Java Kya Hai

Java Kya Hai? जानें Java Language in Hindi पूरी जानकारी

Java Kya Hai: आजकल के दौर में ऐप और साॅफ्टवेयर का अत्यधिक चलन है। इन ऐप, साॅफ्टवेयर, वेब आदि को बनाने के लिए प्रोग्राम लिखे जाते हैं। जिस भाषा में ये प्रोग्राम लिखे जाते हैं, उन्हे प्रोग्रामिंग लैग्वेंज कहते हैं। Java एक Programming Language है, जिसका उपयोग व्यापक स्तर पर होता है। इस आर्टिकल में हम Java Kya Hai (what is java in hindi) को डिटेल में समझेंगे, साथ ही जावा की विशेषताएं, जावा का इतिहास, जावा प्रोग्राम और जावा डेवलपर्स पर भी चर्चा करेंगे।

Java Kya Hai – What is Java in Hindi

Java एक प्रोग्रामिंग लैग्वेंज है जो कि Open-source है। इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर साॅफ्टवेयर तथा मोबाइल ऐप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है। यह एक Platform Independent और हाई-लेवल Programming Language है जिसे वर्ष 1995 में Sun Microsystems ने लांच किया था। जावा Write Once – Run Anywhere (एक बार लिखें – कहीं भी चलायें) को सपोर्ट करती है।

जावा एक Object-Oriented भाषा है, अर्थात् इसमें प्रोग्राम्स को Object और Classes में लिखा जाता है। जावा काफी हद तक C++ लैग्वेंज से मिलती जुलती है। पहले इसका नाम Oak हुआ करता था, फिर इसका नाम Green हुआ, परंतु बाद में डेवलपर्स की टीम ने इसका नाम बदलकर Java रखा, जो कि एक काॅफी के नाम पर आधारित था। इसके विशेषताओं और क्षमताओं को देखते हुए जावा का प्रयोग व्यापक रूप से किया गया। साॅफ्टवेयर अथवा प्रोग्राम्स को चलाने के लिए जावा सबसे तेज, भरोसेमंद और सुरक्षित है।

वर्ष 2022 की GitHub की एक रिपोर्ट के अनुसार, जावा सबसे पाॅपुलर प्रोग्रामिंग लैग्वेंजस् में तीसरे स्थान पर थी।

Java के Syntax को C तथा C++ के Syntax के जैसा ही डिजाइन किया गया, जिससे साॅफ्टवेयर और एप्लीकेशन डेवलपर्स को ज्यादा परेशानी ना हो।

Java एक Programming Language है जो कि Open-Source, Object Oriented और High Level Language (HLL) है। इसका प्रयोग व्यापक रूप से साॅफ्टवेयर और ऐप्लीकेशन बनाने में होता है। छोटे-बड़े कई प्रोग्राम कुछ Rules और Instructions के तहत लिखे जाते हैं, इन प्रोग्राम्स को मिलाकर साफ्टवेयर बनते हैं।

जावा के जनक कौन हैं – Who is Father of Java?

जेम्स गोसलिंग (James Gosling) को जावा का जनक कहा जाता है। जेम्स ने माइक शेरीडन और पैट्रिक नाग्टन के साथ जून 1991 में Java Language प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू किया था। जेम्स अपने साथियों के साथ उस वक्त Sun Microsystems कंपनी में कार्य कर रहे थे। तो इसलिए, Java का पहला वर्जन Java 1.0 वर्ष 1995 में Sun Microsystems ने रिलीज किया।

Java Full Form in Hindi

जावा का कोई फुल फॉर्म नहीं है। कुछ लोगों ने मज़ाक में कहा है कि जावा का फुल फॉर्म “Just Another Virtual Accelerator” है। हालाँकि, यह कोई आधिकारिक फुल फॉर्म नहीं है।

अक्षरपूरा नाम
JJust
AAnother
VVirtual
AAccelerator

जावा का सरल प्रोग्राम – Java Hello World Program

// Your First Program

class HelloWorld {
    public static void main(String[] args) {
        System.out.println("Hello, World!"); 
    }
}

जावा का इतिहास – History of Java in Hindi

Java language पर वर्ष 1991 में James Gosling और उनकी टीम ने Sun Microsystems की लैब में काम करना शुरू किया। इस टीम को ग्रीन टीम कहा जाता था। इसे टेलीविजन और सेट-टाॅप बाॅक्स जैसी डिजिटल डिवाइसों के लिए एक लैग्वेंज के तौर पर डेवलप किया जा रहा था।

इसका नाम शुरू में Oak रखा गया, जो कि एक पेड़ है और James Gosling के घर में भी स्थित था। Oak technologies नाम की कंपनी ने ट्रेडमार्क ले रखा था, जिसकी वजह से इसका नाम जावा रखा गया। जावा नाम एक काॅफी के नाम पर आधारित है। वर्ष 2010 में जावा को Oracle कंपनी ने खरीद लिया।

features of java

जावा की विशेषताएँ – Features of Java in Hindi

जिन्हे Java Kya Hai की जानकारी है उन्हे Features of Java in Hindi की जानकारी भी जरूर होनी चाहिए। जावा की विशेषताएं इस प्रकार है-

  1. जावा को सीखना काफी सरल है, इसके Syntax पुरानी लैग्वेंज्स C व C++ से मिलते जुलते हैं।
  2. जावा में बने प्रोग्राम काफी सुरक्षित होते हैं। ये प्रोग्राम JRE (Java Runtime Environment) में चलते हैं, साथ ही इसमें Encryption का इस्तेमाल होता है।
  3. यह Write Once – Run Anywhere भाषा है। जावा में लिखे प्रोग्राम किसी भी कंप्यूटर व डिवाइस मे चलते हैं। इसे पोर्टेबल लैग्वेंज भी कहा जा सकता है।
  4. Java अपने High Performance के लिए जानी जाती है। यह Real World की Complex समस्याओं को हल करने में सक्षम है।
  5. जावा में Multi-threading का उपयोग किया जाता है, जिससे बड़े प्रोग्राम को छोटे प्रोग्राम में विभाजित किया जाता है, फिर इन छोटे प्रोग्राम्स को Execute किया जाता है।

जावा का उपयोग -Usage of Java

Java Kya Hai, Java Full Form in Hindi और History Java in Hindi समझने के बाद, अब Usage of Java को भी समझते हैं-

  • जावा का उपयोग डेस्कटाॅप ऐप्लीकेशन बनाने में किया जाता है। अधिकतर कंप्यूटर एप्लीकेशन जावा का प्रयोग कर ही बनाये जाते हैं। डेस्कटाॅप एप्लीकेशन बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की APIs जैसे Swing, JavaFX, AWT का प्रयोग होता है।
  • इसका इस्तेमाल वेब ऐप्लीकेशन को डेवलप करने में भी होता है, जिसके लिए जावा के Servlets, JSP, Structs का उपयोग होता है।
  • मोबाइल ऐप्लीकेशन के डेवलपमेंट में Java का उपयोग होता है। Java Micro Edition जावा का एक फ्रेमवर्क है, जिसका उपयोग कर मोबाइल ऐप बनाये जाते हैं। मोबाइल ऐप के लिए जावा बेस्ट प्रोग्रामिग लैग्वेंज है।
  • जावा की मदद से गेम डेवलपर्स 2D गेम बनाते हैं। Minecraft Game को जावा में ही लिखा गया है।
  • जावा को Big Data की प्रोसेसिंग में use किया जाता है।
  • इसके अलावा, जावा को Embedded Systems, Scientific Applications, Enterprise Application और अन्य Real World Problems में किया जाता है। दुनियाभर में 3 बिलियन से अधिक डिवाइसें जावा की मदद से चलती हैं।

FAQs- Java Kya Hai

जावा से आप क्या समझते हैं?

जावा एक हाई-लेवल, object oriented प्रोग्रामिंग लैग्वेंज है। जिससे छोटे-बड़े हर तरह के साॅफ्टवेयर व ऐप्लीकेशन बनाए जाते हैं। जावा में बने प्रोग्राम तेज, सुरक्षित और अत्यन्त कुशल होते हैं।

जावा का पूरा नाम क्या है?

जावा का पूरा नाम कुछ भी नही है। जावा स्वयं एक पूरा नाम है, फिर भी कुछ लोगो नें जावा को Just Another Virtual Accelerator कहना शुरू किया।

जावा भाषा का उपयोग क्या है?

जावा भाषा का उपयोग साॅफ्टवेयर, वेब ऐप्लीकेशन, मोबाइल ऐप्लीकेशन, गेम्स, एंटरप्राइज ऐप्लीकेश, साइंटिफिक ऐप्लीकेशन, बिग डाटा प्रोसेसिंग आदि में किया जाता है। जावा प्रोग्राम्स 3 बिलियन से अधिक डिवाइसों पर चलते हैं।

जावा के आविष्कारक कौन है?

जावा के आविष्कारक जेम्स गोसलिंग (James Gosling) हैं। इन्होने वर्ष 1991 में जावा पर Sun Microsystems की एक लैब में कार्य करना शुरू किया और वर्ष 1995 में जावा का पहला वर्जन पब्लिकली लांच हुआ।

जावा में JDK से आप क्या समझते हैं?

JDK जावा का एक पैकेज हैं जिसमें JRE (Java Runtime Environment) और JVM (Java Virtual Machine) होते हैं। इसका उपयोग जावा आधारित साॅफ्टवेयर ऐप्लीकेशन और ऐपलेट बनाने के लिए आवश्यक टूल और लाइब्रेरी का संग्रह प्रदान करने के लिए होता है।

निष्कर्ष – Java Kya Hoti Hai

आशा करता हूँ Java Kya Hai का यह आर्टिकल आपको काफी पंसद आया होगा। इस जानकारीपूर्ण लेख में हमने What is Java in Hindi के साथ ही साथ Java full form in hindi, history of java in hindi, father of java, features of java in hindi आदि की जानकारी आपके साथ साझा की है। इस ज्ञानवर्धक लेख को अपने दोस्तो, घर-परिवार के सदस्यो के साथ अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *