RRR फिल्म के 'Naatu Naatu' गाने ने जीता अवार्ड 

RRR मूवी ने 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' में इतिहास,रच दिया है 

RRR मूवी मैं मशहूर अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं.

 'नातू नातू' को बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला है. यह सॉन्ग तेलुगू भाषा मैं है.

दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे अपनी पत्नी के साथ.

फिल्म की पूरी टीम अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची थी. 

RRR मूवी को कई भाषा मैं रिलीज़ किया गया था. और इस मूवी के सॉन्ग ने अवार्ड भी जीता है.

RRR मूवी ने दुनिया भर मैं 1200 करोड़ का बिज़नेस किया है.