मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले ?

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale (आधार कार्ड कैसे निकाले) ?

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale -आज की तारीख में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट् है। सरकार की कई सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की आवयशकता पड़ती है। आज आधार कार्ड हर समय आपके पास होना चाहिए।  लेकिन कई बार लोग अपना आधार कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं। फिर जब रास्ते में कहीं इसकी जरुरत पड़ती है तो ये आपके पास होता नहीं है और इस वजह से आपको कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है।आज इस पोस्ट में आप जानेंगे mobile number se aadhar card kaise nikale

यह जानना इसलिए भी आवश्यक है, जिससे जरूरत पड़ने पर आप आसानी से कहीं भी अपना आधार कार्ड अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर सकें। आप जानेंगे की कैसे घर बैठे ही आप आसानी से मोबाइल से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो आइये जानिए Mobile number se aadhar card kaise download kare:

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकलने के लिए क्या चाहिए ? Aadhar Card Kaise Nikale

आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकलने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है ।  इन चीज़ों के बिना आप शायद अपने मोबाइल से भी अपना आधार कार्ड नहीं निकल पाएं। 

  • (mobile number se aadhar card kaise nikale) मोबाइल से आधार कार्ड निकलने के लिए जरुरी है की आपका आधार कार्ड किसी मोबाइल नंबर से लिंक किया हुआ हो। 
  • आधार कार्ड निकलने के लिए आप केवल उसी नंबर का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके आधार कार्ड से linked है। 
  • आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए (क्योंकि उस पर OTP मैसेज आएगा )
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप computer.

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale?

अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे। 

  • Aadhar Card Kaise Nikale – मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड के नंबर पता करना होता है।   
  • उसके बाद आपको उसी आधार कार्ड नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है।  

मोबाइल नंबर से आधार नंबर कैसे पता करें ( Aadhar Card Kaise Nikale) ?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर अपना web browser ओपन कीजिये  और uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाइये। 
  •  वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Get  Aadhar ‘ heading के नीचे ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ का option मिलेगा। उस पर क्लिक करें। 
mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale
  • अगले पेज में अपना पूरा नाम लिखें जैसा की आपके आधार कार्ड पर है, साथ ही अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें।  फिर नीचे दिए गए Captcha code को दिए गए स्थान पर भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। 
setp 2
  • ‘Send OTP’ पर क्लिक करने के बाद थोड़ी ही देर में आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे एक OTP  कोड होगा। उस कोड को निर्धारित जगह पर भरें और उसके बाद ‘Verify OTP’ पर क्लिक कीजिये। 
  • जैसे ही आपने जो OTP कोड डाला है वो Verify हो जाता है , आपका आधार कार्ड नंबर आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा। 
  • अब अपने मोबाइल का SMS box चेक करें।  मैसेज बॉक्स में आपको आपका आधार नंबर भेजा हुआ होगा। 
  • आधार नंबर से आप आसानी से आपका आधार कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते है। 

Aadhaar number se Aadhar Card Download Karen

  • यूज़र अपने आधार कार्ड नंबर के माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप uidai.gov.in पर जाएँ।
mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने पर ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें| 
step 6
  • ‘Download Aadhaar’  लिंक पर क्लिक करते के बाद एक नया पेज खुल जायेगा।  यहाँ आपको ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा |
mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale
  • अगले पेज में आपको ‘Aadhaar Number ‘ को चुनना होगा जैसे की नीचे दी गयी इमेज में बताया गया है और अपना आधार नंबर डालें।  उसके बाद नीचे right side में दिए गए Captcha कोड को उसके निर्धारित स्थान पर डालें और ‘Send OTP’ पर click करें | 
mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale
  • एक OTP नंबर आपके आधार वाले मोबाइल नंबर पर आएगा।  उस नंबर को सही जगह पर भरे और Verify & Download बटन पर क्लिक करे |
  • आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।  जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Downloads मे देख सकते हैं। 
  • आधार कार्ड PDF फॉर्म में होगा और उसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।  आपके आधार कार्ड की  फाइल का पासवर्ड इस प्रकार होगा, आप के नाम के पहले चार अक्षर capital में और आप के जन्म का वर्ष  पासवर्ड भरें और अपना आधार कार्ड देखे। आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी निकल सकते हैं |

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale – मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के फायदे

  • अगर आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर लेते हैं, तो कोई दूसरा व्यक्त‍ि आपके नाम से जाली सिम नहीं ले पाएग। 
  • मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने से आपके लिए eKYC वेरीफ‍िकेशन आसान हो जायेगा। 
  • UIDAI के अनुसार अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करके आप अपने मोबाइल नंबर को ज्यादा सुरक्ष‍ित बना सकते है। 
  • मोबाइल नंबर को आधार के साथ लिंक करने से आप कई जगहों पर ऑनलाइन एप्ल‍िकेशन दे सकते हैं। 

इस लेख में हमने आधार कार्ड से संबंधित विभिन्न बातों के बारे में बात की है तो आप समझ गए होंगे कि Mobile number se aadhar card kaise nikale। हमें उम्मीद है ये जानकारी भविष्य में कभी अगर आपको मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत पड़ी, तो जरूर काम आएगी। 

Also Checkout – Aadhar Card Se Loan Kaise Le , Masked Aadhar Card

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *