ethernet kya hai

Ethernet Kya Hai और कैसे काम करता है? ईथरनेट के प्रकार, फायदे व नुकसान

Ethernet Kya Hai: बिल्डिंग, ऑफिस, कालेज आदि में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर अलग-अलग नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। ये नेटवर्क आमतौर पर LAN नेटवर्क होते हैं। LAN में कंप्यूटर अथवा डिवाइसों को कनेक्ट तथा उनके बीच Communication कराने के लिए Ethernet टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल होता है। ईथरनेट विश्वसनीय और काफी पाॅपुलर LAN टेक्नोलाॅजी है, जिससे डिवाइसों के बीच Communication काफी तेजी और आसानी से होता है। इस लेख में हम Ethernet Kya Hai के बारे में विस्तार से समझेंगे।

IT प्रोफेशनल व स्टूडेंट्स को ईथरनेट के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए। तो, Ethernet Kya Hai, यह कितने प्रकार का होता है, और यह कैसे काम करता है, साथ ही इसके उपयोग, फायदे व अन्य महत्वपूर्ण बातों को आज हम इस इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

Ethernet Kya Hai – Ethernet Meaning in Hindi

ईथरनेट एक टेक्नोलाॅजी है जिसका उपयोग LAN (Local Area Network) अथवा WAN (Wide Area Network) नेटवर्क में किया जाता है। Ethernet मुख्यतः दो या दो से अधिक कंप्यूटर्स अथवा टर्मिनल्स के एक प्रोटोकाॅल (Protocol) बीच डाटा कम्युनिकेशन कराने के लिए इस्तेमाल होता है। ये प्रोटोकाॅल कुछ Rules and Regulations का सेट होता है।

Ethernet को IEEE Standards 802.3 के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है। ईथरनेट डाटा को ऐसे प्रारूपित (Format) तथा ट्रांसमिट करता है, ताकि उसे उस LAN या WAN नेटवर्क पर अन्य कंप्यूटर इंफार्मेंशन को पहचान सके, प्राप्त कर सकें तथा प्राॅसेस कर सकें। ईथरनेट एक Physical Cable होता है जिसमें डाटा आसानी से चलता है।

वे सभी डिवाइसेस जो केबल से कनेक्ट होकर नेटवर्क को Use करती है, वे ईथरनेट का उपयोग करती है। बिजनेसमेैन से लेकर गेमर्स तक ईथरनेट को Prefer करते हैं, क्योंकि ये अति विश्वसनीय और सुरक्षित होते हैं। अगर ethernet meaning in hindi की बात की जाये तो यह एक केबल है जिससे इंटरनेट चलता है, दो या अधिक कंप्यूटर आपस में कनेक्ट हो जाते हैं।

ईथरनेट Bus Topology पर आधारित है।

ईथरनेट OSI Model के किस लेयर पर काम करता है?

ईथरनेट Open Systems Interconnection (OSI) Model की दो लेयर्स पर कार्य करता है। एक Physical Layer और दूसरा Data Link Layer, जो कि OSI Model की क्रमशः पहली और दूसरी लेयर हैं। OSI Model में टोटल सात लेयर होती है।

ईथरनेट के प्रकार – Types of Ethernet

Ethernet Kya Hai को समझने के बाद, अब इसके विभिन्न प्रकारों को भी डिटेल में डिस्कस करते हैं। ईथरनेट के कई प्रकार हैं जो कि डिवाइसों को कनेक्ट करने तथा डाटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।

Fast Ethernet

इस प्रकार के ईथरनेट में Twisted Pair अथवा CAT5 केबल का प्रयोग होता है। हालाँकि, फास्ट ईथरनेट डिवाइसों के बीच डाटा आदान-प्रदान के लिए Optical Fibre और Twisted Pair दोनो का ही इस्तेमाल करते हैं। ये 100 Mbps की स्पीड से डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम हैं। Fast Ethernet तीन प्रकार के होते हैं-

  1. 100BASE-TX
  2. 100BASE-FX
  3. 100BASE-T4

Gigabit Ethernet

गीगाबिट ईथरनेट का इस्तेमाल ही आजकल सर्वाधिक किया जाता है। ये फास्ट ईथरनेट का अपग्रेडड वर्जन हैं। डाटा आदान-प्रदान के लिए इसमें भी Fiber Optics और Twisted Pair केबल का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा, इसमें आधुनिक Cables जैसे CAT5e का इस्तेमाल होता है जो डाटा ट्रांसफर की स्पीड 10 Gbps तक ले जा सकता है। सामान्यतः Gigabit Ethernet 1000 Mbps या 1 Gbps की स्पीड से डाटा ट्रांसफर करते हैं।

10-Gigabit Ethernet

10-गीगाबिट इथरनेट काफी एडवांस और हाई-स्पीड नेटवर्क है जो कि नेटवर्क में 10 Gbps की स्पीड से डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम है। इसमें विशेष प्रकार की Twisted Pair Cables और फाइबर आप्टिक्स जैसे CAT6a तथा CAT7 का इस्तेमाल होता है। फाइबर आप्टिक्स की मदद से, ये लंबी दूरी (10,000 मीटर) तक को कवर कर सकते हैं।

Switch Ethernet

इस प्रकार के ईथरनेट में Switches या Hubs होते हैं जो नेटवर्क की परफार्मेंस को बढ़ाने के लिए उपयोग में लाये जाते हैं। सभी नोड या वर्कस्टेशन के लिए एक डेडीकेटेड कनेक्शन होता है, जिससे डाटा ट्रांसफर की स्पीड और कुशलता बढ़ जाती है। अगर डाटा ट्रांसफर स्पीड की बात की जाए तो Switch Ethernet में यह 10 Mbps से 10 Gbps तक हो सकती है।

ईथरनेट कैसे काम करता है? – What is Ethernet in Computer Network & How it Works?

ईथरनेट केबल OSI Model के निचली दो लेयर – फिजिकल लेयर और डाटा लिंक लेयर – पर काम करता है। ट्रांसमिशन के दौरान यह पैकेट्स और फ्रेम दोनों पर कार्य करता है। Frame, डाटा के Payload के साथ-साथ मैक एड्रेस, VLAN टैग, क्वालिटी ऑफ सर्विस (QoS) इंफार्मेशन और Error Correction Information को ट्रांसमिट करता है।

प्रत्येक फ्रेम को एक पैकेट में रखा जाता है जिसमें कनेक्शन establish करने और फ्रेम कहां से शुरू होता है, यह चिह्नित करने के लिए जानकारी के कई बाइट्स (bytes) होते हैं। Packets में सेन्डर और रिसीवर वेब एड्रेस की जानकारी भी होती है। Packets को एप्लीकेशन लेयर से तब तक ट्रांसमिट किया जाता है, जबतक यह सबसे निचली लेयर नही पहुँच जाता। इस तरह आपको what is ethernet in computer network प्रश्न का जवाब मिलता है।

What is ethernet in computer network

ईथरनेट के फायदे – Advantages of Ethernet

  • ईथरनेट वायरलेस कनेक्शन की तुलना में काफी तेज स्पीड प्रदान करते हैं। ये स्पीड 10 Gbps से लेकर 100 Gbps तक होती है।
  • ईथरनेट Energy-Efficient होता है, यह वाई-फाई से भी कम एनर्जी लेते हैं।
  • डाटा ट्रांसफर की क्ववालिटी अच्छी होती है क्योंकि ये Noise (शोर) को कम करते हैं।
  • इसके अलावा, इसका मूल्य मार्केट में कम है अर्थात सस्ता है।
  • डाटा ट्रांसफर का यह Reliable (विश्वसनीय) और काफी पाॅपुलर मैथेड है।
  • इसमें Switch और राउटर की आवश्यकता नही होती है।

ईथरनेट के नुकसान – Disadvantages of Ethernet

  • ईथरनेट का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसे केवल छोटी दूरी के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ईथरनेट की Mobility सीमित है, क्योंकि कंप्यूटर Physical Cable से कनेक्टेड होते हैं।
  • ईथरनेट नेटवर्क में Bandwidth सभी डिवाइसों में शेयर होती है, इसलिए डिवाइसों को बढ़ाने पर नेटवर्क की स्पीड Slow हो जाती है।
  • ईथरनेट से बने नेटवर्क को मेनटेन रखना और Troubleshoot करना कठिन है, इसके लिए स्पेशल Knowledge and Skills की जरूरत होती है।
  • यह real-time तथा Interactive Applications के लिए उतना अच्छा कार्य नही करता।

FAQs- What is Ethernet in Computer Network

ईथरनेट क्या है इन हिंदी?

ईथऱनेट दो या दो से अधिक कंप्यूटर के बीच एक प्रोटोकाॅल के तहत Communication कराने का कार्य करती है। यह एक केबल है।

ईथरनेट किसका उदाहरण है?

ईथरनेट Local Area Network (LAN) का उदाहरण है। इसका उपयोग कर ही लैन नेटवर्क बनता है व कार्य करता है। ईथरनेट को LAN टेक्नोलाॅजी के रूप में जाना जाता है।

इंटरनेट और ईथरनेट में क्या अंतर है?

इंटरनेट Wide Area Network है जिसमें पूरी दुनिया के कंप्यूटर कनेक्ट हो सकते हैं। जबकि, ईथरनेट Local Area Network (LAN) है, यह काफी छोटे क्षेत्र को कवर करता है।

ईथरनेट किस टोपोलॉजी पर आधारित होता है

ईथरनेट बस टोपोलाॅजी पर आधारित होता है।

rj45 और ईथरनेट क्या है?

rj45 एक कनेक्टर है। ईथरनेट के भीतर चार जोड़ी तार होती है, जिसके एक सिरे को कलर कोडिंग से rj45 कनेक्टर जोड़ा जाता है, और यह कनेक्टर कंप्यूटर के लैन पोर्ट पर लगता है। ईथरनेट एक केबल है।

Conclusion- Ethernet Kya Hai

आशा करता हूँ आपको Ethernet Kya Hai का यह जानकारी पूर्ण लेख पंसद आया होगा। इसमें हमने Types of Ethernet, Ethernet Meaning in Hindi, What is Ethernet in Computer Network, फायदे, नुकसान आदि पर डिटेल जानकारी साझा की। इस ज्ञानवर्धक लेख को अधिक से अधिक शेयर करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *