ट्विटर कंपनी और टेस्ला के सीईओ (Twitter Ceo Elon Musk) एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं
source: gettyimage.comइस बार वह बिजनेस से जुड़े किसी ट्वीट को लेकर नहीं
source: gettyimage.comकोरोना वायरस के बूस्टर डोज को लेकर किये गए ट्वीट के चलते चर्चा का कारण बने हुए हैं
source: gettyimage.comएलन मस्क ने कोरोना वायरस के टीकों के गंभीर दुष्प्रभावों को लेकर ट्विटर पर चल रहे बहस में हिस्सा लिया
source: gettyimage.comउन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पहला mRNA बूस्टर ठीक था, लेकिन दूसरे ने मुझे तोड़ कर रख दिया
source: gettyimage.comउन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे दूसरे बूस्टर शॉट से मुझे बड़े दुष्प्रभाव हुए. लगा जैसे मैं कई दिनों से मर रहा हूं
source: gettyimage.comदूसरा बूस्टर लगवाया क्यों तो मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बर्लिन जाना था
source: gettyimage.comऐसे में उनके पास कोई और विकल्प नहीं था
source: gettyimage.com