दोस्त अमीर हों तो बड़े होकर खुद भी रईस बनते हैं बच्चे, जानिए क्या कहता है हार्वर्ड का शोध
बचपन में अमीर दोस्तों के साथ रहने पर बहुत मुमकिन है कि कमजोर इकनॉमिक कंडीशन वाले बच्चे भी आगे चलकर अमीर बनें.
हार्वर्ड और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ये रिसर्च एक बहुत लंबे-चौड़े ग्रुप पर हुई,
ऐसे ग्रुप में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे भी भविष्य में अच्छी कमाई करते हैं.
15 साल की उम्र के बाद उनका आपस में मिल पाना मुश्किल होता जाता है. इसे फ्रेंडिंग बायस कहा गया.
अमीर दोस्तों के साथ उठने-बैठने पर अमीरी कैसे आती है. इसके लिए वर्चुअल डेटा से अलग शोधकर्ताओं ने वयस्कों को लिया,
जो अलग इकनॉमिक हालातों के बाद भी दोस्त थे. अलग-अलग गतिविधियों के लिए उनके मस्तिष्क का रिस्पॉन्स देखा गया.
इमेजिंग तकनीक के जरिए ब्रेन स्टडी में दिखा कि दोस्त बहुत जल्दी एक-दूसरे की पसंद से जुड़ने लगते हैं.