अंतिम संस्कार में पहुंचे 12 लाख फैन, शव के पास 21 घंटे खड़ी रही थीं जयललिता
Source:gettyimage
MGR- मारुथुर गोपालन रामचंद्रन का जन्म 17 जनवरी 1917 को श्रीलंका के नावालापिटिया में हुआ था।
Source:gettyimage
महज ढाई साल की उम्र में MGR के पिता गुजर गए और चंद दिनों बाद इनकी बहन की भी बीमारी से मौत हो गई।
Source:gettyimage
घर के आर्थिक हालात इतने बिगड़ गए कि मां MGR और उनके भाई के साथ श्रीलंका से भारत आ गईं।
Source:gettyimage
MGR को कम उम्र से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी तो उन्होंने 7 साल की उम्र में ड्रामा कंपनी बॉय्ज के नाटकों में काम करना शुरू कर दिया।
Source:gettyimage
19 साल की उम्र में 1936 की फिल्म सती लीलावती में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाकर MGR फिल्मों में आए।
Source:gettyimage
इसके लिए उन्हें 100 रुपए फीस मिली। उन्हें पहला लीड रोल 1947 की फिल्म राजकुमारी में मिला।
Source:gettyimage
जिसमें उन्हें शराबी की भूमिका निभानी थी। MGR ने इस फिल्म को ये कहते हुए ठुकरा दिया
Source:gettyimage