ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, प्रैक्टिस पर लौटे जडेजा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनेे जा रही है.
इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के अच्छी खबर सामने आई है.
टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्रैक्टिस के लिए मैदान पर लौट चुके हैं.
रवींद्र जडेजा ने प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉलिंग का अभ्यास कर रहे हैं.
जडेजा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लेफ्ट आर्म गेंदबाजी मेरी प्राथमिकता है
रवींद्र जडेजा को पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लग गई थी
जिसके चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था.