Free Fire Kaise Download Karte Hain- मोबाइल तथा लैपटाप में
free fire kaise download karte hain: आजकल के समय में सभी को गेम खेलना पंसद है। इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में अगर कुछ समय फ्री मिलता है, तो गेम खेलकर माइंड को रिफ्रेश करना एक अच्छा तरीका है। दोस्तो, आजकल PubG और Free Fire जैसे गेम्स का काफी चलन है, ये गेम मोबाइल में आसानी से चल जाते है और इन्हे खेलने में काफी मजा भी आता है।इन गेम्स को डाउनलोड करने के कई विभिन्न तरीके उपलब्ध हैं। अगर आप भी अपने Mobile या Computer में Free Fire गेम खेलना चाहते है तो हम इस लेख के माध्यम से आपको आसान भाषा में बताने जा रहे हैं कि free fire क्या है और free fire kaise download karte hain।
Free Fire का GamePlay और Interface काफी आकर्षक है जिसकी वजह से लाखों लोगों के द्वारा इसे पंसद किया जा रहा है, खासकर नौजवान अपना काफी समय इस गेम को खेलकर बिता रहें है। इस गेम को आसानी से स्मार्टफ़ोन तथा लैपटॉप में डाउनलोड किया जा सकता है। वैसे इस गेम का Concept एक और गेम PUBG से मिलता जुलता है, पर इसके नये- नये फीचर्स तथा पबजी गेम का बैन होने की वजह से यह काफी पापुलर हो चुका है।
Table of Contents
Free Fire गेम क्या है?
Garena Free Fire, जिस मुख्य रूप से Free Fire के नाम से जाना जाता है, एक बैटल रायल गेम है। इस गेम को 111 dots studio द्वारा बनाया गया था तथा इसको Android तथा iPhone में पब्लिश करने का काम Garena ने किया। वर्ष 2019 में यह सर्वाधिक डाउनलोड किया जाने वाला गेम था। इसका एक एडवांस वर्जन 28 सितम्बर 2021 को लांच किया गया था। यह गेम मोबाइल तथा इन्टरनेट दोनो के लिए उपलब्ध है।
Free Fire गेम के 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर हो चुके हैं। सर्वप्रथम, 20 नवम्बर 2017 को इसका बीटा वर्जन रिलीज किया गया था, इसके बाद 4 दिसम्बर 2017 को आधिकारिक तौर पर गेम प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया था।
Free Fire Game Play
एक बैटल रायल मैच में 50 प्लेयर खेलते है, जो कि पैराशूट की मदद से एक द्वीप पर उतरते है। यहाँ पर पहले से कई सारी जगहो पर बन्दूके, गोला- बारूद आदि पड़ा रहता है जिस एकत्र करके प्लेयर दूसरे प्लेयरों को मारते है। कई तरह के औजार, मेडिसिन, वाहन आदि से खेले जाने वाले इस गेम मे जो व्यक्ति आखिरी तक जीवित रहता है, वह उस मैच को जीतता है। यह गेम लगभग 20 से 25 मिनट तक चलता है।
Free Fire Kaise Download Karte Hain
फ्री फायर गेम को कैसे डाउनलोड करते हैं यह step by step प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है। इन स्टेप्स को फालो करके आप आसानी से फ्री फायर गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले, अगर आप Android फोन चलाते है, तो Google Play Store को खोलें।
- और, यदि आप iPhone चलाते है, तो iStore (App store) को खोलें।
- अब ऊपर दिेये गये सर्च बार में, Free Fire टाइप करके लिखें अथवा माइक का बटन दबाकर Free Fire बोलें।
- अब आपके सामने इससे सम्बन्धित कई सारे गेम खुल कर आ जायेंगे।
- सबसे पहला गेम चुने, यह देख ले कि गेम के कितने डाउनलोड्स है इससे यह पता चल जाता है कि हम सही गेम खोले है या गलत जगह आ गये।
- अब गेम के नीचे दिये गये Download/ Install बटन पर क्लिक करके गेम डाउनलोड कर लें।
- गेम का साइज ज्यादा है इसलिए कुछ वक्त लग सकता है वैसे अगर आपकी इन्टरनेट स्पीड अच्छी है तो आप गेम को बहुत जल्द डाउनलोड कर लेंगें।
- अब गेम को ओपन करें तथा लाग इन करके आप गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।
Free Fire को PC और Laptop में Download कैसे करे
दोस्तो, लैपटाप में गेम खेलना ज्यादा आसान और अच्छा लगता है जिसका कारण है एक तो बड़ी स्क्रीन और गेम कंट्रोल के लिए रिमोट। इसमें गेम खेलने के लिए आपको स्क्रीन टच करने की जरूरत नही होती बल्कि आप गेम को कीबोर्ड अथवा एक रिमोट से चलाते है।
अगर आप Free Fire गेम को PC अथवा Laptop में खेलना चाहते है तो सबसे पहले आपको गेम की Requirement जान लेना चाहिए। Free Fire ko PC me install kaise kare जानने से पहले अपने सिस्टम में निम्नलिखित चीजे चेक कर लें।
- आपके PC/ Laptop की RAM 2 GB से ज्यादा होनी चाहिए।
- इसका प्रोसेसर Intel का Core i5 कम से कम होना चाहिए।
- इसमें एक 2 GB या उससे अधिक का ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए।
तो चलिए देखते है PC/ Laptop me free fire kaise download karte hain-
- अपने PC/ Laptop में BlueStack साफ्टवेयर को डाउनलोड तथा इन्सटाल कर लें।
- अब, जब आप BlueStack ओपेन करेंगे, तो सामने एक play store का icon दिखेगा, उसे क्लिक करके खोलें।
- Google Play Store में साइन इन कर लें।
- इसके बाद सर्च बार में Free Fire लिखे तथा सर्च कर लें।
- फ्री फायर गेम आ जायेगा, इसके सामने के Download बटन को क्लिक करके गेम डाउनलोड कर लें।
- गेम install होने के बाद, इसे ओपेन करें तथा अपनी Free Fire ID डालकर Login कर लें।
- अब, आप गेम खेल सकते हैं।
इसके अलावा गेमर फ्री फ़ायर का लेटेस्ट गेम, फ्री फ़ायर मैक्स भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस नये गेम में नये मैप्स, अधिक विविधताएँ इत्यादि देखने को मिलेंगी।
Free Fire Game Kis Desh ka hai
फ्री फायर गेम को बनाने और पब्लिश करने वाली कंपनी Garena है जिसका मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है और इसके मालिक का नाम Forrest Li है।
Jio के मोबाइल में Free Fire कैसे खेलें?
जियों के फोन में free fire खेलने के कई तरीके लोगों के द्वारा बताये जाते है परन्तु सच यह है कि free fire केवल Android और iphone जैसी डिवाइस पर ही चलता है जबकि जियो फोन kaios पर आधारित है। इसलिए जियो फोन पर इस गेम को नहीं खेला जा सकता है। यह भी संभव है कि भविष्य में इसके लिए कुछ कदम उठायें जाये जिससें जियों फोन में free fire खेलना संभव हो सके।
दोस्तो, हम उम्मीद करते है कि आपको Free Fire गेम डाउनलोड करने में काफी मदद मिली होगी। यदि आपके घर, परिवार, मित्र आदि में से किसी को नही पता है कि Free Fire Game Kaise Download Karte Hain, free fire kya hai आदि, तो उनके साथ यह आर्टिकल जरूर शेयर करें। आप अपनी निजी राय कमेंट करके बताये तथा इस आर्टिकल को Social Media प्लैटफार्म पर भी शेयर करें।
Free Fire Kaise Download Karte Hain: FAQs
फ्री फायर को जल्दी डाउनलोड कैसे करें?
फ्री फायर को जल्दी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, यहाँ से डाउनलोड सुरक्षित भी होता है। जल्दी डाउनलोड के लिए आप अपना फास्ट इंटरनेट प्लेस पर जाएं।
क्या मैं फ्री में फ्री फायर खेल सकता हूँ?
फ्री फायर गेम खेलना बिल्कुल फ्री है हालाँकि, आपको ऐप से किसी परचेज पर पैसे खर्चने होते हैं।
हाउ तो डाउनलोड फ्री फायर इन पीसी विदाउट इम्यूलेटर
पीसी में बिना इम्यूलेटर के फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए आपको अपने क्रोम ब्राउजर में एआरसी वेल्डर एक्सटेंशन को इंस्टाल करना होगा। यह एक्सटेंनशन इम्यूलेटर की तरह ही काम करता है।
प्ले स्टोर के बिना मैं अपनी फ्री फायर कैसे अपडेट करूं?
प्ले स्टोर पर बिना जाए भी आप अपना फ्री फायर अपडेट कर सकते हैं, निम्न स्टेप्स को फालों करें-
सेटिंग > सुरक्षा और गोपनीयता > अज्ञात स्रोतों से ऐप्स इंस्टॉल करें पर नेविगेट करके अज्ञात स्रोतों की स्थापना की अनुमति दें
फ्री फायर 1 दिन में कितना कमा लेता है?
विभिन्न सर्वे रिपोर्ट्स की मानें तो फ्री फायर एक दिन में 150 मिलियन रूपये कमाता है यानि लगभग 15 करोड़ रूपये प्रतिदिन।