थलपति विजय की 'वरिसु' ने हिंदी में की 'कुत्ते' से बेहतर कमाई,
अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'कुत्ते' शुक्रवार को रिलीज हुई
इसके साथ ही तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की 'वरिसु' भी हिंदी में रिलीज हुई.
पहले दिन विजय की फिल्म की शुरुआत धीमी रही लेकिन अब ये बॉलीवुड की 'कुत्ते' से बेहतर कमा रही है.
अर्जुन कपूर और तब्बू की 'कुत्ते' ऐसी फिल्म लग ही नहीं रही थी जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा कमाल करे.
विजय की फिल्म शुक्रवार को लिमिटेड शोज के साथ शुरू हुई और रिपोर्ट्स के हिसाब से, इसने पहले दिन 70 लाख का बिजनेस किया.
यानी पहले वीकेंड में 'कुत्ते' का कलेक्शन करीब 3.39 करोड़ रुपये ही हुआ है.
फाइनल आंकड़े पर आने पर 'वारिसु' का हिंदी कलेक्शन 4 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.