आजकल कौनसी फिल्में चल रही है | नई मूवी कौन सी आई है?

पैसे कमाने की होड़ और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने बिजी होते हैं कि उन्हे यह तक नहीं पता चल पाता कि आजकल कौनसी फिल्में चल रही है। एक वक्त था जब किसी नई फिल्म के आने से हफ्तों पहले ही लोगों को पता होता था कि वह मूवी कब रिलीज हो रही है तथा हमारे शहर के मल्टीप्लेक्स/ हाॅल मेंं कौन सी मूवी लगी है?

वर्तमान समय में बालीवुड में बनने वाली फिल्मों की संख्या बहुत अधिक है, साथ ही वेब सीरीज, यूट्यूब, अमेजन, नेटफ्लिक्स इत्यादि जैसे प्लैटफार्म भी उपलब्ध हैं जो ओरिजनल कंटेट बना रहे है जिससे लोगों के पास देखने को काफी फिल्में और कंटेट पड़ा है। इसके अलावा कई ऐसी वैबसाइट हैं जहां से आप सीधे बॉलीवुड फिल्में डाउनलोड (Best sites to download Bollywood Films) कर सकते हैं।

फिल्मों का क्रेज न कभी कम था और न ही कभी कम होगा। लोग अपने खाली समय मेें मूवीज देखना ही पसंद करते हैं। चाहे वो बात तब की हो जब ब्लैक एंड व्हाइट टीवी हुआ करते थे, लोग बैटरी किराये पर लाकर फिल्में CD/DVD में कैसेट लगाकर देखते थे, चाहे बात अब की हो जब एक क्लिक पर सैकड़ो फिल्मे आपके लिए खुलकर आ जाती हैं। 

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि वर्ष 2023 में कौनसी फिल्में चल रही है? नई मूवी कौन सी आई है?, साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे कि कौन सी मूवी लगी है? बात फिर चाहे बालीवुड की हो, हालीवुड की हो या साउथ इंडियन मूवीज की, फिल्मों के चाहने वालों को यहाँ सारी जानकारी मिलेगी।

Table of Contents

2023 में बालीवुड में कौनसी फिल्में चल रही हैं?

बालीवुड दुनियाँ की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। यहाँ हर साल सैकड़ों फिल्मे बनती है। कोरोनाकाल और लाॅकडाउन की वजह से 2021-2022 बालीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा। अब, वर्ष 2023 से फिल्ममेकर्स को काफी उम्मीदें है, इस वर्ष कई छोटी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई है। तो चलिए बताते है कि वर्ष 2023 में बालीवुड में कौनसी फिल्में चल रही हैं-

1. तू झूठी मैं मक्कार

तू झूठी मैं मक्कार

यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमे फैमिली ड्रामा के साथ लव स्टोरी को दिखाया गया है। इस फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर टिनी और अभिनेता रणबीर कपूर मिकी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में लीड किरदार मिकी एक सम्पन्न परिवार से संबंध रखता है जो की साथ में ब्रेकअप कराने का बिजनेस भी चलाता है। वहीं टिनी एक आत्मनिर्भर, स्वतंत्र तथा कैरियर – उन्मुख लकड़ी का किरदार निभा रही है। इस फिल्म में फैमिली ड्रामा में रोमांटिक मिश्रण किया गया जो आपको कॉमेडी का भी मजे देगा। 

फिल्म का नाम – तू झूठी मैं मक्कार

रीलीज़ डेट – 8 मार्च 2023

मुख्य भूमिका – रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया, आएशा रज़ा

निर्माता कंपनियाँ – LUV films और T-series films

निर्देशक – लव राजन

लागत – लगभग 200 करोड़

2. सेल्फी (Selfiee)

Selfie

यह एक कॉमेडी – ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड सुपरस्टार विजय कुमार का किरदार निभा रहे हैं और अभिनेता इमरान हाशमी आरटीओ ऑफिसर, ओम प्रकाश अग्रवाल का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी की शुरुआत सुपरस्टार विजय कुमार के ड्राइविंग लाइसेन्स से शुरू होती है और विजय कुमार के साथ ओम प्रकाश तथा उनके बेटे के सेल्फी के मुद्दे के साथ आगे बढ़ती है। यह फिल्म कहीं न कहीं एक्टर, मीडिया और फ़ैन्स के बीच गलत और सही दोनों तरह के सम्बन्धों को दर्शाती है। यह हिन्दी फिल्म, मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेन्स’ की रीमेक है। 

फिल्म का नाम – सेल्फी

रीलीज़ डेट – 24 फरवरी 2023

मुख्य भूमिका – इमरान हाशमी, अक्षय कुमार, डाइना पेंटी

निर्माता कंपनियाँ  – Dharma productions, Cape of good films, Prithviraj productions, Magic frames

निर्देशक – राज मेहता

लागत – लगभग 24 करोड़

3. भोला

Bhola

यह फिल्म एक्शन – एडवेंचर फिल्म है, इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन भोला का किरदार निभा रहे हैं। किरदार भोला एक पिता है जो दस साल की सजा काटने के बाद अपनी बेटी से मिलने जा रहा होता है लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं है। इस सफर में भोला को कई कठिनाइयों और मौत जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में आपको कई एडवेंचर्स दृश्य देखे को मिलेंगे। यह हिन्दी फिल्म, तमिल फिल्म कैथी का रीमेक है।

फिल्म का नाम – भोला

रीलीज़ डेट – 30 मार्च 2023

मुख्य भूमिका – अजय देवगन, तब्बू, आमला पॉल, संजय मिश्रा,

निर्माता कंपनियाँ – T-series films, Ajay Devgan films, Reliance entertainment, Dream warrior pictures

निर्देशक – अजय देवगन

लागत – लगभग 100 करोड़

4. मिसेस अंडरकवर

यह एक स्पाइ – कॉमेडी फिल्म है जिसमें राधिका आप्टे दुर्गा का लीड किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। दुर्गा एक गृहणी है जो की दस साल पहले एक अंडरकवर एजेंट थी। दस साल बाद स्पेशल फोर्सेस को फिर से अपने अंडरकवर एजेंट की जरूरत पड़ती है। अब इस फिल्म में देखना यह है की एक गृहणी फिर से अपने अंडरकवर एजेंट के कार्य को कैसे सम्पन्न करेगी।

फिल्म का नाम – मिसेस अंडरकवर

रीलीज़ डेट – 14 अप्रैल 2023

मुख्य भूमिका – राधिका आप्टे, सुमीत व्यास, राजेश शर्मा

निर्माता कंपनियाँ – B4U motion pictures, Jaadugar films, Knight sky movies

निर्देशक – अनुश्री मेहता

लागत – उपलब्ध नहीं

5. जवान

Pathaan

यह फिल्म एक थ्रिलर – एक्शन फिल्म है, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान तथा अभिनेत्री नयनतारा मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। इसके साथ – साथ शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल निभाते हुए भी दिखेंगे। इस फिल्म में कई साउथ सुपरस्टार अभिनेताओं के कैमियो रोल देखने को मिल सकते हैं। इस फिल्म का टाइटल टीजर लांच हो चुका है तथा यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड भाषाओं में रीलीज़ होगी।

फिल्म का नाम – जवान

रीलीज़ डेट – 2 जून 2023

मुख्य भूमिका – शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपथी, सान्या मल्होत्रा, प्रियमनी

निर्माता – Red chillies entertainment

निर्देशक – अरुण कुमार (Atlee)

लागत – लगभग 200 करोड़

6. ड्रीम गर्ल -2

dream girl 2

ड्रीम गर्ल – 2, 2019 में आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल फिल्म का सीक्वेल है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अभिनेत्री अनन्या पाण्डेय लीड किरदार में नज़र आएंगी। बताते चलें की पहली फिल्म में आयुष्मान खुराना करमवीर सिंह का किरदार निभा रहे थे जो की लड़की की आवाज़ में बात करके कॉल सेंटर में काम करता था। निर्माताओं के कहना है की यह रोमांस – कॉमेडी फिल्म पहले पार्ट से अधिक अच्छी होगी।

फिल्म का नाम – ड्रीम गर्ल 2

रीलीज़ डेट – 7 जुलाई 2023

मुख्य भूमिका – आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल

निर्माता – Balaji motion pictures

निर्देशक – राज शांदिल्या

लागत – लगभग 35 करोड़

7. किसी का भाई किसी की जान

kisi ka bhai kisi ki jaan

यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमे अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान तीन छोटे भाइयों के बड़े भाईजान का किरदार निभा रहे हैं जिन्हे शादी करने में कोई रुचि नहीं है। इसके कारण इनके छोटे भाई भी शादी नहीं कर पा रहे हैं लेकिन कहानी तब बदलती है जब भाईजान की जिंदगी में पूजा हेगड़े आती हैं। यह फिल्म तमिल फिल्म वीरम का रीमेक हो सकती है।

फिल्म का नाम – किसी का भाई किसी की जान  

रीलीज़ डेट – 21 अप्रैल 2023

मुख्य भूमिका – सलमान खान, पूजा हेगड़े, राम चरण, शहनाज कौर गिल, दग्गुबती वेंकेटेश

निर्माता कंपनियाँ – Nadiadwala grandson entertainment, Salman khan films, Bake my cake films, AVA films and entertainment

निर्देशक – फरहाद सामजी

लागत – लगभग 135 करोड़

8. मैदान

maidan

लागत – लगभग 100 करोड़ यह फिल्म एक स्पोर्ट – ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिनेता अजय देवगन लीड किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म में  अभिनेता अजय देवगन प्रख्यात फुटबाल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। कोच सैय्यद अब्दुल रहीम को आधुनिक भारतीय फुटबाल का रचियता कहा जाता है।  इस फिल्म की कहानी 1952 से 1962 समय के फुटबाल के सुनहरे युग पर आधारित है। अभिनेत्री कीर्थी सुरेश इस फिल्म के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यु करेंगी।

फिल्म का नाम – मैदान

रीलीज़ डेट – 23 जून 2023

मुख्य भूमिका – अजय देवगन, प्रियमनी, गजराज राव, कीर्थी सुरेश

निर्माता – Zee studios, Bayview projects

निर्देशक – अमित शर्मा

9. योद्धा

yodha

यह एक एक्शन – थ्रिलर फिल्म है जिसमे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार, एक सोल्जर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की पटकथा ऐरोप्लेन हाइजेक की स्थिति पर आधारित है जहां अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए तथा आतंकवादियों का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियाँ राशि खन्ना और दिशा पाटनी हैं।

फिल्म का नाम – योद्धा

रीलीज़ डेट – 7 जुलाई 2023

मुख्य भूमिका – सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पाटनी, शहीद कपूर

निर्माता – Dharma productions, Amazon studios

निर्देशक – पुष्कर ओझा, सागर आम्ब्रे

लागत – लगभग 100 करोड़

10. फुकरे – 3

fukare 3

यह फिल्म 2013 और 2017 में आई कॉमेडी – ड्रामा फिल्म फुकरे का सीक्वेल है। इस फिल्म में कई अभिनेता और अभिनेत्री मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट कॉमेडी से सराबोर थे। अब देखना है इस पार्ट में दर्शकों को कौन सी नयी कॉमेडी देखने को मिलती है।

फिल्म का नाम – फुकरे 3

रीलीज़ डेट – 7 सितंबर 2023

मुख्य भूमिका – वरुण शर्मा, रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल

निर्माता – Excel entertainment

निर्देशक – मृगदीप सिंह लांबा लागत – लगभग 50 करोड़  

साउथ सिनेमा

1. शाकुंतलम

शाकुंतलम

यह फिल्म एक तेलुगू ड्रामा फिल्म है जो की प्रख्यात ऐतिहासिक कथा अभिज्ञान शकुंतलम पर आधारित है। महाकवि कालिदास द्वारा लिखे गयी इस कथा में राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रणय – कथा को दिखाया गया है। इस फिल्म में सम्पूर्ण कथा का विस्तार से विवरण किया गया है की किस प्रकार राजा दुष्यंत साधु के श्राप से अपनी प्रेयसी शकुंतला को भूल जाते है और किस प्रकार वे शकुंतला से पुनः मिलते हैं।  इस फिल्म में समांथा रुथ प्रभु शकुंतला का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी।

फिल्म का नाम – शाकुंतलम

रीलीज़ डेट – 14 अप्रैल 2023

मुख्य भूमिका – समानथा रूथ प्रभु, देव मोहन

निर्माता – Gunaa teamworks, Sri venkateswara creations, Dil raju productions

निर्देशक – गुनाशेखर

लागत – लगभग 80 करोड़

2. पोण्णिन्यिन सेल्वन – 2

यह फिल्म 2022 में आई फिल्म पोण्णिन्यिन सेल्वन का सीक्वेल है जो की प्रख्यात उपन्यासकार कल्की कृष्णमूर्ति के उपन्यास Ponniyin Selvan पर आधारित है। इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म की पटकथा चोला वंश के समय पर आधारित है। इस फिल्म में कई जाने – माने अभिनेता और अभिनेत्री कई मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का प्रथम भाग अत्यंत सफल रहा है, फिल्म के इस भाग में आगे की कहानी देखने को मिलेगी।

फिल्म का नाम – पोण्णिन्यिन सेल्वन – 2

रीलीज़ डेट – 28 अप्रैल 2023

मुख्य भूमिका – ऐश्वर्या राय, तृशा कृष्णन, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, विक्रम, कार्थी, जयम रवि,

निर्माता – Lyca productions, Madras talkies

निर्देशक – मनी रत्नम

लागत – लगभग 500 करोड़

3. एजेंट

Agent

यह एक थ्रिलर – एक्शन तेलुगू फिल्म है जिसमे अखिल अक्कीनेनी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता अखिल एक रहस्यमय अतीत के साथ एक स्पाइ का किरदार निभा रहे हैं जो की एक खतरनाक आतंकवादी संगठन का खुलासा करने के मिशन पर हैं। इस फिल्म में अभिनेता मामामोट्टी का किरदार अत्यंत मुख्य है। इस फिल्म में कई एक्शन और थ्रिलर सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।

फिल्म का नाम – एजेंट

रीलीज़ डेट – 28 अप्रैल 2023

मुख्य भूमिका – अखिल अक्कीनेनी, मामामोट्टी, साक्षी वैद्य 

निर्माता – AK entertainments, Surender 2 Cinema

निर्देशक -सुरेन्द्र रेड्डी

लागत – लगभग 80 करोड़

4. दसारा

दसारा

यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी पटकथा गोदावरीखानी के पास सिंगरेनी कोयला खादान पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता नानी और कीर्थी सुरेश मुख्य किरदार में दिखाया देंगे। इस फिल्म में अभिनेता नानी के अभिनय का नया रूप देखने को मिलेगा, यह फिल्म रीलीज़ हो चुकी है और बहुत अच्छी कामाई कर रही है।

फिल्म का नाम – दसारा

रीलीज़ डेट – 30 मार्च 2023

मुख्य भूमिका – नानी, कीर्थी सुरेश

निर्माता – Sri Lakshmi Venkateshwara cinemas

निर्देशक – श्रीकांत ओधेला

लागत – लगभग 65 करोड़

2022 में कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी

1. Avatar 2

Avatar 2

यह फिल्म 2009 में आई अवतार फिल्म का सीक्वेल है, यह फिल्म सल्ली परिवार के बारें में हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है की जैक सल्ली (मुख्य किरदार) अपने परिवार को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है।  खुद तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जैक सल्ली जंगल से निकलकर समुद्र में अपना ठिकाना ढूँढता है। अपने परिवार के अस्तित्व और कर्नल के बदले से अपने परिवार को बचाने के लिए जैक सल्ली को अंत तक कई लड़ाईओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में दर्शकों को कई नई चीज़ें देखने को मिलेंगी।

फिल्म का नामअवतार 2
रीलीज़ डेट16 दिसंबर 2022
मुख्य भूमिकासैम वोर्थिंगटन, जो सालडाना, केट विन्सलेट, 
निर्माताLightstorm entertainment, 20th-century studios, TSG entertainment
निर्देशकजेम्स कैमरून
लागत25 करोड़ डॉलर (25 crores USD)

2. Drishyam 2

Drishyam 2

दृश्यम -2 बहुप्रचिलित तथा बहुप्रतीक्षित क्राइम – थ्रिलर फिल्म है। यह हिन्दी फिल्म, मोहनलाल द्वारा अभिनीत मलयालम फिल्म ‘दृश्यम -2’ का हिन्दी वर्जन है। यह फिल्म 2015 में आई दृश्यम फिल्म का  सीक्वेल है, इस फिल्म में सात साल बाद भी विजय सलगाओंकर अपने आप को और अपने परिवार को बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। इस फिल्म में दर्शकों को कई प्रकार के अप्रत्याशित घटनाएँ देखने को मिलेंगी जो शायद विजय सलगाओंकर और उसके परिवार का सच बाहर ले आयें तथा उनके जीवन को पूरा बदल दें। 

फिल्म का नाम दृश्यम 2 
रीलीज़ डेट 18 नवंबर 2022 
मुख्य भूमिका अजय देवगन, श्रीया शरण, रजत कपूर, अक्षय खन्ना, तब्बू, ईशिता दत्त 
निर्माता पनोरमा स्टुडियोज, टी – सीरीज, वियाकॉम 18 स्टुडियोस 
निर्देशक अभिषेक पाठक 
लागत 50 करोड़ 

3. An Action Hero 

An Action Hero

एन एक्शन हीरो एक ऍडवेंचर फिल्म है जिसमें एक यूथ आइकॉन और सुपरस्टार मानव की कहानी को दिखाया है। इस फिल्म में यह दिखाया है की कैसे के एक्सिडेंट के कारण मानव की जिंदगी पलट जाती है और अपने स्टारडम के लिए उसे छुपना पड़ता है। यह फिल्म एक कलाकार के कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे के जीवन और उसमे होते बदलाव को दर्शाती है।   

फिल्म का नाम एन एक्शन हीरो 
रीलीज़ डेट 2 दिसंबर 2022 
मुख्य भूमिका आयुष्मान खुराना, मीराबेल स्टुअर्ट, जयदीप अहलावट, मलाइका अरोरा   
निर्माता टी – सीरीज फिल्म्स, कलर येल्लो प्रॉडक्शन्स
निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर 
लागत 30 करोड़ 

4. Brahmāstra: Part One – Shiva

Brahmastra: Part One – Shiva

ब्रम्हास्त्र एक बहुप्रतीक्षित हिन्दी फिल्म है जो अपने बेहतरीन VFX और स्टारकास्ट की वजह से दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी है। यह तीन फिल्मों की सीरीज का पहला भाग है और इस फिल्म से बालीवुड निर्माताओं को खासी उम्मीदे हैं। ब्रम्हास्त्र एक अस्त्र है जिसका जिक्र हमारे वेदों और पुराणों में भी है।

यह कहानी शिवा की है जो प्यार और आत्म-खोज की तलाश में बाहर निकलता है। अपनी इस यात्रा के दौरान वह कई तरह की बुरी ताकतों का सामना करता है जो हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है।

फिल्म का नामब्रम्हास्त्रः पार्ट वन – शिवा
रिलीज डेट09 सितंबर 2022
मुख्य भूमिकारणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी राॅय, नागार्जुन
निर्देशकअयान मुखर्जी
निर्माताधर्मा प्रोडक्शन्स, स्टार स्टूडियोज्, प्राइम फोकस, स्टारलाइट पिक्चर्स
लागत 410 करोड़ रूपये

5. Ek Villain Returns (2022)

नई मूवी कौनसी आई है। आजकल कौनसी फिल्में चल रही हैं।

राकेश महाडकर के मुंबई पर आतंक फैलाने के 8 वर्षों बाद एक और सीरियल किलर पैदा होता है। जो उससे अधिक क्रूर और खतरनाक है। राकेश की तरह ही यह भी स्माइली मास्क वाला फेश कवर यूज करता है। एक विलेन रिटर्न्स की कहानी एकतरफा प्यार में पागल दो युवको की है जो अपने प्यार को पाने के लिए अलग-अलग रास्ते चुनते हैं। ये रास्ते ही एक को हीरो बना देता है तो एक को विलेन।

फिल्म का नामएक विलेन रिटर्न्स
रिलीज डेट29 जुलाई 2022
मुख्य भूमिकाजान अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया
निर्देशकमोहित सूरी
निर्माताटी सीरीज, बालाजी मोशन पिक्चर्स
लागत 39 करोड़ रूपये
कमाई170 करोड़ रूपये

6. रक्षा बंधन

कौनसी फिल्में चल रही है

4 बहनों में सबसे बड़े और इकलौते भाई लाला केदारनाथ एक चाट की दुकान चलाते हैं जिसे उनके पिता ने शुरू किया था। लाला ने अपनी गरीब मां से उसकी मृत्यु पर वादा किया कि वह तभी शादी करेगा जब वह अपनी बहनों की शादी पहले अच्छे घरों में करने की जिम्मेदारी को पूरा करेगा।

webexline
webexline.com

अपने पारिवारिक मूल्यों को कायम रखते हुए अपनी बहनों की शादी कराने के लाला अथक प्रयास करता हैं। यहाँ तक, निजी लाइफ में भी लाला को अपने बचपन के प्यार सपना के साथ रोमांटिक लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लाला की अपनी बहनों के प्रति प्रतिबद्धता उसकी और सपना की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी बाधा है। लाला की वादे के महत्व को समझते हुए सपना उसके कार्यों के पूरा होने तक इंतजार करने का फैसला करती है।

फिल्म का नामरक्षा बंधन
रिलीज डेट11 अगस्त 2022
मुख्य भूमिकाअक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर,
निर्देशकआनंद एल. राय
निर्माताजी स्टूडियोज्, कलर येलो प्रोडक्शन्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स
लागत 70 करोड़ रूपये
कमाई61.16 करोड़ रूपये

7. लाल सिंह चड्ढा 

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

आमिर खान के अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस तले बनी लाल सिंह चड्ढा बालीवुड की एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है। जिसे अतुल कुलकर्णी ने लिखा है और यह 1994 में आयी मूवी फारेस्ट गंप का हिन्दी रीमेक है। 

फिल्म का नामलाल सिंह चड्ढा
रिलीज डेट11 अगस्त 2022
मुख्य भूमिकाआमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्य
निर्देशकअद्वैत चन्दन
निर्माताआमिर खान प्रोडक्शंस
लागत 180 करोड़ रूपये
कमाई129 करोड़ रूपये

8. भूल भुलैय्या 2

भूल भुलैय्या 2

2007 में बनी भूल भुलैय्या फिल्म का सीक्वल भूल भुलैय्या 2 है जिसमें हाॅरर, कामेडी, मिस्ट्री, सस्पेंश देखने को मिलता है। ओरिजनल भूल भुलैय्या में अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी ने धमाल मचाया था।

फिल्म का नामभूल भुलैय्या 2
रिलीज डेट20 मई 2022
मुख्य भूमिकाकार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, परेश रावल
निर्देशकअनीश बज्मीं
निर्माताभूषण कुमार
लागत 65 – 80 करोड़ रूपये
कमाई200.25 करोड़ रूपये

9. हीरोपंती 2

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

हीरोपंती 2 वर्ष 2014 में आयी सुपरहिट फिल्म हीरोपंती का सीक्वेल है। इस फिल्म में टाइगर श्राफ के किरदार का नाम बबलू है जो एक हैकर होता है और उसे CBI Officer आजाद खान के द्वारा Recruit किया जाता है।

फिल्म का नामहीरोपंती 2
रिलीज डेट29 अप्रैल 2022
मुख्य भूमिकाटाइगर श्राफ, तारा सुतारिया, नवाजुद्दीन सिद्दकी
निर्देशकअहमद खान
निर्मातासाजिद नाडियाडवाला
लागत 70 करोड़ रूपये

10. बच्चन पांडे

बच्चन पांडे

बालीवुड के खिलाड़ी कुमार इस फिल्म में एक निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक गैंगेस्टर का किरदार निभाया है, कृति सैनन फिल्म में एक निर्देशक का किरदार निभा रहे हैं। एक्शन, ड्रामा और कामेडी से भरपूर इस फिल्म को पहले वर्ष 2020 में रिलीज किया जाना था परन्तु आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट से टकराव के कारण इसे 18 मार्च 2022 तक पोस्टपोन कर दिया गया।

यह फिल्म 2014 में आयी तमिल फिल्म जिगरटांडा का रिमेक है जो स्वंय 2006 में आयी एक साउथ कोरियन फिल्म “अ डर्टी कार्निवाल” का रिमेक है।

फिल्म का नामबच्चन पांडे
रिलीज डेट18 मार्च 2022
मुख्य भूमिकाअक्षय कुमार, कृति सैनन, अरशद वारसी
निर्देशकफरहाद शामजी
निर्मातासाजिद नाडियाडवाला
लागत 180 करोड़ रूपये

11. गंगूबाई काठियावाडी

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

“माफिया क्वीन्स आफ मुम्बई” बुक पर आधारित फिल्म गंगूबाई काठियावाडी एक लड़की “गंगा” के जीवन संघर्ष के बारे में दिखाती है। गंगा को उसका ब्यायफ्रेंड मुम्बई लेकर आता है और एक कोठे वाली को बेच देता है। 

फिल्म का नामगंगूबाई काठियावाडी
रिलीज डेट25 फरवरी 2022
मुख्य भूमिकाआलिया भट्ट, विजय राज, शातंनु माहेश्वरी, इंदिरा तिवारी
निर्देशकसंजय लीला भंसाली
निर्माताभंसाली प्रोडक्शंस, पेन इंडिया लिमिटेड
लागत 120 करोड़ रूपये

12. द कश्मीर फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी पडिंतों पर आधारित है। इन पर होने वाले अत्याचारों की वजह से इन्हे कश्मीर छोड़ कर जाना पड़ा। इस मूवी की कहानी को सच्ची बतायी जाती है जिसके कारण इसे काफी सराहना मिली और कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया। सरकार तक ने इसे देखने की अपील कर दी थी।

फिल्म का नामद कश्मीर फाइल्स
रिलीज डेट11 मार्च 2022
मुख्य भूमिकामिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी
निर्देशकविवेक अग्निहोत्री
निर्माताजी स्टूडियो
लागत 15 – 20 करोड़ रूपये

13. सम्राट पृथ्वीराज

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

चन्दबरदाई द्वारा लिखित “पृथ्वीराज रासो” बुक पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है। इस फिल्म से ही मिस वर्ल्ड 2017 मानुसी छिल्लर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। 

फिल्म की कहानी चौहान डायनेस्टी के पृथ्वीराज चौहान और गुरीड डायनेस्टी के मोहम्मद गोरी के युद्ध की है, इसके बाद से ही भारत में इस्लामिक शक्तियों का उदय होता है।

फिल्म का नामसम्राट पृथ्वीराज
रिलीज डेट3 जून 2022
मुख्य भूमिकाअक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राना, मानव विज, साक्षी तंवर
निर्देशकचंद्र प्रकाश द्विवेदी
निर्माताआदित्य चोपरा
लागत 250 करोड़ रूपये

14. जर्सी

जर्सी

क्रिकेट के खेल पर आधारित जर्सी मूवी एक सीनियर प्लेयर पर आधारित है जो तीस की उम्र के लगभग क्रिकेट खेलता है और इंडियन नेशनल टीम में सेलेक्ट होना चाहता है। नेशनल टीम की जर्सी वह अपने बेटे को गिफ्ट के तौर पर देना चाहता है।

फिल्म का नामजर्सी
रिलीज डेट22 अप्रैल 2022
मुख्य भूमिकाशाहिद कपूर, मृनाल ठाकुर, पंकज कपूर
निर्देशकगौतम तिन्नौरी
निर्माताअल्लू एंटरटेनमेंट, दिल राजू
लागत 35 – 40 करोड़ रूपये

15. अनेक

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

अनेक एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जो नार्थ-ईस्ट इंडिया की कहानी दिखाता है। जोशुआ (आयुष्मान) देश को एक करने के मिशन पर निकला है और वह एक अंडरकवर एजेंट है। 

फिल्म का नामअनेक
रिलीज डेट27 मई 2022
मुख्य भूमिकाआयुष्मान खुराना, एनड्रिया केविचुसा, जे डी चक्रवर्ती
निर्देशकअनुभव सिन्हा
निर्माताटी. सीरीज, बनारस मीडिया वर्क्स
लागत 45 करोड़ रूपये

16. बधाई 2

बधाई 2

बधाई 2 मूवी का कान्सेप्ट अन्य मूवीज से काफी हटकर है। फिल्म का सब्जेक्ट काफी बोल्ड है साथ ही इसमे कामेडी का तड़का देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी एक लेस्बियन लड़की और एक गे लड़के की है, जिन्हे एक दूसरे शादी करनी के लिए परिवार के द्वारा कहा जाता है। यह मूवी बधाई हो फिल्म का सीक्वेल है।

फिल्म का नामबधाई 2
रिलीज डेट11 फरवरी 2022
मुख्य भूमिकाराजकुमार राव, भूमि पेडनेकर
निर्देशकहर्षवर्धऩ कुलकर्णी
निर्माताजंगली पिक्चर्स
लागत 35 करोड़ रूपये

2022 में साउथ (टाॅलीवुड) में कौनसी फिल्में चल रही थी?

साउथ इंडियन मूवीज कई बार लोग कमतर मानते है और इन्हे तवज्जो नहीं देते परन्तु अभी के कुछ वर्षों में साउथ इंडियन मूवीज ने काफी बेहतर फिल्में दी हैं। 2022 में टाॅलीवुड में कौनसी फिल्में चल रही थी, इसकी एक लिस्ट नीचे दी गयी है।

1. R.R.R- राइज, रोर, रिवोल्ट

R.R.R- राइज, रोर, रिवोल्ट

RRR फिल्म दो रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर्स की फिक्शनल कहानी है। यह 1920 की कहानी है, ब्रिटिश फोर्स में रामा राजू नामक आफिसर है जो अपने पापा के अधूरे काम को करने के लिए जल्दी से जल्दी स्पेशल आफिशर बनना चाहता है। दूसरी ओर गोंडानेता कोमाराम भीम हैं, जिसकी बहन को ब्रिटिश फोर्स कब्जें में कर लेती है और भीम उसे छुड़ाना चाहता है। 

फिल्म की कहानी, प्लाट, एक्शन सीन्स, एक्टिंग आदि सब कुछ एकदम परफेक्ट है, यह निश्चित रूप से आपको एंटरटेन करेगी। 

फिल्म का नामR.R.R- राइज, रोर, रिवोल्ट
रिलीज डेट24 मार्च 2022
मुख्य भूमिकाराम चरन, एन टी रामा राव जूनियर, आलिया भट्ट
निर्देशकएस एस राजामौली
निर्माताडी वी वी दानैय्या
लागत 550 करोड़ रूपये
कमाई1200 करोड़ रूपये
ओरिजनल भाषातेलुगु

2. K.G.F 2

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

सुपरहिट साउथ इंडियन मूवी केजीएफ-2 वर्ष 2018 में आयी फिल्म केजीएफ-1 का सीक्वेल है। 100 करोड़ की लागत से बनी कन्नड़ भाषा की यह सबसे मंहगी मूवी है। 

कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की खून से लथपथ भूमि में अब एक नया अधिपति है – रॉकी, जिसका नाम उसके दुश्मनों के दिल में डर पैदा करता है। उनके सहयोगी रॉकी को अपने उद्धारकर्ता के रूप में देखते हैं, सरकार उन्हें कानून और व्यवस्था के लिए खतरे के रूप में देखती है; दुश्मन बदला लेने के लिए चिल्ला रहे हैं और उसके पतन की साजिश रच रहे हैं। खूनी लड़ाई और काले दिनों का इंतजार है क्योंकि रॉकी अबाधित वर्चस्व की अपनी खोज पर जारी है। 

फिल्म का नामKGF chapter 2
रिलीज डेट14 अप्रैल 2022
मुख्य भूमिकायश, संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज
निर्देशकप्रशान्त नील
निर्माताहोम्यबल फिल्म्स
लागत 100 करोड़ रूपये
कमाई1250 करोड़ रूपये
ओरिजनल भाषाकन्नड़

3. बीस्ट (राॅ)

बीस्ट (राॅ)

चेन्नई एक शापिंग माल में कई टूरिस्ट और ग्राहक होते हैं, इस माॅल को आतंकवादियों द्वारा अपह्रत कर लिया जाता है। वीर राघवन, जो कि एक जासूस है और माॅल में फंसा है, आतंकवादियों को खत्म करके सभी को बचाने का फैसला करता है।

फिल्म का नामबीस्ट (राॅ)
रिलीज डेट13 अप्रैल 2022
मुख्य भूमिकाविजय, पूजा हेगड़े
निर्देशकनेल्शन दिलीपकुमार
निर्माताकलानिति मारन
लागत 150 करोड़ रूपये
कमाई250 करोड़ रूपये
ओरिजनल भाषातमिल

4. सरकारू वारी पट्टा

सरकारू वारी पट्टा

एक पावरफुल नेता और बड़े कारोबारी की लड़की से धोखा खाने के बाद, एक फायनेन्स एजेन्ट अमेरिका से भारत आता है, उसका मकसद ठगे गये पैसों की वसूली करना है। साउथ इंडिया में कौनसी फिल्में चल रही है ये आप मूवी की सफलता के बारे में सुनकर जान जायेंगे।

फिल्म का नामसरकारू वारी पट्टा
रिलीज डेट12 मई 2022
मुख्य भूमिकामेहश बाबू, कीर्ती सुरेश
निर्देशकपाराशुरम
निर्मातामैत्री मूवीज मेकर्स, जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट, 14 रील्स प्लस एंटरटेनमेंट
लागत 60 करोड़ रूपये
कमाई200 करोड़ रूपये
ओरिजनल भाषातेलुगु

5. डाॅन 

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

एक युवा जो अभी भी यह पता लगा रहा है कि उसका जुनून क्या है, एक इंजीनियरिंग कॉलेज में जाता है जहाँ उसका एक अनुशासकीय प्रोफेसर के साथ टकराव होता है।

शिवा कार्तिकेशन की कालेज ड्रामा मूवी को दर्शको का काफी प्यार मिला है।

फिल्म का नामडाॅन
रिलीज डेट13 मई 2022
मुख्य भूमिकाशिवा कार्तिकेयन, प्रियंका अरुलमोहन
निर्देशकसिबी चक्रवर्ती
निर्मातालायका प्रोडक्शन्स, शिवा कार्तिकेयन प्रोडक्शन्स
लागत 40 करोड़ रूपये
कमाई118 करोड़ रूपये (रनिंग)
ओरिजनल भाषातमिल

6. राधे श्याम

राधे श्याम

विक्रमादित्य, जो कि एक मशहूर ज्योतिषी है, न चाहते हुए भी डा. प्रेरणा से प्यार कर बैठता है। वह भविष्यवाणी करता है कि प्रेरणा की जिंदगी बहुत ही बेहतरीन है परन्तु किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है।  

फिल्म का नामराधे श्याम
रिलीज डेट11 मार्च 2022
मुख्य भूमिकाप्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री पटवर्धन
निर्देशकराधाकृष्ण कुमार
निर्माताटी. सीरीज
लागत 250 करोड़ रूपये
कमाई150 करोड़ रूपये
ओरिजनल भाषातेलुगु

7. भीष्म पर्वम्

भीष्म पर्वम्

माइकल एक गैंग्सेटर था जो अब इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का कार्य करता है। माइकल की बढ़ती हुई पावर को देखकर घर के ही कुछ सदस्य उसे दबाने के लिए दुश्मनों से हाथ मिलाते हैं।

फिल्म का नामभीष्म पर्वम्
रिलीज डेट03 मार्च 2022
मुख्य भूमिकाममूत्ती, सौबीन साहिर
निर्देशकअमल नीरद
निर्माताअमल नीरद प्रोडक्शन्स
लागत 20 करोड़ रूपये
कमाई100 करोड़ रूपये
ओरिजनल भाषामलयालम

8. F3: Fun and Frustration

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

वेंकी और रवि पैसों की कमी से जूझ रहे होते है, फिर वे प्रगति फैमिली से मिलते हैं जो बहुत ही लालची हैं।

F3 फिल्म फन एंड फ्रस्ट्रेशन सीरीज की तीसरी फिल्म है। यह कामेडी मूवी है जो आपके सारे टेंशन को कुछ देर के लिए खत्म करने में सक्षम हैं। 

फिल्म का नामF3: Fun and Frustration
रिलीज डेट27 मई 2022
मुख्य भूमिकावेंकेटेश, वरून तेज, तमन्ना
निर्देशकअनिल रविपुदी
निर्मातादिल राजू प्रोडक्शन्स
लागत 70 करोड़ रूपये
कमाई83 करोड़ (रनिंग)
ओरिजनल भाषातेलुगु

9. जेम्स

जेम्स

एक्शन, कामेडी, ड्रामा से भरपूर मूवी जेम्स कन्नड़ भाषा की फिल्म है। फिल्म मे जेम्स ऊर्फ संतोष कुमार एक सिक्योरिटी कंपनी में कार्य करता है। एक रोज उसका सामना कुछ बड़े गैंगस्टरों से होता है। 

फिल्म का नामजेम्स
रिलीज डेट17 मार्च 2022
मुख्य भूमिकापुनीथ राजकुमार, प्रिया आनन्द, श्रीकांत
निर्देशकचेतन कुमार
निर्माताकिशोरे पाटीकोन्डा
लागत 50 करोड़ रूपये
कमाई150 करोड़ 
ओरिजनल भाषाकन्नड़

10. ह्रदयम्

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

इस फिल्म में अरूण नाम के एक किरदार की भावनात्मक यात्रा को दिखाया गया है। अरूण के कालेज के दिनों से लेकर उसकी जिंदगी के विभिन्न चरणों को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है। 

फिल्म का नामह्रदयम्
रिलीज डेट21 जनवरी 2022
मुख्य भूमिकाप्रनव मोहनलाल, कल्याणी प्रियदर्शन
निर्देशकविनीत श्रीनिवासन
निर्मातामैरीलैण्ड सिनेमा, बिग बैन्ग एंटरटेनमेंट
लागत 8 करोड़ रूपये
कमाई65 करोड़ 
ओरिजनल भाषामलयालम

2022 में हाॅलीवुड में कौनसी फिल्में चल रही थी?

हालीवुड की फिल्में विश्व में सबसे ज्यादा देखी जाती है और इनकी मूवी के कान्सेप्ट भी बहुत अच्छे और नये होते हैं। अंग्रेजी न जानने वाले लोग हिन्दी में डब मूवी देख तो सकते है पर उन्हे यह नही पता होता कि कौन सी मूवी लगी है? नीचे दी गयी लिस्ट हाॅलीवुड की वर्ष 2022 की कुछ फिल्में है जो चल रही थी।

1. Jurassic World Dominion

जुराॅसिक वर्ल्ड डोमेनियन एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म हैं जो कि जुराॅसिक पार्क फ्रेन्चाईज सीरीज की छठी फिल्म है। इस फिल्म को जुराॅसिक वर्ल्ड 3 भी कहा जा रहा है। 2 घण्टे 23 मिनट लम्बी इस फिल्म की कहानी सीरीज की पिछली दो मूवीज, जुराॅसिक वर्ल्ड (2015) और जुराॅसिक वर्ल्डः फाॅलेन किंगडम (2018) से आगे बढ़ती है।

इस्ला नुब्लर आइलैण्ड के विनाश के 4 वर्षों बाद डायनासोर पूरी दुनियाँ में अब मनुष्यों के साथ रहते हैं और शिकार करते हैं। मनुष्यों और डायनासोरों के बीच का बैलेंस यह निर्धारित करेगा कि मनुष्य इस सम्पूर्ण धरती के सबसे बड़े शिकारी हैं या फिर डायनासोर? 

फिल्म का नामJurassic World Dominion
रिलीज डेट10 जून 2022
मुख्य भूमिकाक्रिस प्रैट, ब्रेस डलास हावर्ड, लौरा डर्न, जेफ गोल्डब्लम, सैम नील
निर्देशककोलिन ट्रैवेरो
निर्माताफ्रैंक मार्शल, पैट्रिक क्रोले
लागत $165 मिलियन
कमाई$55.7 मिलियन (रनिंग)

2. Doctor Strange in The Multiverse of Madness

Doctor Strange in The Multiverse of Madness

सुपरहीरो फिल्म्स की सीरीज की यह मूवी माॅर्वेल कामिक्स पर आधारित है। फिल्म की कहानी सीधी और सरल है, साथ ही फिल्म में कोई भी बोरिंग और जबरजस्ती का सीन नही हैं। 

एक रहस्यमयी ताकत शहर में कहर बरपा रही है। डॉक्टर स्टीफन स्ट्रेंज और वोंग ने एक लड़की को बचाया जो कई ब्रह्मांडों में यात्रा कर सकती है। लेकिन उसे बचाने का मतलब है कुछ ऐसे परिणाम भुगतना जिसके लिए डॉ. स्ट्रेंज या वोंग तैयार नहीं हैं।

फिल्म का नामDoctor Strange in The Multiverse of Madness
रिलीज डेट06 मई 2022
मुख्य भूमिकाबेनेडिक्ट कम्बरबैच, एलिजाबेथ ओल्सन
निर्देशकसैम रैमई
निर्मातामाॅर्वेल स्टूडियो
लागत $200 मिलियन
कमाई$882.4 मिलियन

3. The Batman

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

एक हत्यारा शहर की गलियों में घूम घूम कर लोगों को मार रहा है और शहर को बर्बाद कर रहा है। हत्यारे के प्लान को समझने व उसे खत्म करने के उद्देश्य से बैटमैन गोथम सिटी मे प्रवेश करता है।

फिल्म का नामThe Batman
रिलीज डेट04 मार्च 2022
मुख्य भूमिकाराबर्ट पैटिंन्शन, जो क्रैविट्ज, पाॅल डानों
निर्देशकमैट रेविस
निर्मातावार्नर ब्रास पिक्चर्स, डी सी फिल्म्स
लागत $185 – $200 मिलियन
कमाई$770.3 मिलियन

4. Top Gun: Maverick

Top Gun: Maverick

Top Gun: Maverick वर्ष 1986 में आयी फिल्म Top Gun का सीक्वेल है और इस 36 साल के लम्बे इतंजार के बाद दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है। फिल्म में टाॅम क्रूज एक पायलट की भूमिका में नजर आये है जो अपने जूनियरों को प्रशिक्षण देते हैं।

फिल्म का नामTop Gun: Maverick
रिलीज डेट28 अप्रैल 2022
मुख्य भूमिकाटाॅम क्रूज, माइल्स टेलर, जेनेफर कोनली
निर्देशकजोसेफ कोशिन्सकी
निर्मातास्काई डांस मीडिया, डान सिम्पसन / जेरी ब्रुकेहमर फिल्म्स
लागत $170 मिलियन
कमाई$390.6 मिलियन

5. Chip ‘n Dale: Rescue Rangers

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

चिप और डेल आधुनिक समय के लॉस एंजिल्स में कार्टून्स और मनुष्यों के बीच रहते हैं, लेकिन उनका जीवन अब काफी अलग है। जब एक पूर्व कास्ट मेट रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है, तो चिप और डेल को अपनी टूटी हुई दोस्ती को सुधारना होगा और अपने दोस्त को बचाना होगा।

फिल्म का नामChip ‘n Dale: Rescue Rangers
रिलीज डेट16 मई 2022
मुख्य भूमिकाजान मुलाने, एंडी सैमबर्ग, विल आर्नेट
निर्देशकअकीवा स्कैफर
निर्मातावाल्ट डिज्नी पिक्चर्स, मैन्डविले फिल्म्स
लागत $70 मिलियन
कमाईरनिंग

6. Everything, Everywhere All at Once

Everything, Everywhere All at Once

जब एक अंतर-आयामी घटना वास्तविकता को उजागर करती है, तो एक अप्रत्याशित नायक को अपनी नई शक्तियों को मल्टीवर्स से विचित्र और चौंकाने वाले खतरों से लड़ने के लिए प्राप्त करना चाहिए क्योंकि दुनिया का भाग्य अधर में लटका हुआ है।

फिल्म का नामEverything, Everywhere All at Once
रिलीज डेट25 मार्च 2022
मुख्य भूमिकामिचेल येओ, स्टेफनी सू, के हु क्वान
निर्देशकडैन क्वान, डैनियल सेइनर्ट
निर्माताA24, Gozie AGBO
लागत $25 मिलियन
कमाई$76.1 मिलियन

7. Crime of the Future

Crime of the Future

मनुष्य नए परिवर्तनों और उत्परिवर्तन के साथ एक सिंथेटिक वातावरण के अनुकूल होता है। अपने साथी कैप्रिस के साथ, सेलिब्रिटी प्रदर्शन कलाकार, शाऊल टेंसर, सार्वजनिक रूप से अवांट-गार्डे प्रदर्शनों में अपने अंगों के कायापलट का प्रदर्शन करते हैं। फिल्म ड्रामा, हारर्, फिक्शनल साइंस कैटेगिरी की है।

फिल्म का नामCrime of the Future
रिलीज डेट03 जून 2022
मुख्य भूमिकाविगो मोन्टर्सन, क्रिस्टीन स्टीवर्ट, ली सेडाॅक्स
निर्देशकडेविड क्रोनेनबर्ग
निर्माताराबर्ट लैन्टोस
लागत $35 मिलियन
कमाईRunning

8. The Bad Guys

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

कुख्यात अपराधी मिस्टर वुल्फ, मिस्टर स्नेक, मिस्टर पिरान्हा, मिस्टर शार्क और टारेंटयुला जैसे कुछ डकैत जीवन भर लूट करने के बाद आखिरकार पकड़े गए। जेल की सजा से बचने के लिए वे आदर्श नागरिक बन जाते है जो उनके जीवन का सबसे बड़ा काॅन है। अपने गुरु, प्रोफेसर मार्मलेड के संरक्षण में, संदिग्ध गिरोह दुनिया को बेवकूफ बनाने के लिए निकल पड़ता है और वे अच्छा कार्य करते हैं।

भारत में लोगो को यह नही पता होता कि हाॅलीवुड में कौनसी फिल्में चल रही है, इसका पता लगाने के लिए यहाँ दी गयी फिल्में देखें।

फिल्म का नामThe Bad Guys
रिलीज डेट22 अप्रैल 2022
मुख्य भूमिकासैम राकवेल, मार्क मैरान, क्रेग राबिनसन, लिली सिंह
निर्देशकपायरे पेरिफेल
निर्माताड्रीमवर्क्स एनीमेशन्स 
लागत $69 – 80 मिलियन
कमाई$201.5मिलियन

9. The Bob’s Burgers Movie

The Bob's Burgers Movie

एक बहुत बड़े पानी की धार बॉब बर्गर के ठीक सामने एक विशाल सिंकहोल बनाता है, यह प्रवेश द्वार को अनिश्चित काल तक अवरुद्ध करता है और एक सफल गर्मी के लिए बेल्चर्स की योजनाओं को बर्बाद कर देता है। जबकि बॉब और लिंडा व्यवसाय को बचाए रखने के लिए संघर्ष करते हैं, बच्चे एक रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं जो उनके परिवार के रेस्तरां को बचा सकता है।

फिल्म का नामThe Bob’s Burgers Movie
रिलीज डेट27 मई 2022
मुख्य भूमिकाजान बेन्जामिन, डैन मिन्ट्ज, लैरी मर्फी, जाॅन राबर्ट्स
निर्देशकलोरेन बोचार्ड, बर्नार्ड डेरीमैन
निर्माता20th सेन्चुरी एनीमेशन, 20th सेन्चुरी फैमिली

10. The Northman

कौनसी-फिल्में-चल-रही-है

राजकुमार अमलेथ एक आदमी बनने की कगार पर है जब उसके पिता की उसके चाचा ने बेरहमी से हत्या कर दी, जो लड़के की मां का अपहरण कर लेता है। दो दशक बाद, अमलेथ अब एक वाइकिंग है जो स्लाव गांवों पर छापा मारता है। वह जल्द ही एक द्रष्टा से मिलता है जो उसे अपनी प्रतिज्ञा की याद दिलाता है – अपनी माँ को बचाओ, अपने चाचा को मार डालो, अपने पिता का बदला लो।

फिल्म का नामThe Northman
रिलीज डेट22 अप्रैल 2022
मुख्य भूमिकाएलेक्जेन्डर स्कार्सगार्ड, निकोल किडमैन, क्लेस बैंग
निर्देशकराबर्ट ईगर्स
निर्मातारिजेन्सी इन्टरप्राइजेस, परफेक्ट वर्ल्ड पिक्चर्स
लागत $70 – 90 मिलियन
कमाई$67.3 मिलियन

11. Moonfall

MoonFall

जब एक रहस्यमयी शक्ति चंद्रमा को उसकी कक्षा से दस्तक देती है और उसे पृथ्वी के साथ टकराव के रास्ते की ओर भेजती है तो दुनिया विनाश के कगार पर खड़ी होती है। इस प्रभाव से केवल कुछ सप्ताह पहले, नासा के कार्यकारी जोकिंडा “जो” फाउलर अपने अतीत के एक व्यक्ति के साथ टीम बनाते है जो मानवता को बचाने के लिए अंतरिक्ष में एक असंभव मिशन के लिए कार्य करते हैं।

फिल्म का नामMoonfall
रिलीज डेट03 फरवरी 2022
मुख्य भूमिकाहैले बेरी, पैट्रिक विल्सन, जाॅन ब्रैडले, माइकल पैना 
निर्देशकरोलैण्ड एमरिक
निर्मातारोलैण्ड एमरिक, हाराल्ड क्लोजर
लागत $138 – 146 मिलियन
कमाई$58.4 मिलियन

कैसे जाने कौनसी फिल्में चल रही हैं?

दोस्तों, बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है, अगर यह हाॅलीवुड और साउथ मूवीज के साथ जोड़ दी जाये तो इसका साइज कई गुना और बढ़ जायेगा। ये फिल्म इंडस्ट्री हर हफ्ते कई फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए रिलीज करती हैं। ऐसे में यह जानना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी मूवी रिलीज हुई है या Kaunsi Filmain Chal Rahi Hai? आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आप निम्न तीन तरीको से जान सकते हैं कि कौन सी मूवी लगी है

  1. अभी कौन सी मूवी चल रही है जानने का सबसे पहला तरीका है- Google Search का इस्तेमाल करना
  2. दूसरा तरीका यह है कि आप OTT प्लैटफार्म्स का इस्तेमाल करके भी पता लगा सकते हैं।
  3. तीसरा तरीका यह है कि ऐसी बहुत सारे ऐप और वेबसाइट्स है जो यह बताते हैं कि कौन-सी मूवी लगी है, नई मूवी कौन आई है, उनके टिकट्स आदि।

Google Search से

आज कौन सी मूवी लगी है? उनकी टाइमिंग क्या है? इस हफ्ते नई मूवी कौन सी रिलीज हुई है? इस तरह के सवाल लोगों द्वारा गूगल पर सर्च किये जाते हैं और गूगल इनको सही तरह से दिखाता भी है। यदि आप भी ऐसी सर्च करना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फालो करें।

  • सबसे पहले, अपने फोन या लैपटाॅप की सेटिंग्स में जाकर डिवाइस की लोकेशन ऑन कर लें। इससे गूगल को आपकी लोकेशन के बारे मे जानकारी हो जाएगी।
  • इसके बाद अपने फोन की स्क्रीन पर दिख रहे, Google Chrome को ओपेन करें या किसी अन्य ब्राउजर पर गूगल ओपेन कर लें।
  • अब, यहाँ एक सर्च बार दिखाई देगा जिस पर आप लिखें “कौनसी फिल्में चल रही है” और सर्च करें।
  • जैसे ही आप ये सर्च करेंगे आपके सामने आपके नजदीकी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में चल रही फिल्में आ जाएगींं। 

OTT प्लैटफार्म्स से

मोबाइल और इंटरनेट के चलन से मल्टीप्लेक्स/ सिनेमाहाॅल्स के बिजनेस पर काफी असर पड़ा है क्योंकि अब मूवीज रिलीज करने को ओवर-द-टाॅप (ओटीटी) प्लैटफार्म्स आ गये हैं। इनमें से कई OTT Platforms अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के साथ मूवीज और वेब सीरीज बना रहे हैं साथ ही ये बालीवुड, हाॅलीवुड, साउथ इंडियन फिल्मों को भी अपने मंच पर ला रहे हैं। आप इन प्लैटफार्मों से current release movies के बारें में जानकारी निकाल सकते हैं। इंटरनेट पर सबसे पाॅपुलर और भरोसेमंद OTT प्लैटफार्म्स इस प्रकार से हैं-

मूवी टिकट बुकिंग ऐप्स से

फिल्मों की टिकट बुकिंग करने वाली ऐप्स का काम ही होता है अपने ग्राहकों को बताना कि नई मूवी कौन सी आई है या आने वाली है। यहाँ से वे मूवी टिकट बुकिंग की सुविधा भी देते हैं, ऐसी ही कुछ वेबसाइट्स/ ऐप्स की जानकारी नीचे दी गयी है-

Conclusion

एंटरटेनमेंट के लिए मूवीज हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है, हालाँकि, ऑनलाइन गेमिंग ने इसकी पाॅपुलैरिटी को कुछ कम किया है। लेकिन, आज भी लोगों में नई मूवीज को लेकर क्रेज बना रहता है। फिल्में देखने जाने से पहले लोग यह सुनिश्चत कर लेते है कि कौनसी फिल्में चल रही है और कौन सी मूवी लगी है। मूवी आपका समय और पैसा दोनो ही खर्च कराती है इसलिए मूवी देखने से पहले इन बातो की जानकारी कर लेना जरूरी होता है, ताकि आपका समय और पैसा बर्बाद न हो। अब, अगर आप को जानना हो कि नई मूवी कौन सी आई है तो आप ऊपर दिये गये तरीकों से आसानी से इसका पता लगा सकते हैं।

आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी एंटरटेनमेंट से सम्बन्धित यह जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी। अगर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें मेल करें या कमेंट बाक्स में लिखें और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। 

यह भी पढ़ें- Best Sites to Downloads Movies in Hindi


Frequently Asked Questions (FAQs)

एक नई फिल्म बनाने में कौन-कौन से चरण होते हैं।

एक फिल्म का निर्माण तीन चरणों में होता है।
प्री प्रोडक्शन
प्रोडक्शन
पोस्ट प्रोडक्शन
प्री प्रोडक्शन स्टेज में फिल्म की कहानी लिखी जाती है, कास्टिंग होती है और फिल्म का सेटअप लगाया जात है। प्रोडक्शन स्टेज में फिल्म की शूटिंग होती है और पोस्ट प्रोडक्शन में एडिटिंग और वाइस रिकार्डिग और प्रोमोशन होता है।

आजकल कौनसी फिल्में चल रही है? अथवा नई मूवी कौन सी आई है?

आजकल कौनसी फिल्में चल रही है जानने के लिए आप गूगल सर्च की मदद ले सकते है, इसके अलावा OTT प्लैटफार्म्स, टिकट बुकिंग ऐप्स इस कार्य में आपकी मदद कर सकते हैं।

2022 की सबसे बड़ी मूवी कौन सी थी?

अगर फिम्ल कमाई की बात की जाए तो KGF 2 वर्ष 2022 की सबसे बड़ी मूवी थी, इसके बाद RRR मूवी का नाम आता है। क्रिटिक्स के अनुसार, द कश्मीर फाइल्स, और गंगूबाई काठियावाड़ी इस साल की काफी बड़ी मूवी थी।

ऐसी कौन सी मूवीज् है जिसमें एक भी गाना नहीं है?

गाने फिल्म में तड़के का काम करते हैं और काफी जरूरी माने जाते हैं। फिर भी बालीवुड में कुछ ऐसी फिल्मे है जिसमें एक भी गाना नही हैं। उनके नाम इस प्रकार है-
द लंच बाक्स
अ वेडनेसडे
बेबी
मद्रास कैफे इत्यादि

बालीवुड की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

रजनीकांत स्टारर् 2.0 अब तक की सबसे महंगी फिल्म है जिसका बजट 543 करोड़ था। इसके बाद ठग्स आफ हिन्दुस्तान का नाम आता है जो 300 करोड़ की लागत से बनी थी। साहो (300 करोड़), पद्मावत (215 करोड़), टाइगर जिंदा है (210 करोड़), जीरो (200 करोड़) आदि अन्य कुछ महँगी फिल्मे हैं।

2023 में आने वाली फिल्मे कौन हैं?

2023 में कई सुपरहिट फिल्में आ चुकी है और कई आनी बाकी हैं। 2023 में आने वाली फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
मिशन मजनू -20 जनवरी 2023
पठान -25 जनवरी 2023
शहज़ादा – 10 फरवरी 2023
मैदान – 17 फरवरी 2023
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे – 03 मार्च 2023
तू झूठी मैं मक्कार – 08 मार्च 2023
भोला मूवी – 30 मार्च 2023
बवाल – 07 अप्रैल 2023
गुमराह – 07 अप्रैल 2023
किसी का भाई किसी की जान – 21 अप्रैल 2023
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी – 28 अप्रैल 2023
यारियां 2 – 12 मई 2023
स्वंत्रत वीर सावरकर – 26 मई 2023
जवान – 02 जून 2023
आदिपुरुष – 16 जून 2023
ड्रीम गर्ल 2 – 29 जून 2023
सत्यप्रेम की कथा – 29 जून 2023
योद्धा – 07 जुलाई 2023
रोला – 28 जुलाई 2023
एनिमल – 11 अगस्त 2023
तारिक – 15 अगस्त 2023
हैप्पी टीचर्स डे मूवी – 05 सितम्बर 2023
टाइगर 3 – 10 नवम्वर 2023
100% मूवी – 10 नवम्वर 2023
सैम बहादुर – 1 दिसंबर 2023
बड़े मियाँ छोटे मियाँ – 22 दिसंबर 2023
डंकी – 22 दिसंबर 2023

1 Comment

  1. Your article is so insightful and detailed that I got to learn new concepts and develop my skills.. thank you so much

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *