motherboard kya hai

Motherboard Kya Hai ? | What is Motherboard in Hindi

कंप्यूटर का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं। एक कंप्यूटर कई उपकरणों से मिलकर बना होता है जिनमें से सबसे आवश्यक उपकरण है- मदरबोर्ड। कंप्यूटर में मदरबोर्ड एक ऐसा भाग या उपकरण है जिससे सभी आवश्यक अन्य उपकरण जुड़े रहते हैं जैसे रैम, CPU, हार्डडिस्क, BIOS, CMOS, आदि। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये Motherboard Kya Hai और यह काम कैसे करता है। साथ ही इससे जुड़ी अन्य सभी जानकारियों को भी डिटेल में देखेंगे।

Motherboard Kya Hai – मदरबोर्ड क्या होता है?

मदरबोर्ड PCB (Printed Circuit Board) होता है जो कंप्यूटर का अति-महत्वपूर्ण भाग होता है, इसे कंप्यूटर की बैकबोन भी कहा जाता है, क्योंकि इससे कंप्यूटर के अन्य सभी आवश्यक उपकरण जुडे होते है, आपस में कंम्युनिकेशन करते हैं, जिससे कंप्यूटर सभी टास्क भली-भाँति कर पाता है। मदरबोर्ड सभी अन्य उपकरणों अर्थात् Components को आवश्यक Power सप्लाई करता है।

Motherboard को कंप्यूटर का हब (HUB) भी कहा जाता है, क्योंकि कंप्यूटर के सभी हिस्से इससे जुडे होते हैं, इसके लिए इसमें एक डेडिकेटेड पोर्ट भी बना होता है। इससे जुड़ने वाले उपकरणों में CPU, मेमोरी, हार्ड ड्राइव, वीडियो कार्ड, साउंड कार्ड, माउस, कीबोर्ड आदि होते हैं।

मदरबोर्ड तांबे और फाइबर ग्लास से बने होता है, यह एक शीट के जैसा होता है, और CPU के अंदर स्थित होता है। जरूरत के अनुसार, यह अलग-अलग साइज और आकार का आता है जिससे यह हर प्रकार के यूजर के लिए फिट बैठ सके। Computer kitne prakar ke hote hain और हर यूजर के पास अलग कंप्यूटर हो सकता है। कंप्यूटर का आधार कहे जाने वाला मदरबोर्ड सभी हार्डवेयर को प्रोसेसर से जोड़ता है।

Motherboard के अन्य नाम

मदरबोर्ड को ही Planar, Mainboard, Planner board, MOBO, MB, Logical Board, System Board, Printed Wired Board (PWB) आदि कहा जाता है।

मदरबोर्ड क्या करता है- Functions of Motherboard in Hindi

Functions of Motherboard

अब जब आप जान चुके हैं What is Motherboard in Hindi तो अब मदरबोर्ड के कार्यों को भी जान लेते हैं। इन कार्यों को ही Functions of Motherboard in Hindi कहा जाता है। ये इस प्रकार है-

  1. यह कंप्यूटर के सभी Components को आपस में जोड़ता है, इसलिए इसे Hub या Components Hub भी बोला जाता है। यह कंप्यूटर की Backbone है।
  2. यह सभी सहायक उपकरणों अर्थात् कंपोनेन्ट्स के बीच कम्युनिकेशन (Communication) करवाता है।
  3. यह सभी सहायक उपकरणों को आवश्यक Power Supply देता है, फिर चाहे वह बाहरी पेरीफेरल डिवाइसेस जैसे कीबोर्ड, माउस, सीडी ड्राइव आदि हो चाहे, अंदरूनी उपकरण जैसे रैम, मेमोरी, BIOS आदि हों।
  4. यह computer की BIOS सेंटिग्सं की सूचना को Save कर रखता है। अर्थात्, यह कंप्यूटर को चालू करने तथा उसे मैनेज करने का कार्य भी करता है।
  5. ज्यादा इस्तेमाल के बाद, कंप्यूटर गर्म न हो, मदरबोर्ड यह भी सुनिश्चित करता है।

मदरबोर्ड के प्रकार- Types of Motherboard

Types of Motherboard

अब तक, आप यह समझ चुके है कि Motherboard Kya Hai, अब, हम आपके साथ डिस्कस करने जा रहे हैं कि यह कितने प्रकार का होता है। जैसा हमने पहले भी बताया, कि मदरबोर्ड यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग Capacity और Efficiency के होते हैं। ये मुख्यतः दो प्रकार के होते है-

  1. इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड (Integrated Motherboard)
  2. नाॅन-इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड (Non-Integrated Motherboard)

Integrated Motherboard

जिन मदरबोर्ड्स में हमें पेरिफिरल डिवाइसेस (कीबोर्ड, माउस, ग्राफिक्स कार्ड आदि) के लिए अलग से कार्ड नही लगवाना होता है अर्थात् ये सभी पहले से ही मदरबोर्ड में चिप के रूप में इंटीग्रेटेड होते हैं, ऐसे मदरबोर्ड को इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड कहा जाता है।

Non-Integrated Motherboard

इन मदरबोर्ड्स में पेरिफिरल डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए अलग से कार्ड डलवाना होता है, जैसे- पहले आईसी कार्ड, ग्राफिक्स कार्ड, नेटवर्क कार्ड, साउंड कार्ड, वाई-फाई आईसी आदि। हम आवश्यकता अनुसार किसी कार्ड को अपने मदरबोर्ड पर लगवाते हैं, ये मदरबोर्ड नाॅन-इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड होते हैं।

मदरबोर्ड बनाने वाली प्रमुख कंपनियाँ – Motherboard Manufacturers List

  • Intel (इंटेल)
  • Asus (आसुस)
  • Gigabyte (गीगाबाइट)
  • AMD (एएमडी)
  • Acer (ऐसर)
  • MSI (एमएसआई)
  • ESC (ईएससी)
  • ABIT (एबिट)
  • AOpen (एओपन)
  • Biostar (बायोस्टार)

मदरबोर्ड के भाग – Parts of Motherboard in Hindi

Parts of Motherboard in Hindi

Motherboard Kya Hai जान लेना एक ओवरव्यू है, इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए आपको Parts of Motherboard in Hindi को अच्छे से समझना होगा। मदरबोर्ड कई भागों से मिलकर बना होता है जिसमें से प्रमुख भाग निम्नलिखित है-

Serial Port (सीरियल पोर्ट)

सीरियल पोर्ट माडेम, माउस, कीबोर्ड व अन्य सीरियल डिवाइसेस को कंप्यूटर से कनेक्ट करने का कार्य करता है। ये पोर्ट दो माडल के होते हैं – एक तो 9 पिन और दूसरा 25 पिन।

Parallel Port (पैरलल् पोर्ट)

इस पोर्ट का इस्तेमाल प्रिंटर तथा स्कैनर को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है। इसीलिए, इन्हे प्रिंटर पोर्ट भी कहा जाता है। यह पोर्ट 25 पिन का होता है।

PS/2 Port (पीएस/2 पोर्ट)

ये गोल आकार के पोर्ट्स होते हैं जिनका इस्तेमाल अबके समय में न के बराबर ही होते हैं। पहले कई डिवाइसों के कनेक्टर गोल होते थे, जिन्हे कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए इस पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता था।

Power Connector (पाॅवर कनेक्टर)

पाॅवर कनेक्टर का कार्य मदरबोर्ड को बिजली सप्लाई करना होता है। इसमें 20 से 24 पिन होते हैं। बिजली SMPS से होकर मदरबोर्ड में पहुँचती है।

VGA Port (वीजीए पोर्ट)

इस पोर्ट की मदद से माॅनिटर को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है।

Heat Sink (हीट सिंक)

हीट सिंक का कार्य सीपीयू या यूँ कह लें कि कंप्यूटर को ठंडा रखना होता है। यह एक कूलिंग डिवाइस है जो मदरबोर्ड में माउटेंड होती है।

Sockets (साकेट्स)

स्पीकर्स और माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए साकेट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये साकेट्स गोल और छोटे होतें है जिनमें 3.5mm के इयरफोन भी कनेक्ट हो जाते हैं।

Back Pane Connector (बैक पेन कनेक्टर)

यह कनेक्टर सीपीयू में पीछे की तरफ लगा होता है। पेरिफिरल डिवाइसेस तभी काम करती है जब ये बैक पेन कनेक्टर से जुड़ी होती है।

RJ-45 Port (आरजे-45 पोर्ट)

इसके माध्यम से लैन केबल व अन्य इस तरह के नेटवर्किंग फंक्शन को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है।

CPU Socket (सीपीयू साकेट)

सीपीयू का कनेक्शन मदरबोर्ड से बनाने के लिए सीपीयू साकेट का इस्तेमाल किया जाता है।

USB Header (यूएसबी हेडर)

इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की यूएसबी को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

NorthBridge (नार्थब्रिज)

चिपसेट के अंदर मौजूद नार्थब्रिज एक प्रकार का सर्किट होता है जिसका कार्य सीपीयू और मैमोरी के बीच कनेक्शन प्रदान करना होता है।

SouthBridge (साउथब्रिज)

यह एक इंटीग्रेटेड सर्किट है जिसे सिंगल यूनिट भी कहा जाता है। यह हार्ड ड्राइव, इनपुट/आउटपुट, और इंटीग्रेटेड हार्डवेयर के लिए महत्वपूर्ण है।

Jumper (जंपर)

मदरबोर्ड में जंपर का इस्तेमाल विद्यूत सर्किट को चालू तथा बंद करने के लिए किया जाता है। यह पाॅवर सप्लाई का एक महत्वपूर्ण भाग है।

Integrated Circuit (इंटीग्रेटेड सर्किट)

यह मदरबोर्ड में स्थित एक छोटी सी चिप है जिसे कई बार माइक्रोचिप तथा बेयरचिप के नाम से भी जाना जाता है। यह मदरबोर्ड में एम्पीफायर या मैमोरी की तरह कार्य करती है।

PCI Slot (पीसीआई स्लाॅट)

पीसीआई स्लाॅट का इस्तेमाल माडेम, साउंड कार्ड, वीडियो कार्ड, और नेटवर्क हार्डवेयर आदि को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है।

Memory Slot (मैमोरी स्लाॅट)

मदरबोर्ड में दो से लेकर चार तक मैमोरी स्लाॅट उपलब्ध होते हैं। इनका कार्य कंप्यूटर में रैम (RAM) डालने के लिए किया जाता है।

Conclusion- Motherboard Kya Hai

आशा करता हूँ आपको हमारा Motherboard Kya Hai का यह डिटेल्ड आर्टिकल पसंद आया होगा। इसमें हमनें Functions of Motherboard in Hindi, Parts of Motherboard in Hindi, Types of Motherboard in Hindi (मदरबोर्ड के प्रकार) आदि के बारे में आपको बताया।

इस जानकारीपूर्ण लेख को घर-परिवार या दोस्तों में उन लोगों के साथ शेयर करें जिन्हे नहीं पता कि What is Motherboard in Hindi या मदरबोर्ड क्या है? अपने सवाल व सुझाव कमेंट करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *