Happy Valentines Day Quotes, Messages, Status, Wishes in Hindi 2023
Happy Valentines Day Quotes in Hindi: ऐसा माना जाता है कि प्यार करना आसान है पर उसका इजहार कर पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन यह इतना भी मुश्किल नही है, प्यार का त्यौहार वैलेन्टाइन आ चुका है, एक हफ्ते से अधिक चलने वाले इस त्यौहार में आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार कर सकते हैं। प्यार किसी दोस्त से हो, बीवी, माँ, बाप या भाई से हो, उसे इजहार करना जरूरी होता है अन्यथा आपके प्यार की कोई कद्र नही होगी और वह व्यर्थ माना जाएगा।
पार्टनर या दोस्त के लिए Romantic Quotes या इमेज्स भेजी जा सकती है। वर्तमान समय में तो सबकुछ ऑनलाइन ही हो गया है तो इस Valentine Day आप एक प्यारा सा Happy Valentines Day Quotes अपने सबसे प्यारे और नजदीकी व्यक्ति के साथ जरूर शेयर करें। इस लेख में हमने 50 से अधिक Happy Valentines Day Quotes Hindi दिये है जिन्हे आप किसी स्पेशल व्यक्ति को भेजने के साथ ही साथ WhatsApp Status, DP, या सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं।
Table of Contents
Happy Valentines Day Quotes Hindi
उनकी चाल ही काफी थी,
इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से,
वो पांव में पायल पहनने लगे!!!
Happy Valentines Day

कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है!!!
Happy Valentines Day

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
Happy Valentines Day

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
Happy Valentines Day

प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश आया
Happy Valentines Day

Happy Valentines Day Quotes
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना।।
Happy Valentines Day

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentines Day

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Happy Valentines Day

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
Happy Valentines Day

तू सचमुच जुड़ी है गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ
Happy Valentines Day

Valentine Day Status 2023
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!
Happy Valentine’s Day

तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।
Happy Valentines Day

मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है!!
Happy Valentine’s Day

मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
Happy Valentine’s Day

दिल धड़कता हैं तेरे लियें…
साँसे चल रही हैं तेरे लियें…
क्या तुम मेरे साथ…
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…
Happy Valentine’s Day

Romantic Quotes in Hindi
सुना है रात को देर तक जागते हो तुम
नींद के मारे हो या मोहब्बत के हारे हो!!!
Happy Valentine’s Day

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं!!!
Happy Valentine’s Day

प्यार करना हर किसी के,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिये!!!
Happy Valentines Day

लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे!!!
Happy Valentines Day

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
Happy Valentines Day

Valentine Day Status
जब आप किसी से प्यार करते हैं तो
आपकी बची हुई सभी चाहते
बाहर आना शुरू हो जाती हैं।
Happy Valentines Day

अगर हर प्रेमी के साथ
हर दिन
ऐसा व्यवहार किया जाए
जितना कि वो मायने रखता है
तो वैलेंटाइन डे इतना स्पेशल नहीं होता।
Happy Valentines Day

जब पहली बार मेने तुम्हे देखा
तो दिल ने कहा, सुन
“यही है वो तेरे दिल की राजकुमारी”।
Happy Valentines Day

ख़्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहां मैं जाऊं, जहां मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम
Happy Valentines Day

प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी के राज़ नहीं होता
क्यों इंतज़ार करते हैं सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नहीं होता?
Happy Valentines Day

Valentine Day Status Shayari
मोहब्बत का कोई रंग नही
फिर भी वो रंगीन है, प्यार का
कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।
Happy Valentine’s Day

प्रेम के दो ही रूप होते हैं
किसी को अपना बना लेना, या किसी का हो जाना ।
Happy Valentine’s Day

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता।
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।
Happy Valentine’s Day

प्यार सच है पर दिखाई नहीं देता,
लेकिन जब प्यार दिखाई देता है
तो और कुछ याद नहीं रहता ।
Happy Valentine’s Day

जीने के लिए जान ज़रूरी है
हमारे लिए तो आप ज़रूरी है
मेरे चेहरे पे चाहे ग़म हो
आपके चेहरे पे मुस्कान ज़रूरी है.
Happy Valentine’s Day

Best Valentine’s Day Shayari
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की!
Happy Valentine’s Day

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentine’s Day

तेरी नज़र का जादू है या मेरी उम्र का जोश
जब भी देखता हूँ तुझे, उड़ जाते हे मेरे होश
Happy Valentine’s Day

प्यार की भी अलग ही प्रथा है,
पल भर में हो जाता है उम्र भर के लिए |
Happy Valentine’s Day

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..
Happy Valentine’s Day

Valentine Day Quotes in Hindi
वो पूछते हैं
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताएं?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
Happy Valentine’s Day

मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।
Happy Valentine’s Day

“काश उनको कभी फुरसत में ये
ख्याल आ जाये कि कोई
याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर….”
Happy Valentine’s Day

मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से…
चुराया है मैंने…. किस्मत की लकिरों से…
I Love You
Happy Valentine’s Day 2023

मोहब्बत इतनी खामोशी से करो,
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे।।
Happy Valentine’s Day

मेरे ख्याबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में फिर से चाहत की एक किरण,
वैलेंटाइन डे की ग्रींटिग कार्ड मेरे नाम मिल गया।
Happy Valentine’s Day

सीने से लगा लगा के, तुमको ये कहना हैं…
मैं बस तुम्हारा हूँ, और अब तेरा होके रहना है।।
Happy Valentine’s Day

साथ रहते रहते यूँ ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रींटिग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता, वक्त कहां ले जाएगा।।
Happy Valentine’s Day

ये तेरी मोहब्बत थी, कि दीवनगी की इंतेहा,
तेरे करीब से गुजर गया, तेरे ही ख्यालों में।
Happy Valentines Day

कहतें हैं कि मोहब्बत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..
मुझे हर बार होती है।।
Happy Valentines Day

हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्करा देना।।
Happy Valentines Day

तू मिले या ना मिले, ये मेरे
मुकद्दर की बात हैं,
सुकून बहुत मिलता हैं तुझे
अपना सोचकर..
Happy Valentines Day

रात को रात का तोहफा नहीं देते,
दिल को जज्बात का तोहफा नहीं देते,
हम तो तुम्हें चाँद भी दे देते,
मगर चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।।
Happy Valentines Day

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू।।
Happy Valentines Day

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता..!!
Happy Valentines Day

ये भी पढ़े – Good morning shayari