Upcoming Smartphones

Upcoming Smartphones: भविष्य में कैसा होगा स्मार्टफोन? Apple के Ex-Employee ने दिखाई Future की स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी

क्या आपको पता है कि Upcoming Smartphones कैसे आपकी और हमारी जिंदगी बदलने वाले हैं? आज के समय मे हम बिना स्मार्टफोन के जीने के बारे मे सोच भी नहीं सकते है। टेक इंडस्ट्री ने फोन को इतना स्मार्ट बनाया है कि कस्टमर्स रेग्युलर फोन खरीदते ही रहते है। प्रत्येक वर्ष Apple अपने प्रोडक्ट्स को नई-नई टेक्नोलाॅजी से बदल रहा है, साथ ही इसके Competitors कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ नया कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन ने टॉप quality के कैमरा और लेटेस्ट ‘Biometric Identification’ जैसी क्षमताएं विकसित की है। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इस इंडस्ट्री के टॉप players की अभी शुरुआत ही हुई है।

स्मार्टफोन ने हमारी दुनिया को कई तरह से बदला है। दुनिया में 80% लोगों के पास सेल फोन है और इसमें एक बिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन हैं। हम अपने फोन को दिन में 150 बार देखते है. कुछ लोग ये मानते है के आगे जाकर स्मार्टफोन रिमोट कण्ट्रोल की तरह बन्ने वाले है और कुछ लोग मानते है के स्मार्टफोन ‘wearable devices’ बन जायेंगे जैसे चश्मे और घडियां होते है.

स्क्रीन और bright होंगे, जिनको अलग अलग तरीकों से फोल्ड किया जा सकता है. कैमरा बहुत जियादा एडवांस हो जायेंगे, फोन में जो डिजिटल असिस्टेंट होता है वो और भी इंटेलीजेंट होगा AI की मदद से। आखिर हमारा future me kaisa hoga smartphone जानते है.

क्या कोई डिवाइस स्मार्टफोन को replace कर सकता है?

Upcoming smartphones कैसे होंगे? इस सवाल के बारे मे कई बार सोचा जाता है ख़ास करके तब जब टेक इंडस्ट्री में कोई नयी टेक्नोलॉजी आती है। एक स्टार्टअप है Humane जिसकी बहुत ज्यादा चर्चा है। Humane ने एक एडवांस टेक्नोलॉजी बनायीं है जिसकी वजह से ये चर्चा में है।

कुछ 6 साल पहले, इस कंपनी को Apple के ex-employee ने बनाया था। हाल के दिनों में उन्होंने Screenless फ्यूचर टेक्नोलॉजी को दिखाया है। इस टेक्नोलॉजी में स्मार्टफोन होंगे लेकिन उनकी स्क्रीन नहीं होगी।

सुनने में ये टेक्नोलॉजी अजीब लग्रही है लेकिन आप इसको देखेंगे तो आपभी इसके launch का इंतज़ार करेंगे। कंपनी ने हालही में पहला डेमो रिलीज़ किया है जिसको देखकर सब लोग अचंबित है। कंपनी के को-फाउंडर इमरान ने अपने एक शो में इस प्रोडक्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने इस शो में अपने डिवाइस को दिखाया जो स्मार्टफोन को रिप्लेस करने की क्षमता रखता है. इस डिवाइस को शर्ट की पॉकेट में रखा जाता है जिसमे कैमरा, स्पीकर और प्रोजेक्टर होता है।

Upcoming Smartphones: हाथ पर दिखेगी Screen?

प्रोडक्ट की जानकारी देते हुए, इमरान के इस 13 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्हें अपने डिवाइस पर एक कॉल आता है, तो वह अपना हाथ अपने शर्ट के पॉकेट के सामने लाते है, उस डिवाइस/प्रोजेक्टर से हाथ पर स्क्रीन दिखती है उनके हथेली पर कॉलर का नाम और कॉल attain और cancel करने के दो आप्शन भी दिखयी देते है।

वह अपने डिवाइस पर एक फिंगर रखकर सवाल पूछते है तो डिवाइस जवाब देता है और जब दो फिंगर रखकर सेंटेंस बोलते है तो वह उस सेंटेंस को ट्रांसलेट करता है। इसके अलावा ये डिवाइस ईमेल, कैलेंडर, इवेंट और दूसरे मैसेजस् को भी पढ़ सकता है और सुनाता भी है।

इसमे AI का कमाल दिखाई देगा?

इस तरह के Upcoming Smartphones में AI का इस्तेमाल बहुत अच्छी तरीके से हुआ है। जब इमरान अपने डिवाइस के सामने एक चाॅकलेट रखते है और स्मार्टफोन से पूछते है कि क्या मुझे इस चाॅकलेट को खाना चाहिए तो वह कहता है आपको ये चाॅकलेट नहीं खाना चाहिए क्योकि आपको इससे अलेर्जी है। इस तरह, शायद ये डिवाइस एंटरटेनमेंट के लिए सही ना हो लेकिन कुछ कामों को आसान ज़रूर बना देगा।

इसे भी पड़ें: यूट्यूब से पैसे कमाना अब और भी हुआ आसान

स्मार्ट फोन से जुडी फ्यूचर की टेक्नोलॉजी कौनसी है?

जब हमारे फोन की बैटरी ख़तम हो जाती है और हमारे पास चार्जर नहीं होता है तब हमें बहुत दिक्कत आती है लेकिन ये दिक्कत आपको आगे कुछ सालों में नहीं आएगी कियोंकि आने वाले सभी स्मार्टफोन वायरलेस तरीके से हावा में चार्ज होंगे। इसका मतलब है कि Upcoming Smartphones में रेडियो वेव का इस्तेमाल होगा जो वातावरण के लिए भी ठीक होगा और ये Rumor भी तेज़ी से फेल रहा है के एलोन मस्क इस तरह का स्मार्ट फ़ोन लांच करने की प्लानिंग कर रहे है।

6G से कुछ seconds में मूवी डाउनलोड कर सकते है?

इसके अलावा 6G टेक्नोलॉजी भी बहुत लोगो ने प्रेडिक्ट की है. हालांके 5G सारे एरियाज में अभी पंहुचा नहीं है लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया और Samsung ने मिलकर 6G कनेक्टिविटी पर टेस्टिंग करना शुरू करदिया है. 6G टेक्नोलॉजी अगर आजाती है तो हम किसी भी चीज़ को 5G से पचास गुना जियादा तेज़ी से डाउनलोड कर पाएंगे। 

इसके अलावा foldable फोन पिछले कुछ सालों से इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुके है। Foldable डिवाइस होने से ये छोटे से बड़ा और बड़े से छोटा रूप ले सकता है। इस टेक्नोलॉजी में Samsung फिलहाल सबसे आगे है क्योंकि10 मे से 9 foldable फोन Samsung के ख़रीदे जा रहे है। इसमें  ‘Samsung Galaxy Z Flip 3’ सबसे ज्यादा किया जाने वाला फोन है जिसका मार्किट शेयर 52% है।

आशा है इस आर्टिकल के माध्यम से अब आपको पता चल गया होगा कि Upcoming Smartphones कैसे होगें और कौनसे Futuristic टेक्नोलॉजी है जो आने वाले सालो में देखने को मिल सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *