U 19 की कप्तान का अफ्रीका मैं धमाल, बनाये बहुत सारे रन 

U19 वर्ल्ड कप मैं टीम इंडिया ने 2 मुक़ाबले खेले हैं और दोनों मैं जीत हासिल की है,

U19 टी 20 वर्ल्ड कप मैं इंडिया के कप्तानी शेफाली वर्मा कर रही हैं। 

U19 टी 20 वर्ल्ड कप मैं शेफाली वर्मा ने जमकर रन बनाये है। उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। 

शेफाली वर्मा अभी 19 साल की नहीं है  लेकिन इसी साल 28 january को शेफाली 19 साल की हो जाएंगी।

शेफाली वर्मा ने पहले ही मैच मैं अफ्रीका के खिलाफ शानदार 45 रनो की पारी खेली। 

शेफाली वर्मा ने दूसरे मैच मैं UAE के खिलाफ शानदार 78 रनो की पारी खेली और सिर्फ 34 गेंदों मैं 

U19 टी 20 वर्ल्ड कप मैं टीम इंडिया का अगला मैच 18 january को है.