यूट्यूब से पैसे कमाना अब और भी हुआ आसान, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में किए गये कई बदलाव

Youtube Partner Program New Guidelines : यूट्यूब एक बहुप्रचिलित सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर वर्तमान समय में लगभग 5 करोड़ चैनल उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, वर्तमान समय में यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से लगभग 20 लाख से अधिक यूट्यूब क्रिएटर पैसे कमा रहे हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने की लोकप्रियता रोज़ाना बढ़ती जा रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने अपने Youtube Partner Program new guidelines(YPP guidelines) में कुछ नये बदलाव किए हैं। ये बदलाव ख़ासकर उन क्रिएटर के लिए लाभकारी होने वाले हैं जिन्होंने कुछ ही समय पहले अपना चैनल शुरू किया है। ये नयी गाइडलाइन क्रिएटर को फैन फंडिंग फ़ीचर्स के माध्यम से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करेंगी। आइये इस लेख के माध्यम से यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की नयी गाइडलाइन्स के बारें में जानते हैं।

Youtube Partner Program New Guidelines

नयी यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम गाइडलाइन के माध्यम से क्रिएटर को फैन फंडिंग फ़ीचर्स के माध्यम से पैसा कमाने का मौक़ा मिलेगा। इन फ़ीचर्स में channel membership, superchat, super stickers, super thanks, youtube shopping पर अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करना शामिल हैं। यूट्यूब की नयी गाइडलाइन्स

  • आपके चैनल के लगभग 500 सब्सक्राइबर हों।
  • बीते वर्ष में आपके वीडियो को 3000 घंटों (valid public watch hour) तक देखा गया हो। अथवा, बीते 90 दिनों में आपके Youtube Shorts के 30 लाख पब्लिक व्यू हों।
  • इसके अलावा बीते 90 दिनों तीन वैध पब्लिक कंटेंट अपलोड किए हों।

अगर उपरोक्त दी गई सभी गाइडलाइन का अनुसरण क्रिएटर ने किया है तो क्रिएटर को फैन फंडिंग फ़ीचर्स का प्रावधान प्राप्त होगा।

Fan Funding फीचर से पैसे कैसे कमाए?

फैन फंडिंग फ़ीचर के तहत निम्न तरीक़ों से पैसे कमाये जा सकते हैं –

  • Channel membership – इसके माध्यम से क्रिएटर के सब्सक्राइबर या व्यूवर्स व्यू मासिक सब्सक्रिप्शन फ़ीस देकर क्रिएटर के चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे व्यूवर्स को कई फ़ायदे भी प्राप्त होंगे।
  • Superchat, Super stickers – सुपर चैट के माध्यम से फैन्स क्रिएटर की लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने चैट को हाइलाट करा सकते हैं। सुपर स्टीकर की ख़रीद पर लाइव स्ट्रीम के दौरान स्टीकर को चैट में जोड़ सकते हैं ।
  • Super thanks – यह एक एनिमेटेड स्टीकर जिसे ख़रीदकर व्यूवर्स क्रिएटर की मदद कर सकते हैं
  • क्रिएटर youtube shopping पर अपने प्रोडक्ट या merch को प्रोमोट कर सकते हैं।

क्या नयी गाइडलाइन के द्वारा एड के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जैसे कि पहले क्रिएटर को अपना चैनल मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करना पड़ता था, जिसके कुछ नियम थे। क्रिएटर इस बात पर ध्यान दें कि इन नयी गाइडलाइन्स के माध्यम से आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को पहले तो जॉइन कर सकते हैं लेकिन एड्स के माध्यम से पैसे नहीं कमा सकते हैं। एड के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको पुरानी गाइडलाइन का ही अनुसरण करना पड़ेगा।

इसका अर्थ यह नहीं है कि क्रिएटर को पुनः Youtube Partner Program (YPP) करना पड़ेगा बल्कि जैसे ही क्रिएटर का चैनल पुरानी गाइडलाइन में आ जाएगा वह स्वतः ही एड के माध्यम से पैसे कमाने के लिए योग्य हो जाएगा। पुरानी गाइडलाइन में –

  • चैनल के लगभग 1000 सब्सक्राइबर हों।
  • बीते वर्ष में आपके वीडियो को 4000 घंटों (valid public watch hour) तक देखा गया हो। अथवा, बीते 90 दिनों में आपके Youtube Shorts के एक करोड़ पब्लिक व्यू हों।

यह भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट मे अपना फ़र्स्ट विकेट लिया

यूट्यूब से पैसे कमाने के नये तरीक़े तहत क्रिएटर को नयी गाइडलाइन का अनुसरण तो करना पड़ेगा ही साथ में यूट्यूब पर बतौर क्रिएटर अधिक से अधिक ऐक्टिव भी रहना पड़ेगा। वर्तमान समय में ये नयी गाइडलाइन और Fan Funding फीचर US, UK, Canada, Taiwan और South Korean के क्रिएटर्स के लिए जारी की गई हैं। आशा है कि Youtube Partner Program (YPP) की ये नयी गाइडलाइन्स और Fan Funding फीचर जल्द ही भारत में भी लाँच किए जाएँगे।