Keyboard Kya Hai

कंप्यूटर Keyboard Kya Hai? इनके कार्य, प्रकार, उपयोग सहित पूरी जानकारी

कंप्यूटर पर कार्य करने वाले तथा इसे जानने व समझने वाले लोग कीबोर्ड की अहमियत समझते हैं। यदि आप कंप्यूटर में रूचि रखते हैं, तो आपको यह समझना होगा कि Computer Keyboard Kya Hai क्योंकि यह कंप्यूटर का एक अभिन्न अंग होता है। कीबोर्ड के जरिये ही आप कंप्यूटर को लिखित में दिशा-निर्देश दे सकतें हैं और इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इस लेख में हम Keyboard क्या है, कितने प्रकार का होता है, इसके कार्य, उपयोगिता, keyboard me kitne button hote hain आदि की विस्तार से बात करेंगें।

Keyboard Kya Hai – What is Keyboard in Hindi

Keyboard, कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस है, जिसकी सहायता से कोई यूजर कंप्यूटर को कंमाड, टेक्सट, डेटा आदि देता है, जो कि सामान्यतः इनपुट होता है, फिर कंप्यूटर इन्हे प्रोसेस कर आउटपुट दर्शाता है। कीबोर्ड की मदद से एक तरह से हम कंप्यूटर को दिशा-निर्देश देते हैं और इसे कंट्रोल भी करते हैं।

कीबोर्ड Computer और मनुष्यों के बीच बात-चीत (Communication) का एक जरिया है। साधारणतः कीबोर्ड का मुख्य काम Text लिखना होता है। ये Text आपकी कोई कहानी हो सकती है, कंप्यूटर प्रोग्राम, मूवी स्क्रिप्ट, ऑफिस डेटा, बिजनेस प्रपोजल हो सकता है या कुछ भी जो आप चाहें। कीबोर्ड से Text लिखने को टाइपिंग कहते हैं।

टाइपिंग के अलावा, कीबोर्ड की बटनों का इस्तेमाल कई तरह के Shortcut Keys, कंप्यूटर Functions को चालू-बंद करने व चलाने के लिए भी किया जाता है। इसे माउस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Keyboard Meaning in Hindi

कीबोर्ड को हिन्दी में कुंजीपटल कहते हैं। कीबोर्ड एक प्लास्टिक का बोर्ड होता है जिसमें कई सारी बटनों को लगाया जाता है। इन बटनों पर अलग-अलग सभी अक्षर उकेरे होते हैं। उस बटन को दबाने पर वही अक्षर कंप्यूटर स्क्रीन पर लिख जाता है। तो Keyboard Meaning in Hindi कुंजीपटल होता है।

Keyboard Full Form – कीबोर्ड की फुल फार्म

Keyboard Full Form

कई बार लोग Keyboard ka full form पूँछ लेते हैं, जो शायद ही किसी को पता होता है। तो आइये देख लेते हैं Keyboard Full Form क्या है-

K– Keys

E– Electronic

Y– Yet

B– Board

O– Operating

A– A to Z

R– Response

D– Directly

कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं – Keyboard me Kitne Button Hote Hain

Keyboard me kitne button hote hai
source: google

वर्तमान समय के, एक स्टैण्डर्ड कीबोर्ड में 100 से 110 तक बटन होती हैं, जबकि पहले के कीबोर्ड में बटनों की संख्या 84 होती थी। कीबोर्ड में बटनों संख्या, कीबोर्ड बनाने वाले कंपनी और आपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करती है। साथ ही कुछ ऐसी बटन होती है जो उपयोग के आधार पर, लगायी या नही लगायी जाती है- जैसे म्यूजिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त बटन, गेम कंट्रोल के लिए अतिरिक्त बटन आदि।

कंप्यूटर कीबोर्ड की बनावट – Keyboard Layout in Hindi

अलग-अलग देशों में अलग-अलग भाषा व लिपि है, तो वे कंप्यूटर में इनपुट भी अपनी भाषा में ही देंगे। इसके लिए Computer Keyboard को उनके हिसाब से डिजाइन किया जायेगा। इसके अलावा, अलग-अलग कंपनिया अपना Layout अलग रखना चाहती है। तो, इस प्रकार से, मार्केट में विभिन्न बनावट के Keyboard मिलते हैं। कीबोर्ड के कई लेआउट होते हैं अर्थात् यूँ कह लें कि यह कई तरह के डिजाइन में आता है। हालाँकि, कीबोर्ड्स को मुख्यतः दो प्रकार के Layout में रखा जा सकता है-

1. QWERTY Keyboard – Qwerty Keyboard Meaning in Hindi

क्वर्टी कीबोर्ड दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कीबोर्ड लेआउट है। डेस्कटाॅप कीबोर्ड के अलावा, लैपटाॅप, टैबलेट और यहाँ तक की मोबाइल फोन में भी इस कीबोर्ड का इस्तेमाल होता है। Qwerty Keyboard अंग्रेजी का स्टैण्डर्ड कीबोर्ड है। इसका नाम कीबोर्ड की सबसे ऊपर वाली 6 बटनों के वर्णों के नाम पर पड़ा – Q-W-E-R-T-Y. टाइपिंग स्पीड बढ़ाने व हाथों को सहूलियत देने के लिए इस तरह के कीबोर्ड को डिजाइन किया गया।

QWERTY लेआउट पर आधारित कुछ अन्य प्रमुख Keyboard Layouts

  • QWERTZ
  • QZERTY
  • AZERTY

2. Non-QWERTY Keyboard

QWERTY Keyboard Layout से इतर जो कीबोर्ड लेआउट होते हैं उन्हे ही Non-QWERTY Keyboard कहा जाता है।

Non-QWERTY लेआउट पर आधारित कुछ अन्य प्रमुख Keyboard Layouts

  • DVORK
  • Colemak
  • Workman

कीबोर्ड के कार्य – Functions of Keyboard

अब जब आपने जान लिया कि Keyboard Kya Hai तो अब इसके कार्य अर्थात् Functions of Keyboard के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं-

  1. इसकी मदद से कंप्यूटर में Text लिखे जा सकते हैं। ये टेक्सट नंबर, सिंबल, या कैरेक्टर हो सकते हैं या अल्फा-न्यूमैरिक भी हो सकते हैं।
  2. कीबोर्ड को माउस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. इसके द्वारा कंप्यूटर के कई फंक्शन को चालू तथा बंद किया जा सकता है। लैपटाॅप में तो कीबोर्ड से सिस्टम चालू तथा बंद होता है।
  4. गेम खेलना, म्यूजिक कंट्रोल करना भी कीबोर्ड से हो सकता है।
  5. कीबोर्ड काम्बनिशेन से कई शार्टकट बनाए गये हैं जिनसे कार्य आसानी से और तेज हो जाते हैं।

कीबोर्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करें – How to Connect Keyboard to Computer in Hindi

How to Connect Keyboard to Computer in Hindi

स्टेप-1- कीबोर्ड से एक तार लगी होती है, उसके छोर पर एक कनेक्टर लगा होता है, उसे चेक करें।

स्टेप-2- कीबोर्ड कनेक्टर दो तरह के होते हैं- एक तो PS-2 और दूसरा USB कनेक्टर। PS-2 गोल आकार का होता है और USB कनेक्टर आयताकार होता है। हालाँकि, वर्तमान समय में केवल USB कनेक्टर ही चलते हैं।

स्टेप-3- अब, आपको अपने कंप्यूटर CPU में उस पोर्ट को ढ़ूढना है जहाँ USB/PS-2 पोर्ट हो। ये पोर्ट सीपीयू में आमतौर पर पीछे की तरफ होते हैं।

स्टेप-4- अपने कीबोर्ड कनेक्टर को सीपीयू के पोर्ट से कनेक्ट करें। अब, सिस्टम ऑन करके चेक करें।

कीबोर्ड बटनों के प्रकार – Types of Keys in Keyboard

एक कीबोर्ड में कई प्रकार की बटने होती हैं, उनके उपयोग कई तरह से होते हैं। Keyboard Kya Hai जानने के बाद, Types of Keys in Keyboard की जानकारी इस प्रकार है-

  1. अक्षर कुंजी – Alphabetical keys
  2. संख्यात्मक कुंजी – Numerical keys
  3. फंक्शन की – Function keys
  4. कर्सर कंट्रोल कुंजी – Cursor Control keys / नेविगेशन की (Navigation Keys) / एरो की (Arrow keys)  
  5. मोडीफायर की – Modifier keys
  6. स्पेशल करैक्टर की (Special Character keys)
  7. तार्किक चिन्ह की (Logical Sign Keys)
  8. विराम चिन्ह की (Punctuation Mark keys)
  9. टॉगल की (Toggle keys)
  10. स्पेशल परपज की (Special Purpose Keys)

FAQs- कीबोर्ड क्या है

कीबोर्ड क्या है in Hindi?

कीबोर्ड एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर को दिशा-निर्देश देती है और उसे कंट्रोल भी करती है। कीबोर्ड टेक्सट, कमांड, डेटा आदि कंप्यूटर को देता है, यह टाइपिंग के कार्य भी आता है।

कीबोर्ड में कुल कितने बटन होते हैं?

साधारण कीबोर्ड में 104 बटने होती हैं। अलग-अलग कीबोर्ड में बटनों की संख्या अलग होती है। कीबोर्ड में बटनें 100 से 110 के बीच होती हैं।

कीबोर्ड के आविष्कारक कौन है?

कीबोर्ड के आविष्कारक अमेरिका के वैज्ञानिक क्रिस्टोफर लैथम शोलेज हैं जिन्होने कीबोर्ड का आविष्कार वर्ष 1868 में किया था।

कीबोर्ड में F1 से F12 तक के Keys को कौन सी Keys कही जाती है?

कीबोर्ड में F1 से F12 तक की बटनों को Function Keys कहा जाता है। हर एक बटन का कार्य अलग-अलग फंक्शन को परफार्म करना होता है।

कीबोर्ड का दूसरा नाम क्या है?

कीबोर्ड को हिन्दी में कुंजीपटल कहते हैं। कीबोर्ड से पहले टाइपराइटर का इस्तेमाल लिखने के कार्यों के लिए होता था। टाइपराइटर में आवश्यक परिवर्तन कर कीबोर्ड बनाया गया है।

Conclusion- Keyboard Kya Hai

आशा करता हूँ कि आपको Keyboard Kya Hai का यह जानकारीपूर्ण लेख पंसद आया होगा। इस लेख में हमने कीबोर्ड से सम्बन्धित सभी विषय जैसे Keyboard meaning in hindi, keyboard me kitne button hote hain, keyboard full form, qwerty keyboard meaning in hindi, कीबोर्ड की बनावट, प्रकार, कार्य आदि पर बात की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *