क्या विराट कोहली तोड़ देंगे मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर का रिकॉर्ड
2023 मैं अपने पहले ही ODI मैं विराट कोहली ने सेंचुरी लगाई है
ODI हिस्ट्री मैं विराट कोहली के अब 45 सेंचुरी हो गयी हैं।
विराट कोहली ODI मैं सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने बाले सचिन से थोड़े ही पीछे हैं
ODI मैं सबसे ज्यादा सेंचुरी सचिन तेलदुलकर के नाम 49 सेंचुरी है.
विराट कोहली ने पिछली 2 ODI मैं 2 सेंचुरी लगाई हैं.
अगर टोटल सेंचुरी के बात करें तो विराट के नाम 73 सेंचुरी हो गए है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन इसमें No 1 पर हैं। और उनके नाम क्रिकेट मैं 100 सेंचुरी हैं।