Twitter यूजर्स को मिला बड़ा अधिकार, 1 फरवरी से उठा सकेंगे अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ आवाज

source: news18.com 

दुनियाभर में Twitter के करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आई है

source: news18.com 

अब वे अपने अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे

source: news18.com 

ट्विटर ने कहा कि नई पॉलिसी के तहत आगे चलकर अकाउंट सस्पेंशन की तुलना में कम गंभीर कार्रवाई की जाएगी

source: news18.com 

जैसे ट्वीट्स की पहुंच को सीमित करना, अगर नीति व नियमों का उल्लंघन होता है 

source: news18.com 

यूजर्स को अकाउंट का इस्तेमाल जारी रखने से पहले ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा जाएगा

source: news18.com 

एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की थी

source: news18.com 

यूजर्स को बोलने की आजादी मिलनी चाहिए

source: news18.com 

दरअसल जैक डॉर्सी के कार्यकाल में कई ट्विटर यूजर्स के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया था

source: news18.com 

इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल थे

source: news18.com