west indies vs uae

West Indies series to help UAE’s cricketer

इस गर्मी के मौसम मे सयुक्त अरब अमीरात की टीम के लिए खास मौका हैं जब west indies series खेल रही हैं,और यह दोनों टीम एक दूसरे को अच्छी टक्कर दे रही हैं जैसे की पिछले दो मैच जीतकर west indies की टीम इस ओडीआई सिरीज़ मे लीड ली हुई हैं

और पिछले मैच मे uae टीम को झटका लगा जब ओडियन स्मिथ की शानदार बाउंसर जो की रमीज के सिर पर लगी और घायल होने के बाद भी वो इस गर्मी के मौसम मे वो practice कर रहा हैं

और वो उम्मीद कर रहा हैं की आने वाले मैच मे वो west indies के लिए टक्कर देगा और यह  uae vs west indies की सिरीज़ , uae की cricket history मे एक नया अध्याय लिखेगी ।

West Indies series

 अब uae के तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मिलकर जेनिथ क्रिकेट अकादमी की शुरूवात की हैं जो वहा के young cricketer के लिए एक शानदार अवसर हैं ,इतनी अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ि वहा अपना अनुभव share करेंगे। रमीज ने बताते हैं की मैंने uae मे बहुत क्रिकेट खेला हैं

Cricketers ko Milegi Ek Naye Pehchan

West Indies series

और फिर सोचा की अपनी ट्रेनिंग मे और लोगो से क्या अलग रखा जाये और माइंड मे यह था की हमारे यहा के cricketer को कैसे दुनिया के best cricketer जैसा कैसे बनाए जाये और पहले एक अकादमी मे ट्रेनिंग दे रहा था और वहा young cricketer कह रहे थे की हम केवल बैटिंग नहीं करना चाहते क्यूकी ट्रेनिंग मे कुछ लोगो से केवल बैटिंग और कुछ लोगो से केवल गेंदबाजी करवाई  जा रही थी

 हम इसी को देखते हुये कुछ बदलाव करने की सोची और जेनिथ क्रिकेट अकादमी की शुरूवात की और हमारी अकादमी मे यह ट्रेनिंग प्रोग्राम हमारे स्पेशल 40 खिलाड़ियो पर छाया हुआ हैं और जिन्हे आने वाले समय मे हम अंतरराष्ट्रीय uae  खिलाड़ियो के रूप मे देख रहे हैं और फारूक ने  बताया की हमअभी हमारे पास 14 से 19 साल के  युवा खिलाड़ी हैं जिन्हे ट्रेनिंग दी जा रही हैं

और वो uae की तरफ से अभी अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेट खेलेंगे और भविष्य मे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलेंगे।  रमीज, नासिर और मैंने काफी क्रिकेट एक साथ खेला हैं और नासिर सबसे मेहनती कोच हैं। हमारी अकादमी विदेश की जैसे इंडियन प्रीमियर लीग की दिल्ली कैपिटल्स, ,पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर और  इंग्लिश काउंटी साइड ससेक्स से partnership करने की सोच रही हैं

यह भी पढ़ें

जिससे हम लोगो की उम्मीद हैं की इन अवसरो से की उन्हे अंतरराष्ट्रीय cricket match मे   किस प्रकार का खेलने की जरूरत हैं  और उन्हे आगे अच्छा खेलना का मोटिवेशन मिलेगा । हम अभी से अपने खिलाड़ियो को इंटरनेशनल लेवेल की ट्रेनिंग दे रहे हैं जैसे की हम अभी से icc cricket के लेवेल की जैसे की यो-यो परीक्षण करते हैं

और वो 2 km  दौड़ते हैं और वो सब करते हैं जो इस परीक्षण मे करना होता हैं इसके साथ हम उन पर दवाब डालते हैं  और यदि उन्हे 2 km  , 8 min 30 sec मे करना होता हैं तो उन्हे इसे 60 sec पहले यानि 7 min 30 sec मे complete करना होगा  और जब वो अंतरराष्ट्रीय लेवेल तक पहुचें और वो उस लेवेल के लिए तैयार रहेंगे और जहा वो अपना बेस्ट खेल दिखाये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *