Emoji Meaning in Hindi | Emoji Ka Matlab

हैलो दोस्तो, स्मार्टफोन और इण्टरनेट की पहुँच हर किसी तक व्यापक रूप से है, ऐसे में लोगो के बातचीत का तरीक भी बदला है। अब लोग फेस-टू-फेस बात करने के बजाय चैटिंग का प्रयोग करते है। चैटिंग में टेक्सट और इमोजी का इस्तेमाल काफी प्रचलित है तो चलिए जानते है Emoji ka Matlab , Emoji Meaning in Hindi क्या होता है।

Emoji का इस्तेमाल अपनी फीलिंग, Expression, हाव भाव आदि को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। यह एक छोटा आइकन या इमेज होती है जो आपकी भावनाओं को दर्शाती है। सिर्फ लिखने से आपकी फीलिंग्स या भावनाए व्यक्त नही हो सकती है, अतः इस कार्य में इमोजी काम आता है। इतना ही नहीं, आज लोग ईमोजी के माध्यम से सिर्फ़ भावनाएँ ही व्यक्त नहीं करते बल्कि पूरी की पूरी बात भी कह जाते हैं।

उदाहरण- अगर कोई आपसे मैसेज करके सवाल पूछता है कि आप कैसे है? तो इसके लिए आप एक लम्बा रिप्लाई करने के बजाय Happy फेस वाला इमोजी भेज सकते है।

Emoji एक Pictorial Message होता है, Emoji शब्द का विच्छेद करें तो दो शब्द मिलते है- E + Moji, जापानी भाषा में E का अर्थ होता है Picture और Moji का अर्थ होता है Character अतः इसका अर्थ Pictorial Message है।

सोशल मीडिया में सबसे पहले Twitter नें Emoji का प्रयोग किया था।

Emoji की शुरूआत कब और कहाँ से हुई?

emoji-ka-matlab
image source: pixabay

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के कारण इमोजी का इस्तेमाल पूरी दुनिया में हो रहा है, इसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter और अन्य लगभग सभी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर emoji का प्रयोग होता है, परन्तु सर्वप्रथम Emoji का प्रयोग और अविष्कार जापान के शिगाटेका कुरिता ने किया था, यह एक आर्टिस्ट थे और NTT DoCoMo iMad Mobile Internet Platform के लिए कार्य करते थे। 

वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष 17 July के World Emoji Day मनाया जाता है।

इमोजी कैसे भेजें | How to Send Emoji

इमोजी कैसे भेजें | How to Send emoji
image source: unsplash

Emoji भेजने के लिए आपको मैसेज बाक्स में कुछ Keyboard Shortcuts का प्रयोग कर सकते है। यदि आपको Keyboard Shortcuts की जानकारी नहीं है तो आप लाइब्रेरी में जायें, यहाँ सभी इमोजी दिये गये है जिनमें से किसी को भी आप चुन लें, यह मैसेज बाक्स में आ जायेगा। अब मैसेज सेन्ड कर दें।

अपना इमोजी स्वयं कैसे बनायें | How to Make Your Own Emoji

emoji-ka-matlab
image source: pixabay

अपना स्वंय का इमोजी बनाने के लिए कई तरह के ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अभी तक जो इमोजी आप यूज कर रहे है वह सब किसी और के द्वारा बनायी गयी है। स्वंय का इमोजी बनाने के लिए iOS पर Makemoji ऐप काफी अच्छा है और यह निशुल्क भी है। Android mobile के लिए आप Bitmoji, Emoji Maker, Facemoji, Kika Keyboard आदि ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ पर पहले से निर्मित हजारो इमोजी भी उपलब्ध रहते है।

Whatsapp Heart Emoji Meaning in Hindi

whatsapp heart emoji meaning in hindi
image source: pixabay

व्हाट्सएप पर कई तरह के emoji मौजूद है, इसमें कई सारी हर्ट शेप की इमोजी भी दिखाई देती है। प्रेमी युगल और नौजवानों के अत्यधिक काम आने वाली यह हर्ट शेप की इमोजी दिखने में तो लगभग एक ही होती है बस कलर अलग है परन्तु हर एक इमोजी का अपना अलग मतलब होता है। यदि आप इन Whatsapp Heart Emoji Meaning in Hindi का अर्थ नही जानते है तो हम आपको प्रत्येक हर्ट इमोजी का मतलब बता रहे है।

  • White Heart 🤍वो प्यार जो कभी खत्म नहीं किया जा सकता।
  • Red Heart ❤️यह हर्ट सच्चा प्यार दर्शाता है। इसे रोमांस के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
  • Black Heart 🖤यह दुख को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Yellow Heart 💛- यह फ्रेंडसिप और हैप्पीनेस को दर्शाता है।
  • Green Heart 💚- इसे जेलेस हर्ट भी कहते है तथा इसका इस्तेमाल हेल्दी लिविंग के लिए किया जाता है।
  • Purple Heart 💜- इसका इस्तेमाल प्यार में संवेदनशीलता दिखाने के लिए किया जाता है। इसे वेल्थ दर्थाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • Blue Heart Emoji meaning in hindi💙- यह भरोसे और शातिं के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Sparkle Heart 💖- यह स्वीट लव के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Beating Heart 💓- यह क्लासिक हर्ट की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
  • Growing Heat 💗- यह प्यार में फीलिग्सं का बढना दिखाता है।
  • Broken Heart 💔- यह विश्वास टूटना और धोखा मिलना दर्शाता है। 
  • Orange Heart 🧡इसका प्रयोग दोस्ती, सहयोग और ख्याल के लिए किया जाता है। यह आधे प्यार का प्रतीक हो सकता है, जहां आप सिर्फ दोस्ती रखना चाहते है परन्तु प्यार से।
  • तीर वाला दिल 💘- यह स्ट्रांग लव दिखाने के लिए होता है।
  • दो दिल 💕- इस इमोजी का मतलब है LOVE IS IN THE AIR
  • Couple with heart 💑 – यह कपल के बीच के प्यार को दर्शाता है।

Whatsapp All Emoji Meaning in Hindi

WhatsApp में चैटिंग के दौरान इमोजी द्वारा अपनी बातों में भावनाओं को जोड़कर इन्हे और रोचक बनाया जा सकता है। ये एक तरह से सांकेतिक भाषा जैसे है। व्हाट्सएप इमोजी को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है। whatsapp emoji meaning in hindi व्हाट्सएप पर इमोजी के इस्तेमाल से है। नीचे whatsapp all emoji meaning in hindi दिये गये है जिनसे आप व्हाट्सएप इमोज का मतलब जान पायेंग ताकि भविष्य में आप सही जगह पर सही इमोजी का उपयोग करें।

 Smileys & People Emoji Meaning In Hindi

😀मुस्काराता चेहरा😚बंद आखों से किस
😁मुस्कुराते हुए देखनामुस्कुराता चेहरा
🤣जोरदार हंसना🙂थोड़ा मुस्कुराता चेहरा
😅मुस्कराहट के साथ चेहरा चमकना🤗हगिंग फेस 
😆मुस्कुराते हुए चेहरा दिखाना🤩स्टार-स्ट्रक
😉विन्किंग फेस🤔थिंकिंग फेस
😊शर्मायीं हुई आँखों से मुस्कुराते हुए चेहरा🤨 चेहरा उभरी हुई भौं के साथ
😋खाना खाते हुए😐 तटस्थ चेहरा
😎चश्मा पहने हुए चेहरा😑 अभिव्यक्तिहीन चेहरा
😍मुस्कुराते हुए चेहरा दिल-आँखों से😶 चेहरा बिना मुँह के
😘फ्लायिंग किस😣परसेंटिंग फेस
🥰मुस्कुराता हुआ चेहरा 3 दिलों के साथ😥 उदास लेकिन राहत भरा चेहरा
😗Kissing चेहरा🤐 जिपर-मुंह चेहरा
😯हशेड फेस😴स्लीपिंग फेस
😌राहत भरा चेहरा😜जीभ के साथ स्क्विंटिंग चेहरा
🤤अपमानित करने वाला चेहरा😒अप्रयुक्त चेहरा
😓पसीना के साथ दुखी चेहरा😕भ्रमित चेहरा
🙃अपसाइड-डाउन फेस😲चकित चेहरा
फ्राईंग फेस😖कन्फ्यूज्ड फेस
😞निराश चेहरा😟चिंतित चेहरा
😤चेहरा नाक से भाप के साथ😢रोना चेहरा
😭जोर से रोने का चेहरा😦खुले मुंह से खिलना
😧नाराज चेहरा🤯सर पर धमाका
😬गपसीना के साथ चिंता का सामना😱चेहरा डर में चीखना
🥵गर्म चेहरा🥶ठंडा चेहरा
😳फ्लश्ड फेस🤪ज़ानी चेहरा
😵चक्कर चेहरा😡पुटिंग फेस
😠गुस्सा चेहरा🤢नामांकित चेहरा
🤬फेस विथ सिंबल्स ऑन माउथ🤧छींकने का चेहरा
🤕हेड-बैंडेज के साथ चेहरा😇हेलो फेसिंग हेलो फेस विद हेलो
🤠चरवाहा टोपी चेहरा🥴वुझी चेहरा
🥳पार्टी फेसिंग🥺सुखदायक चेहरा
🤫Shushing Face🧐फेस विद मोनोकल
🤭चेहरा मुँह से हाथ ऊपर करना🤓बेवकूफ चेहरा

अन्य ईमोजी

उपरोक्त ईमोजी के अलावा और भी कई अन्य ईमोजी है, जिन्हें लोग आम बातचीत के बीच में उपयोग करते हैं। ये ईमोजी तथा इन emoji meaning in hindi इस प्रकार है –

  • उठा हुआ हाथ ✋ – इसका उपयोग रुकने के लिए या सवाल पूछने के लिए हाथ उठाने वाले इस ईमोजी का उपयोग करते हैं।
  • जीत के लिए ✌️- इस ईमोजी का उपयोग का जीत को दर्शाने के लिए किया जाता है।
  • ताली बजाते हुए हाथ 👏- इसका उपयोग ताली बजाने या फिर किसी की सफलता पर तारीफ़ ज़ाहिर करने के लिए किया जाता है।
  • ठीक है या ऑल द बेस्ट या उठा हुआ अंगूठा 👍- इस ईमोजी का उपयोग किसी अच्छी चीज़ के हामी भरने के लिए या ऑल द बेस्ट कहने के लिए किया जाता है।
  • गिरा हुआ अंगूठा 👎- इस ईमोजी का उपयोग कोई चीज़ ख़राब बताने के लिए तथा अपनी असहमति ज़ाहिर करने के लिए किया जाता है।
  • हाथ जोड़े हुए 🙏- इस ईमोजी का उपयोग नमस्ते या विनती करने के लिए किया जाता है।
  • ओके 👌- इस ईमोजी का उपयोग किसी अच्छी चीज़ की तारीफ़ करके या फिर किसी बात की सहमति के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़े – Whatsapp Kaise Download Karte Hai

हम आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल emoji ka matlab | emoji meaning in hindi काफी पंसद आया होगा साथ ही आपको whatsapp all emoji meaning in hindi के बारे में काफी जानकारी मिली होगी। Emoji का सही उपयोग करना चाहिए ताकि आप कहीं पर हंसी का पात्र न बनें, अपने मित्रों के साथ यह आर्टिकल जरूर शेयर करें।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *