फेसबुक अकांउट ऐसे करें हमेशा के लिए डिलीट | Facebook Account Delete Kaise Kare

Facebook Account Delete Kaise Kare: फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते है, पर जब उन्हे एहसास होता है कि वह अपना बहुत कीमती समय इन फिजूल की चीजों में खर्च कर रहें है, तो वह उसे छोड़ने की कोशिश करते हैं। फेसबुक की लत इतनी भयंकर है कि इसे आसानी से छोड़ पाना बहुत मुश्किल है। इसका एक ही तरीका उचित है- फेसबुक अकांउट डिलीट करना। 

अगर आप भी फेसबुक से छुटकारा पाना चाहते है और फेसबुक अकांउट को स्थायी तौर पर डिलीट करने का तरीका खोज रहें है। तो आज हम आपको इस लेख में फेसबुक अकांउट को डिलीट करने के तरीके विस्तृत रूप से बताने जा रहे है जिससे कि आप इस अस्थायी तथा स्थायी रूप से अपना फेसबुक अकांउट बन्द कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बातें

  • जब आप फेसबुक डिलीट प्रासेस पूरा कर लेते हैं तो यह रिक्वेस्ट फेसबुक के पास जाती है और फेसबुक आपका अकांउट तुरन्त नहीं डिलीट करता। इसमें 30 दिन का समय लगता है।
  • इस दौरान अगर आपने एक बार भी फेसबुक लाग इन कर लिया तो आपका अकांउट डिलीट होने की प्रक्रिया रद्द हो जायेगी।
  • सिस्टम में बैकअप स्टोरेज में आपकी जानकारी की प्रतियाँ 90 दिनों तक उपलब्ध रहती है जिन्हे आप देख नहीं सकते।
  • फेसबुक मैसेजेस आपके अकांउट में स्टोर नहीं होते है अतः आपके दोस्तो को भेजे गये मैसेज डिलीट नहीं होगें।
  • लाग रिकार्डस् तथा अन्य कुछ टेक्निकल जानकारी फेसबुक के डेटा बेस में हमेशा रहेंगी जिन्हे कोई आम आदमी नहीं देख सकता है।

फेसबुक से दो तरीके से अकांउट को बन्द किया जा सकता है।

  1. अस्थायी रूप से (Deactivation of Account)

जब आप अपना अकांउट अस्थायी रूप से बन्द करते है तो आपकी Profile, photos, comments, likes छिपा दिये जाते है, और आप जब फिर से अपना अकांउट चालू करते है तो सभी जानकारियाँ पहले की तरह ही आ जाती हैं।

  1. स्थायी रूप से (Permanently Deletion)

जब आप अपना अकांउट हमेशा के लिए बन्द करते है तो आपकी सारी जानकारी डिलीट हो जाती है उसे वापस नहीं लिया जा सकता। इस विकल्प को चुनने के बाद आप पुनः इस अकांउट को कभी भी नहीं चला पायेंगे।

फेसबुक अकांउट डिलीट करने के चरण | facebook account delete kaise kare- step by step information

  • सबसे पहले फेसबुक पर अपना ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डालकर लाग इन करें।
  • अपने मुख्य Profile पर सबसे दाहिनी ओर दिख रहे उल्टे त्रिभुज (Downward Triangle) के आकार के बटन पर क्लिक करें।
  • कई सारे विकल्प खुल जायेंगे, इनमे से Settings and Privacy पर क्लिक करें।
Facebook Account Delete Kaise Kare
  • इसे क्लिक करने पर, अन्य कई विकल्प खुलेंगे, यहाँ से Settings पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। इसमें बायीं ओर आपके अकांउट से सम्बन्धित सारी settings दी गयी हैं।
  • अब आपकों Your Facebook Information पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करने के बाद दाहिनी ओर कई सारी सेंटिंग्स खुल कर आयेंगी।
  • इन सेंटिंग्स में सबसे नीचे, Deactivation and Deletion का विकल्प आ रहा होगा। View पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने दो विकल्प आयेंगे, पहला विकल्प आपके अकांउट को Deactivate करने के लिए है तथा दूसरा विकल्प आपके अकांउट को हमेशा के लिए बन्द करने के लिए है।
  • एक विकल्प चुनें तथा Continue to Account Deactivation अथवा continue to Account Deletion पर क्लिक करके अकांउट बन्द कर ले।
  • अब, आपका अकांउट डिलीट हो चुका है।
  • इसके अलावा आप सीधे https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – Instagram Account Delete Kaise Kare

हम उम्मीद करते है कि फेसबुक अकांउट डिलीट करने मे इस लेख ने आपकी सहायता की होगी। किसी को अगर इस जानकारी की जरूरत है तो उसे यह आर्टिकल जरूर शेयर (Share) करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *