सबसे कम उम्र में न्यूजीलैंड की PM बनीं अर्डर्न देंगी इस्तीफा
न्यूजीलैंड में होने वाले अगले आम चुनाव में देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) खुद को बैलट बॉक्स से दूर रखने की योजना बना रही हैं.
न्यूजीलैंड के लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक सरकार के ध्यान में रहेंगे.
इस साल के आम चुनाव में अर्डर्न के तीसरे कार्यकाल की उम्मीद की जा रही थी,
देश का केंद्रीय बैंक इस वर्ष एक मंदी आने की आशंका जाता रहा है.
महंगाई पर काबू पाने के लिए बैंक ने रिकॉर्ड इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को एक टेलीविजन बयान में बताया कि अब वह आगे प्रधानमंत्री बनने की इच्छुक नहीं हैं.
अर्डर्न ने बताया कि 14 अक्टूबर को आम चुनाव होंगे.