उर्फी जावेद ने ड्रेस में की काट-छांट, हाई पोनी, क्लासी मेकअप... लोगों को रास नहीं आया लुक
उर्फी जावेद (Urfi Javed) पिछले कुछ दिनों में कई वजहों से चर्चा में रहीं.
कभी कपड़े, कभी पुलिस केस तो कभी सेलिब्रिटीज से भिड़ने के बाद उन्होंने लाइमलाइट बटोरी.
उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब अवतार से लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं
हाल ही में उन्हें ब्लैक कटआउट ड्रेस में देखा गया,
जिसे देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हो गए हैं कि उन्होंने कोई ड्रेस पहनी है या ये मोनोकिनी है.
उर्फी का लेटेस्ट लुक देखकर कई यूजर हैरान हैं और वह ये जानना चाहते हैं कि ये कोई ड्रेस है या मोनोकिनी
उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखने के बाद कई इसकी तुलना मकड़ी के जाले से कर रहे हैं,