SSD Full Form in computer

SSD Full Form इसके प्रकार | SSD Vs HDD | SSD Kya Hota Hai

SSD Full Form: डाटा को नये युग का गोल्ड कहा जाता है। कंप्यूटर, टैबलेट, मोबाइल आदि में डाटा अत्यधिक इस्तेमाल होता है। इस डाटा को कई बार सर्वर पर तथा अधिकर लोकल सिस्टम पर ही स्टोर किया जाता है। इस डाटा को स्टोर करने के लिए स्टोरेज डिवाइस की आवश्यकता होती है। SSD एक स्टोरेज डिवाइस है जो Computers मेें उपयोग की जाती है, जो कि HDD की तरह ही होती है। आज हम इस आर्टिकल में SSD Kya Hoti Hai, SSD Vs HDD में अतंर, SSD Full Form आदि को विस्तृत रूप से समझेंगे।

समय के साथ सभी चीजे आधुनिक हो रही है और इसमें सबसे ज्यादा आधुनिकता कंप्यूटर और IT इंडस्ट्री में आयी है। SSD को Use करने का सबसे बड़ा उद्देश्य इसकी तेज गति है, जिससे यूजर की परफार्मेंस और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। प्रोफेशनल्स और नार्मल यूजर्स भी SSD को ही Prefer करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि लैपटाॅप में SSD क्या होता है, यह कितने प्रकार का है और यह HDD से कैसे अलग है।

SSD Full Form in Computer – SSD की फुल फाॅर्म

SSD Full Form in Computer Solid State Drive है। हिन्दी में SSD Full Form साॅलिड स्टेट ड्राइव है।

SSD Kya Hota Hai – What is SSD in Laptop?

SSD एक Storage Device है जिसका उपयोग लैपटाॅप व कंप्यूटर्स में किया जाता है। यह सिस्टम के डाटा को स्टोर करती है, जो काम HDD (हार्ड डिस्क) भी करती है। SSD हार्ड डिस्क का ही अपग्रेडड वर्जन है जो कि हार्ड डिस्क की तुलना में कई गुना तेज है। SSD में Chips का प्रयोग किया गया है, वहीं दूसरी और HDD में Disks का प्रयोग किया जाता है।

SSD युक्त कंप्यूटर Efficient और Fast होते हैं, साथ ही ये कम पाॅवर Consume करते हैं। SSD को Flash Drive की कैटेगिरी में गिना जाता है अर्थात् जिस तरह पेन ड्राइव और मैमोरी कार्ड डाटा स्टोर करते हैं, उसी तरह SSD भी कार्य करती है।

यह डाटा को पढ़ने और लिखने में सक्षम बनाता है और स्टोर किये गये डाटा को बिना बिजली के स्थायी स्थिति में सुरक्षित करता है।

विकिपीडिया के अनुसार- एक सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD) एक सॉलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस है, जो डेटा को दृढ़ (persistant) स्टोर करने के लिए इंटीग्रेटेड सर्किट असेंबलियों का उपयोग करता है।

SSD का चित्र – SSD Figure

SSD Kya Hota Hai

SSD के विभिन्न पार्ट्स – Components of SSD

SSD Full Form in Computer समझने के बाद, अब हम SSD के विभिन्न कंपोनेन्ट्स को समझते हैं-

Flash Memory Chips

इंफार्मेशन को एक Solid State Flash Drive में स्टोर किया जाता है, जिसमें स्टोरेज के लिए एक ड्राइव होती है। SSD में फ़्लैश मेमोरी के इंटरलिंक्ड चिप्स होते हैं जो सिलिकॉन से बने होते हैं। चिप्स को एक ग्रिड में स्टैक करके SSDs विकसित किए जाते हैं।

Flash Controller

यह एक इन-बिल्ट माइक्रोप्रोसेसर है जो इंफार्मेशन को रिट्रीव करने, Error Correction और Encryption जैसे कार्यों को करता है। यह I/O (इनपुट/आउटपुट) और R/W (रीड/राइट) कार्यों के लिए SSD और होस्ट मशीन के बीच नियंत्रण बनाकर रखता है।

SSD के प्रकार – Types of SSD

SATA SSD

इसे सबसे पुराना SSD माना जाता है। इसका डेस्कटाॅप और लैपटाॅप में किया जाता है। यह सिस्टम के मदरबोर्ड के साथ SATA (Serial Advanced Technology Attachment) केबल के साथ जुड़ा होता है। इसकी स्पीड लगभग 570 MB प्रति सेकेण्ड होती है। यह अन्य Advanced SSDs की तुलना में सस्ता भी होता है। वर्तमान समय के PCs में SATA SSD Drive का काफी प्रयोग होता है।

M.2 SSD

M.2 SSD वजन में हल्का, आयताकार और छोटा होता है। इस M.2 SSD में चिप्स के साथ एक छोटा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है, जो कुछ हद तक RAM के आकार की तरह दिखाई देता है। M.2 SSD Disk एक PCI-E Express Port की तरह ही होता है। यह SATA SSD का ही एक अपग्रेडड वर्जन है।

M.2 NVMe SSD

M.2 NVMe SSD सबसे एडवांस SSD है जो SATA SSD की तुलना में 5 गुना तेज है। NVMe की स्पीड 2600 Mbps तक होती है और यह आपके सिस्टम में बड़े से बड़े साफ्टवेयर को चलाने में सक्षम है।

Difference Between SSD and HDD – SSD Vs HDD

Difference Between SSD and HDD - SSD Vs HDD

SSD Full Form साॅलिड स्टेट ड्राइव है और यह हार्ड स्टेट ड्राइव (HDD) से कई मामलों में अलग है। आइये देखते हैं SSD Vs HDD के बीच मुख्य अंतर-

पैराॅमीटरSSD HDD
स्पीडSSD में कोई मूविंग पार्ट न होने की वजह से यह HDD से काफी तेज है।HDD में मूविंग पार्ट (डिस्क) होती है जिससे इसकी स्पीड कम रहती है।
कीमतSSD काफी मँहगी होती है।HDD कम कीमत में अधिक स्टोरेज प्रदान करती है।
स्टोरेज क्षमताSSD महँगी और फास्ट है इसलिए लोग कम स्टोरेज की SSD लेना पंसद करते हैं।हार्ड डिस्क में कम कीमत में काफी अधिक स्टोरेज मिलता है, इसलिए इसकी स्टोरेज ज्यादा रखी जाती है।
Booting Timeसाॅलिड स्टेट ड्राइव वाले सिस्टम बहुत तेजी से खुलते हैं। ये सामन्यतः 10 से 15 सेकेण्ड लेते हैं।हार्ड डिस्क वाले सिस्टम को खुलने और बंद होने में अधिक समय लगता है। यह समय 35 से 40 सेकण्ड होता है।
बैटरी खपतSSD 2 से 3 वाट बैटरी खाता है जो कि बहुत कम है।HDD 6 से 7 वाट बैटरी की खपत करता है। जिससे सिस्टम की बैटरी जल्दी खत्म होती है।
आवाज (शोर)SSD में ना के बराबरHDD में अधिक आवाज
Heatमूविंग पार्ट ना होने से कम हीट पैदा करता है।मूविंग पार्ट होने से यह ज्यादा हीट पैदा करता है।
परफार्मेंसSSD तेज हैं इसलिए इसकी परफार्मेंस भी तेज है। फाइले आदि तेजी से खुलती हैं।HDD की परफार्मेंस SSD की तुलना में स्लो है।

FAQs- SSD Full Form in Computer

SSD का क्या काम होता है?

SSD एक स्टोरेज डिवाइस है जो डाटा को लम्बे समय तक स्टोर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

लैपटॉप में एसएसडी क्यों लगाते हैं?

SSD Drive में कोई मूविंग पार्ट नही होते हैं। इसकी स्पीड काफी तेज होती है। यह डाटा स्टोरेज का कार्य करने के साथ-साथ लैपटाॅप की Performance को काफी बढ़ा देते हैं। इसलिए लैपटाॅप में एसएसडी लगाते हैं।

एसएसडी या एचडीडी कौन सा बेहतर है?

एसएसडी और एचडीडी का कार्य एक ही जैसा है, SSD तेज और विश्वसनीय है। यह लैपटाॅप की परफार्मेंस को काफी बढ़ा देता है। इन दोनो में SDD काफी बेहतर है।

लैपटॉप के लिए कितना एसएसडी पर्याप्त है?

यह आपके उपयोग पर निर्भर करता है कि आप कंप्यूटर में क्या-क्या चलाते हैं। औसत उपयोग के लिए 250GB की SSD Drive पर्याप्त है। मनोरंजन और बिजनेस के कार्यों के लिए 500GB तथा गेमिंग, फोटोग्राफी आदि के लिए 1GB की एसएसडी ड्राॅइव पर्याप्त है।

Is SSD a memory or RAM?

SSD में एक विशेष प्रकार की मैमोरी सर्किट होती है जिसे Non-Volatile RAM (नाॅन-वोलाटाइल रैम) कहा जाता है। इसमें जो डाटा स्टोर होता है, वह कंप्यूटर बन्द होने के बाद भी वैसा का वैसा ही बना रहता है।

Conclusion- SSD Kya Hota Hai

आशा करता हूँ आपको SSD Kya Hota Hai का यह ज्ञानवर्धक लेख काफी पंसद आया होगा। इसमें हमने आपको SSD Full Form in Computer, types of SSD के बारे में बताया। इसके साथ ही हमने difference between ssd and hdd को भी अच्छे से समझा। SSD Drive लेने से पहले SSD Vs HDD के बारे में जान लेना काफी फायदेमंद होगा। इस लेख को अपने दोस्तो, घर-परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *