Arshdeep Singh First Wicket in County Cricket

अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट मे अपना फ़र्स्ट विकेट लिया

Arshdeep Singh Debut: काउंटी क्रिकेट मे पदार्पण करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने काउंटी क्रिकेट मे अपना फ़र्स्ट विकेट लिया , काउंटी मे केंट की तरफ से खेलने वाले  अर्शदीप सिंह ने विरोधी टीम के बैट्समेन बेन फोक्स को एलबीडबल्यू कर दिया , बेन फोक्स उनकी गेंद को समझ नहीं पाये और इसके बाद अंपायर ने उन्हे आउट करार दिया और इस प्रकार अर्शदीप सिंह को काउंटी मे फ़र्स्ट विकेट मिला। अर्शदीप सिंह ने इस दौरान बहुत किफ़ायती गेंदबाजी की और बहुत कम रन खर्च किए ।

अर्शदीप सिंह ने अपने फ़र्स्ट काउंटी क्रिकेट  मैच में 14.2 ओवर की गेंदबाजी की और चार ओवर मेडन फेके और उन्होने दो बैट्समेन को अपना शिकार बनाया । इस मैच मे  अर्शदीप सिंह की टीम ने 301 रन बनाए और जिसके जवाब मे विपक्षी टीम 145 रन पर सिमट गयी। केंट के टीम ने मैच मे बड़त हासिल कर ली।

Arshdeep Singh in Ipl and International Cricket

Arshdeep Singh First Wicket in County Cricket

16 अप्रैल 2019 को,  इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपना आईपीएल पदार्पण किया था।आईपीएल 2022 अर्शदीप सिंह के लिए बहुत खास रहा था इसके बाद ही इन्हे टीम इंडिया से खेलना का मौका मिला इन्होने अब तक 26 टी 20 मैच मे 41 विकेट लिए हैं

और टीम इंडिया की तरफ से 3 वन डे खेले हैं जिसमे उन्हे 1 भी विकेट नहीं मिला हैं और अब वो टी 20 टीम फॉर्मट का इंपोर्टेंट हिस्सा बन चुके हैं और यह उनके लिए और उनके परिवार के लिए बहुत प्रसंसा की बात हैं । वही आईपीएल 2023 इतना अच्छा नहीं गया इसमे इन्होने पंजाब की तरफ से 14 मैच मे केवल 17 विकेट  उन्हे मिले। उन्होने 7 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 पदार्पण किया था

  और  इंग्लैंड की सरजमी पर किया था। और वन डे इंटरनेशनल पदार्पण 25 नवम्बर 2022 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की सरजमी पर किया था और अभी तक उन्हे टेस्ट क्रिकेट मे पदार्पण का मौका नहीं मिला हैं। Asia Cup के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच छोड़ने के कारण उन्हें काफी आलोचना का भी सहन करना पड़ा।

More News: UAE’s cricketer

लेकिन इन सब से उबरते हुए बाद मे अर्शदीप सिंह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के जरिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहचान भी बनाई। अर्शदीप सिंह को T20 वर्ल्ड कप  2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश और अन्य टीमों के साथ मुकाबलों में भारत को रोमांचक जीत दिलाई और उनके खेलने के तरीके को देखते हुए लगता  हैं की वो भविषय मे नए कीर्तिमान स्थापीत करेंगे।

Arshdeep Singh Biography

Arshdeep Singh First Wicket in County Cricket

अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999  को  गुना ,मध्य प्रदेश मे हुआ था । उनके पिता का नाम दर्शन सिंह और माँ का नाम बलजीत कौर हैं , अर्शदीप सिंह ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई गुरु नानक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से कंप्लीट की है। अर्शदीप सिंह ने 13 साल  की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वो चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज के ba के स्टूडेंट हैं और वो सिख धर्म से ताल्लुक रखते हैं और गेंदबाज के लिहाज से उनकी लंबाई भी अच्छी हैं और उनकी लंबाई 6 फीट 2 इंच हैं और उनकी कुल नेट वोर्थ लगभग 10 करोड़ हैं,वो शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं।

Arshdeep Singh in Domestic Cricket

अर्शदीप सिंह ने 19 September 2018 को उन्होने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट a क्रिकेट मे पदार्पण जिसमे उन्होने 9.3 ओवर मे 51 रन देकर 2 विकेट प्रपात किए।

अर्शदीप सिंह ने 25 December 2019 को उन्होने विदर्भ के विरुद्ध पदार्पण किया ,इस मैच मे उन्होने 26 ओवर 65 रन देकर 3 विकेटलिए थे ।वो शुरुवात से एक गेंदबाज के रूप मे खेलते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *