महिला IPL में होगा अडानी Vs अंबानी, दोनों ने खरीदी टीमें, BCCI ने की करोड़ों की कमाई

source: aajtak.in 

महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) का पहला सीजन जल्द शुरू होने वाला है

source: aajtak.in 

पहले सीजन में पांच टीमों होंगी

source: aajtak.in 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन सभी पांच टीमों को बेच दिया है

source: aajtak.in 

सीसीआई को पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं

source: aajtak.in 

इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके दी है

source: aajtak.in 

महिला आईपीएल का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) कर दिया गया है 

source: aajtak.in 

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी 

source: aajtak.in 

इसमें सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम के लिए लगी है, जो अडानी ग्रुप ने लगाई है 

source: aajtak.in 

इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है

source: aajtak.in