीवनभर व्यक्ति के साथ रहते हैं और वे एक मजबूत और नेक इंसान बनते हैं. 

एक बच्चे की पहली पाठशाला उसका घर होती है और पहला अध्यापक उसका परिवार. 

इसीलिए घर का माहौल और परिवार के लोगों का एक दूसरे के प्रति बर्ताव सही होना बहुत जरूरी है.