टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ की एंट्री, रवींद्र जडेजा ने भी की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों केे लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई.
टेस्ट और वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है.
सूर्यकुमार यादव, रवीद्र जडेेजा सरीखे खिलाड़ियों को टेस्ट टीम मेें जगह मिली है.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ओपनर पृथ्वी शॉ को जगह मिली है.
टी20 टीम में शुभमन गिल, और ईशान किशन भी मौजूद हैं, यह देखना होगा कि शॉ को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं.
केएल राहुल को टेस्ट मैचों के लिए फिर से टीम में चुना गया है. यही नहीं केएल राहुल को उप-कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा गया है.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण तीनों टीमों में से किसी में भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.