Mirzapur Web Series
|

Mirzapur Web Series, मिर्जापुर के बादशाह कालीन भैया पर आधारित एक दिलचस्प कहानी

Mirzapur Web Series: मिर्जापुर के बादशाह कालीन भैया आधारित एक दिलचस्प कहानी है जिनके मर्जी के बिना वहाँ परिंदा भी पर नहीं मार सकता, बस कमाल की बात यह है की है कि उनका सबसे बड़ा जानी दुश्मन कोई और नहीं बल्कि उनकी खुद की औलाद मुन्ना त्रिपाठी है जो बचपन से एक ख्वाब देख रहे हैं कि कालीन भैया का पत्ता साफ करके मिर्जापुर के बादशाह की कुर्सी पर अपना कब्जा करके पूरे शहर पर राज करना चाहते हैं।

Mirzapur Web Series

Mirzapur Web Series: पंडित ब्रदर्स

फिल्म में मार-धाड़ की सारी जिम्मेदारी पंडित ब्रदर्स ने खुद अपने कंधों पर उठा रखी हैं, बड़े भाई गुड्डू पंडित जो दिमाग से थोड़े पैदल हैं लेकिन हिम्मत के मामले में शेर भी इन के सामने भीगी बिल्ली बन जाती है, दिमाग फिरने की देर है बस फिर क्या मेहमान की खातिरदारी से लेकर, बीच बाज़ार में इंसानो का शिकार इसका फैसला गुड्डू भैया दिमाग से नहीं बल्कि बंदूक से फैसला करते हैं, और ठीक उल्टे हैं इनके छोटे भाई बबलू पंडित जो दिमाग से लोमड़ी से भी ज़यादा शातीर हैं और हर चीज को बड़ी बारीकी से नापतोल कर उसका नफा-नुकसान का अंदाजा कम्प्यूटर से भी तेज़ करते हैं।

Mirzapur Web Series

Mirzapur Web Series की कहानी में ट्विस्ट

कहानी में ट्विस्ट तब शुरु होता है जब मुन्ना भैया के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा, पंडित ब्रदर्स उनके घमंड को चकनाचूर करने के लिये शहर में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत बनाने लगते हैं। काली मैया का खौफ कम तो नहीं होता है लेकिन थोड़ा सा बँट जरूर जाता है। इस खेल में सामने वाले दुश्मन को माँत कैसे दे जब खुद अपना खून गद्दारी करके आस्तीन का सांप बनकर फन ताने डंसने के लिये मौके की तलाश कर रहा है। पिछले दो सालों से हम सब मिर्जापुर के दीवाने बनकर प्राइम वाले चाचा के साथ अतरंगी शोर पर ठुमके लगाए जा रहे हैं लेकिन कभी सोचा मिर्जापुर लोगों के दिल तक पहुंचा कैसे? आखिर वह कौन सी बात है? जो मिर्जापुर को बाकीयों से अलग बनाती है।

Mirzapur Web Series

Mirzapur Web Series के कैरेक्टर्स की भूमिकाएँ

यह कहानी कहीं ना कहीं हम सब की जिंदगी से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट जुड़ी हैं, स्कूल में टीचर से पंगा, ऑफिस में बाॅस से झड़प और घर पर माँ-बाप के खिलाफ जाकर उनकी मर्जी के बिना शादी करना। इन सारी चीज़ो का कनेक्शन सीधे जाकर मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़ता है, और रही बची खुची कसर बॉलीवुड फिल्मों की तरह पूरा फोकस सिर्फ हीरो हीरोइन न देकर बल्कि साइड कैरेक्टर्स को भी एक दमदार तरीके से किरदार कुछ इस तरीके से फिट किया गया है कि सारी कहानी हमारी ज़िन्दगी से डायरेक्ट या इनडायरेक्ट जुड़ जाये।

Mirzapur Web Series

Mirzapur Web Series की खासियतें

मिर्जापुर की क्वीन जो अपनी जवानी के नशे में चूर हैं, एक वफादार गुलाम जो अपने राजा के लिये कुछ भी कर गुजरने के लिये हमेशा तैयार रहता है, कहने के लिए तो यह सब साइड कैरेक्टर्स है लेकिन असल में यही Mirzapur Web Series की जान हैं। वजह इसकी ये है कि लोगों को हीरो की तरह बनना कहीं न कहीं नामुकीन लगता है, लेकिन ये पावरफूल साइड कैरेक्टर्स उनको अपने से रिलेट करने का एहसास दिलाता है और सायद सही वजह है कि मिर्जापुर लोगों के दिलों में छा गयै है।

Mirzapur Web Series

Mirzapur Web Series भी बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह नही है, शुरुआत से लेकर एंड तक सारे कैरेक्टर्स एक दूसरे से एक दम गालियों की भाषा में बातचीत करते हैं उसकी वजह से पूरे 9 एपिसोड का सफर यूथ के लिये काफी आसान बना दिया है। ये सब बनावटी नहीं बल्कि रियेल्टी के काफी नजदीक है और दिल दहलाने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक हमारे कानों से होता हुआ सीधा हमारे दिल पर असर करता है।



नोट: ध्यान दें कि Mirzapur Web Series का कंटेंट बोल्ड और एडल्ट है, इसलिए छोटे बच्चों को स्क्रीन से दूर रखने की सलाह दी जाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *