अब कर सकेंगे अपने ट्वीट्स को एडिट, Twitter जल्द ला रहा है एडिट बटन
सोशल मीडिया प्लैटफार्म Twitter यूजर्स लम्बे समय से ट्वीट में एडिट बटन की माँग करते आये हैं
अभी हाॅल ही में ट्विटर ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एडिट बटन देने की बात कही है
इससे पहले कंपनी ने Undo Tweet फीचर दिया था, पर एडिट बटन के साथ फेसबुक पोस्ट के जैसे ही ट्विटर ट्वीट भी एडिट किये जा सकेंगे।
हालाँकि, अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है, जिसकी वजह से एडिट फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नही होगा
इस बेमिशाल फीचर को शुरूआती दौर में सिर्फ Twitter Blue सब्सक्राइबर को उपलब्ध कराया जाएगा।
Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने $4.99 (लगभग 400 रूपये) देने होते हैं, कंपनी इस फीचर के जरिये रेवेन्यू जेनरेट करने पर फोकस कर रही है।
आम ट्विटर यूजर्स के लिए एडिट बटन के आने की कोई जानकारी अभी नही है।