कई दिनों से यूक्रेन जर्मनी के लेटेस्ट लेपर्ड-2 टैंक (Leopard 2 tanks) की मांग कर रहा था
लेकिन जर्मनी इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था
अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि जर्मनी 14 लेपर्ड-2 टैंक यूक्रेन को देने के लिए तैयार हो गया है
इसके साथ ही अमेरिका के 30 अबराम एम-1 टैंक देने की भी खबर है
यूक्रेन लंबे समय से चाहता था कि उसे अत्याधुनिक टैंक मिलें
ताकि वो रूसी सेना का मुकाबला कर सके और अपने इलाकों को फिर से कब्जे में ले सके
मेड इन जर्मनी लेपर्ड-2 टैंक के साथ ही अमेरिका का अबराम एम-1 टैंक बेहद अत्याधुनिक टैंक माना जाता है
लेपर्ड-2 टैंक को जर्मनी की क्रौस-मफेई वेगमैन ने बनाया है
इस टैंक का वजन 55 टन है. इसमें चार जवान बैठ सकते हैं. इस टैंक की रेंज लगभग 450 किलोमीटर तक है