autocad kya hota hai

Autocad kya hota hai और कैसे सीखें पूरी जानकारी?

अगर आप डिजाईन इंडस्ट्री में है या इसके बारे मे पढ़ते है तो आपने ऑटोकैड नाम ज़रूर सुना होगा। आज इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि Autocad kya hota hai और इसे कैसे सीखते है, आदि।

AutoCAD, इंडस्ट्री का एक लीडिंग कमर्शियल CAD सॉफ्टवेर है। AutoCAD का इस्तेमाल इंजिनियरिंग, आर्किटेक्चर और कंस्ट्रक्शन कार्यों में होता है ताकि 2D और 3D डिजाईन बना सके और एडिट कर सके।

AutoCAD को बहुत सारे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे ये आपको कंस्ट्रक्शन की ड्राफ्ट डॉक्यूमेंटेशन बनाने में मदद करता है, डिजाईन आइडियाज को विस्तार से जानने में मदद करता है, फोटोरीयलिस्टिक रेंडरिंग से concepts की कल्पना करने में मदद करता है, और एक डिजाईन असल दुनिया में कैसे काम कर सकता है और कैसे परफॉर्म करेगा ये बताता है।

AutoCAD को सबसे पहले 1982 December में रिलीज़ किया गया था एक डेस्कटॉप ऐप के रूप में, फिर 2010 में इसे मोबाइल और वेब ऐप के लिए रिलीज़ किया गया, इसको AutoCAD 360 के नाम से पाॅपुलर किया गया।

AutoCAD Kya Hota Hai – What is AutoCAD in Hindi

अगर हम कम और साफ़ शब्दों में कहे तो AutoCAD एक CAD टाइप सॉफ्टवेर है जिसे 2D और 3D डिजाईन की drawing और modeling के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह से geometric मॉडल्स को बना सकते है और मॉडिफाई कर सकते है, कितनी भी capacity  तक डेवेलप कर सकते है, ताके हर तरफ का structure या objects को बनाया जा सके

AutoCAD इतने सारे अलग अलग फील्ड में काम कर सकता है, इसकी इसी एबिलिटी की वजह से इसका इस्तेमाल architecture और इंजीनियरिंग के अलावा नयी fields में यानि ग्राफ़िक और इंटीरियर डिजाईन में भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

AutoCAD में इतने सारे काम के tools है जो 2D डिजाईन और 3D modeling से जुड़े हर फील्ड में काम आते है। ये सॉफ्टवेर हमेशा याद रखा जायेगा कियोंकि ये पहले ऐसा CAD प्रोग्राम है जो PC में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है नाकि इंडस्ट्रियल कंप्यूटर के लिए. 

जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेर वक़्त के साथ जियादा काम करने के लिए capable होते गये वैसे ही AutoCAD, Autodesk बनाने वाली कंपनीस ने जियादा लोगों तक इन्हें पहुचाना शुरू करदिया. 

AutoCAD बहुत सारे डिजाईन इंडस्ट्रीज में आज भी dominate कर रहा है कियोंकि ये लगातार अपडेट होता आरहा है. इसका हर साल एक नया वर्जन रिलीज़ किया जाता है, और हर बार नए-नए फीचर ऐड किये जाते है। AutoCAD की कामयाबी का श्रेय इसकी diversity को मिलता है जो अलग अलग डिजाईन टास्क के लिए ये सॉफ्टवेर सपोर्ट करता है। तो इस तरह आपने समझा कि Autocad Kya hota hai.

AutoCAD का इतिहास । History of AutoCAD in Hindi

History of AutoCAD in Hindi

Autocad का इतिहास बड़ा ही रोचक है, Autocad kya hai जानने से पहले आपको इसके इतिहास को समझना चाहिए।

1977 में इस टेक्निकल शब्द AutoCAD का इस्तेमाल होना शुरू हुआ था, इसे 1979 में Interact CAD के नाम से रिलीज़ किया गया था. इसे Autodesk डाक्यूमेंट्स में MicroCAD के नाम से भी जाना जाता था. 

1982 में Autodesk का सबसे पहला वर्जन Comdex में demonstrate किया गया और दिसंबर में रिलीज़ भी किया गया. AutoCAD मार्च 1986 तक दुनियां का सबसे मशहूर और सर्वव्यापक (ubiquitous) CAD प्रोग्राम बन गया था। 

इसी समय इसे डेस्कटॉप ऐप के रूप में रिलीज़ किया गया था। इसको Autodesk नाम की कंपनी के दुआरा डेवेलोप किया गया है। इसी कंपनी के दुआरा मोबाइल ऐप के रूप में इसे 2010 में रिलीज़ किया गया था। पिछले सालों की बात करे तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए AutoCAD का 33rd वर्शन रिलीज़ किया गया था 2019 मे। 

AutoCAD के आने से पहले desiging हम अपने दिमाग में करते थे या पेपर पर handwriting के ज़रिये करते थे, लेकिन AutoCAD के आने के बाद इंडस्ट्री में Revolution आ गया, जिससे कोई भी किसी भी ऑब्जेक्ट की डिजाईन और मॉडलिंग कर सकता है और डिजाईन को लोगों के सामने प्रेजेंट कर सकता है।

ऑटोकैड के लिए कैसा कंप्यूटर चाहिए?

सिर्फ AutoCADके लिए नहीं Autodesk umbrella के अन्दर आने वाले सभी सॉफ्टवेर को run करने के लिए resource intensive डिवाइस चाहिए यानि एक पावरफुल कंप्यूटर की ज़रूरत होती है। अब Autocad Kya Hota Hai को प्रैक्टिकली समझने के लिए एक पावरफुल सिस्टम तो चाहिए होगा।

AutoCAD को 3D मॉडलिंग, सिविल और architecture टास्क जैसे कामों को हैंडल करना होता है इसलिए इसे पावरफुल कंप्यूटर की ज़रूरत पड़ती है. इस सॉफ्टवेर को smoothly run करने के लिए अच्छे कंप्यूटर सिस्टम की ज़रूरत होती है.

आम इंजिनियर और users के लिए कंप्यूटर में मिनिमम स्पेसिफिकेशन की ज़रूरत होती ही है लेकिन अगर मल्टी-टास्किंग करना है तो high-end PC का इस्तेमाल ही करना पड़ेगा. ऐसे कंप्यूटर सिस्टम को इस्तेमाल करके बिना रुके और lag-free तरीके से अपनी productivity और परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है. 

उधारण के लिए बेस्ट systems है:

  1. Lenovo ThinkPad P70
  2. MSI WT72 6QK
  3. MacBook Pro 15-inch with Touch Bar
  4. Razer Blade
  5. HP Spectre Pro 13 G1
  6. Lenovo ThinkPad P40 Yoga
  7. HP ZBook 17 G3
  8. HP ZBook Studio G3.

AutoCAD कोर्स कैसे सीखें । Learn AutoCAD Course

AutoCAD को सीखने के लिए आपको अपनी नजदीक के ऐसे इंस्टिट्यूट में जाना होगा जिसमे AutoCAD कोर्स सीख सकते है. आजके समय में कोई भी घर बैठे किसी भी चीज़ को ऑनलाइन सीख सकता है, आप भी AutoCAD से जुडी जानकारी को ऑनलाइन हासिल कर सकते है.

Autocad online course को ढूंड सकते है, यूटूब से जानकारी हासिल कर सकते है, कई सारे विडियो tutorials को देखकर सीख सकते है. गूगल पर बहुत सारे quality articles है जिनसे आप अच्चा ज्ञान हासिल कर सकते है.

Free autocad course या पेड autocad online course से सीखना शुरू कर सकते है, और आगे जाकर एडवांस कोर्स से सीख सकते है फिर इसके बाद आप किसी कंपनी में काम कर सकते है या खुदका बिज़नेस शुरू कर सकते है.

AutoCAD कोर्स करने के बाद किस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है?

अगर आप AutoCAD course को पूरा करते है तो आप दुसरे कंपनीस या क्लाइंट को सर्विसेज दे सकते है, AutoCAD कोर्स के बाद आपको इन क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है:

  • ऑटोकैड मकेनिकल
  • ऑटोकैड प्लांट3D
  • ऑटोकैड स्ट्रक्चरल डिटेलिंग
  • ऑटोकैड सिविल
  • ऑटोकैड architechture.

जब आप इससे जुडी नयी नयी चीजें सीखते है और अपने डिजाईन में सुधार लाते है और अच्चा अनुभव प्राप्त करते है तो आप कंपनी में जॉब या खुदका बिज़नेस शुरू कर सकते है.

क्या ऑटोकैड सीखने के लिए ग्रेजुएशन करना ज़रूरी है?

नहीं, अगर आप 12वीं के बाद ऑटोकैड कोर्स करते है और कंपनी में अप्लाई करते है तो आप नौकरी को प्राप्त कर सकते है कियोंकि कंपनीस आपके पढ़ाई के डॉक्यूमेंट से जियादा आपके skills को परखती है. 

ऑटोकैड कोर्स को अच्छे से सीखने के बाद आप एक ऑटोकैड डिज़ाइनर बन सकते है, इसके अलावा एक ड्राफ्टर, आर्किटेक्ट या इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते है। आटोकैड पर काम करने वाले इंजीनियर की कमाई नार्मल इंजीनियर की तुलना में ज्यादा होती है।

ऑटोकैड कोर्स करने के बाद किन कंपनियों में जॉब मिल सकती है?

अगर आप अच्छे से ऑटोकैड कोर्स सीखकर और Autocad kya hota hai के सारे कान्सेप्ट समझकर एक बढ़िया ऑटोकैड डिज़ाइनर बनते है तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है, टॉप कंपनीस जिसमे ऑटोकैड डिज़ाइनर को जॉब मिल सकती है वो कंपनीज् इस प्रकार है:

  1. टाटा मोटर्स
  2. रिलायंस इंडस्ट्री
  3. इंडियन रेलवे
  4. इसरो
  5. टेक महिंद्रा
  6. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
  7. टारगेट
  8. एमर्सन
  9. फोर्ड मोटर कंपनी
  10. valeo. 

ऑटोकैड के फायदें । Advantages of Autocad in Hindi

Advantages of AutoCAD in Hindi
  • AutoCAD से बनाये डॉक्यूमेंट को हर कंप्यूटर सपोर्ट करता है.
  • अपने डिजाईन को आसानी से शेयर कर सकते है.
  • क्लाउड स्टोरेज में स्टोर कर सकते है.
  • पुराने तरीकों से ये तरीका drawing के लिए बहुत आसान है.
  • AutoCAD में किसी भी डिजाईन को एडिट कर सकते है.
  • इसमें हर वो टूल है जो बेहतर डिजाईन बनाने के लिए ज़रूरी होता है.

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में AutoCAD kya hota hai से जुडी सारी ज़रूरी जानकारी बताई है. आज हमने जाना के Autocad kya hota hai, what is autocad in hindi, advantages of autocad और इसे कैसे सीखें, आदि.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *