तूफानी शुरुआत के लिए तैयार 'पठान', विदेशों में जोरदार बुकिंग,
शाहरुख खान की वापसी के लिए माहौल पूरी तरह तैयार हो चुका है.
इंडिया में अभी 'पठान' की बुकिंग शुरू भी नहीं हुई है
एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'पठान' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन बहुत जोरदार होने वाला है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 ने जर्मनी में 144 हजार यूरो (1.2 करोड़ रुपये) का बिजनेस किया था.
'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1) का जर्मनी में बिजनेस 155 हजार यूरो (लगभग 1.36 करोड़ रुपये) रहा था.
जर्मनी में शाहरुख की फिल्म एडवांस बुकिंग से ही 150 हजार यूरो (1.32 करोड़ रुपये) तक पहुंच चुकी है.
USA में 'पठान' के ऑलमोस्ट 23 हजार टिकट बिक चुके हैं.