96 साल की उम्र में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का निधन
वो कुछ वक्त से बीमार चल रही थी
महारानी episodic mobility बिमारी से जूझ रही थीं
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं
साल 1926 में उनका जन्म हुआ था
पीएम मोदी ने जताया दुख और महारानी के साथ वाली अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया
महारानी एलिजाबेथ-II के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) को ब्रिटेन का राजा बनाया गया है
जब भारत अपनी आजादी की तैयारियों में जुटा था, उसी वक्त साल 1947 में एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी हुई थी