future में कैसा होगा स्मार्टफोन? Apple के एक्स employee ने दिखाई future की स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी
Future Smartphone : Smartphone को लेकर टेक्नोलॉजी मे काफी development हुआ है,आज के समय मे स्मार्टफोन में camera से लेकर fast charging और wireless charging support तक काफी चेंजेस हुए हैं इतना ही नहीं स्मार्टफोन के satellite connection और बेहतरीन नेटवर्क के में कई चेंजेज देखे जा रहे हैं और हम फास्ट इंटरनेट use कर पा रहे हैं स्मार्टफोन को लेकर टेक्नोलॉजी पर continue कोई न कोई चेंजेस हो रहे हैं।
Future main kaisa hoga smartphone,बता दें कि आने वाले टाइम में और भी काफी हद तक डेवलपमेंट देखने को मिलेंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि भविष्य में टेक्नोलॉजी इस हद तक स्मार्ट हो जाएगी कि फोन गायब हो जाएंगे. चलिए स्मार्टफोन के फ्यूचर को लेकर समझते हैं अब तो सुनने मे आ रहा हैं humane कंपनी ने एक प्रॉडक्ट पेश किया हैं और इसे apple company के पूर्व कर्मचारियों द्वारा बनाया गया हैं चलिये और जानते हैं इसके बारे मे विस्तार से ।
Table of Contents
क्या हैं यह नया प्रॉडक्ट ?
Humane कंपनी ने ऐसे फोन फोन का डेमो दिखाया हैं जिसे देख कर सब हैरान हैं यह फोन screenless होगे और माना जा रहा ही की यह smartphone का फ्युचर हो सकता हैं लगभग 2 महीने पहले आज से इसके बारे मे एक शो मे इसके बारे मे जानकारी दी थी यह स्क्रीन्लेस्स होगा और विडियो मे स्क्रीन human के co founder के हाथ मे दिखाई दे रही हैं।
हाथ पर दिखेगी screen?
इस विडियो मे humane के co-founder इमरान ने product के बारे मे जानकारी दी हैं और उन्होने इसे famous शो Ted Talk मे इसका demo दिखाया जैसे की जब उन्हे कॉल आती हैं तो वो अपना हाथ उठाते हैं और उसे वे projector के सामने लाते हैं और उनके हाथ मे ही कॉल रिसीव करने और डिसकनैक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता हैं और साथ ही विडियो मे यह भी दिखाया गया हैं की यह डिवाइस उनके द्वारा बोले गए sentence को translate करके बताता हैं और expert का मानना हैं की 2030 तक यह technology 2030 तक वर्तमान समय की smartphone टेक्नालजी को replace कर देगी ।
Artificial Intelligence भी होगा use
विडियो मे दिखाया गया हैं की इमरान एक चॉकलेट उठाते हैं और उसके बारे device के सामने रखकर पूछते हैं हैं कि क्या मैं इसको खा सकता हूं. इसके बाद device कहता है कि उनको यह chocolate नहीं खानी चाहिए क्यूकी इससे allergy हो सकती हैं और यह उनकी health के लिए भी ठीक नहीं हैं
इसे भी पड़ें: यूट्यूब से पैसे कमाना अब और भी हुआ आसान
बिना फोन के शो हो रहे नोटिफिकेशन
Smartphone Device इमरान की पॉकेट में था लेकिन उनके projector ने उनके हाथ में कॉल नोटिफिकेशन को display किया। हाथ में शो हो रहे नोटिफिकेशन, नोटिफिकेशन में देखा जा सकता था कि उनकी वाइफ़ का कॉल उनको आ रहा है। इतना ही नहीं उन्हें कॉल को receive करने और disconnect करने का ऑप्शन भी मिल रहा था। उन्होंने कॉल रिसीव की और वाइफ़ से बात भी करके दिखाई ।
कंपनी को कई million dollar की funding
इसका डेमो देखने के बाद investor कंपनी मे खूब funding कर रहे हैं और रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को अब तक कंपनी को लगभग 100 million dollar की funding मिली हैं और भारतिए रूपीस के अनुसार लगभग 8000 करोड़ की funding मिली हैं ।
निष्कर्ष:
पिछले 10 सालो मे smartphone technology मे बहुत development हुए हैं और उससे पहले लोग किसी से बात करने के लिए पब्लिक टेलीफ़ोन का use करते दे और उसके बाद की-पैड मोबाइल आए और फिर feature मोबाइल आए और इसने मोबाइल को घर घर तक पहुचा दिया और फिर smartphone जिसमे आप फोन पर बात करने के अलावा कई प्रकार के काम कर सकते हैं online meeting, online education और अब तो हम screenless फोन की तरफ बढ़ गए हैं और निश्चित रूप से हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा।