भारत में भी उठा सकते हैं लग्जरी क्रूज का लुत्फ, अद्भुत नजारे जीत लेंगे दिल

भारत में भी कई ऐसे क्रूज हैं, जो अपने लग्‍जरी राइड के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं? 

भारत के फेमस लग्जरी क्रूज कोन से हैं जानते हैं इनके बारे मैं 

कॉस्टा नियोक्लासिका क्रूज़-
अगर आप मुंबई से मालदीव की यात्रा लग्‍ज़री क्रूज़ में करना चाहते हैं तो आपके लिए कॉस्टा नियोक्लासिका परफेक्‍ट है.

ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज़-
केरल से चलने वाला ये ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज़ अपने लक्जीरियस ट्रिप के लिए जाना जाता है. 

विवाडा क्रूज़-
सुंदरवन के टाइगर रिजर्व के जंगलों की सैर करने के लिए अगर आप विवाडा क्रूज़ को चुनें तो आपका सफर वाकई कमाल का होगा.

एंग्रिया क्रूज़-
एंग्रिया क्रूज़ मुंबई और गोवा के बीच शानदार क्रूज़ राइड कराता है. इसमें 8 रेस्टोरेंट, लाउंज, स्वीमिंग पूल और एंटरटेनमेंट रूम मौजूद हैं.

एमवी महाबाहु क्रूज़-
गुवाहाटी से शुरू होने वाला ये महाबाहू क्रूज़ नॉर्थ ईस्ट इंडिया के मुख्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर कराता है.