50+ Maa Status in Hindi | Best Mother’s Day Status
Maa Status in Hindi: आपके जन्म से लेकर चलने, बोलने, खेलने इत्यादि हर एक चीज को सिखाने तथा आपका साथ देने वाली एक माँ ही होती है। वह आपके लिए कई तरह के त्याग करती है, स्वयं भूखी रह लेगी लेकिन कभी अपने बच्चे को भूखा नही सोने देती है। माँ के कर्ज को कभी उतारा नही जा सकता है, शायद इसीलिए माँ को भगवान का दर्जा दिया गया है। माँ के महत्व व उसके प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए आप Maa Status उसे भेज सकते हैं। Hindi Mother Status सिर्फ Mother’s day पर ही नही शेयर होने चाहिए बल्कि Best Maa Status तो प्रतिदिन माँ को समर्पित करने चाहिए। आप विभिन्न good morning quotes के साथ माँ के लिए status लगा सकते हैं।
अगर आप Mother’s Day Status या Mother quotes in Hindi सर्च कर रहे हैं तो हम आपके साथ इस पोस्ट में 50+ Best Status For Maa in Hindi शेयर करने जा रहे हैं। आप यहाँ से Maa Status in hindi 2 line ले सकते हैं और अपनी माँ के लिए आपका प्यार शब्दों में बयां कर सकते हैं। हालाँकि, माँ की तारीफ में कितने भी शब्द कम पड़ सकते हैं। माँ की तारीफ के लिए अच्छे शब्द चुनना भी बहुत बड़ा कार्य है। आप Maa Status in Hindi को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे कि व्हाट्सप, इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक पर शेयर कर सकते हैं और अपनी माँ के प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त कर सकते हैं। इन सबके साथ सबसे बेहतर है कि आप भावनायें अपनी माँ को सीधे व्यक्त करें तथा उन्हें इस जीवन और बेहतर परवरिश के लिए शुक्रिया करें।
Table of Contents
Maa Status in Hindi
“ये दुनिया है तेज धुप,
पर वो तो बस छाँव होती है ,
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
माँ तो बस माँ होती है।”
माँ..
तेरी दूध मलाई काला टिका.
आज भी सब कुछ दुलारा है.
लिख कर भी..
जाहिर ना कर पाउ…
ये प्यार तेरा कितना प्यारा है..
हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है।
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।।
“हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।
“भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।”
Maa Status
“हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।”
आप को पता है प्रेम अँधा क्यों होता है
क्यकी आप के माता पिता आपका चेहरा
देखे बिना आपसे प्रेम करना सुरु कर दिए थे
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!
हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं,
लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं 😛
“मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलँद है।
“बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।
Mother’s Day Status
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आती है
माँ रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी
“है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है।”
बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ..!!
डांट कर बच्चो को खुद अकेले
में रोती है
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा।
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।।
Hindi Mother Status
जिस के होने से मैं खुद को
मुक़्क़मल मानती हूं,
मेरे रब से पहले में बस मेरी माँ
को जानती हूं।
में खुद पर क्यों न ग़ुरूर करूँ,
मेरी माँ कहती है कि,
तू लाखों में नहीं वल्कि
दुनिया में एक है।
वो इस तरह मेरे गुनाहों
– मुनव्वर राणा
को धो देती है, माँ जब
कभी बहुत गुस्से में
होती है तो रो देती है
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
जिंदगी में ऊपर वाले से इतना
जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और
कोई माँ बेघर ना हो।
Mother Status in Hindi
माँ की दुआ वक्त तो क्या
नसीब भी बदल देती है।
इस जहां में एक माँ ही है,
जो अपने बच्चो से निःस्वार्थ प्रेम
करती है।
अपनी हर औलाद में से
कमजोर औलाद पर ही
माँ का प्यार ज्यादा बरसता है
ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
Maa Status in hindi 2 line
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता
बच्चे की गलती पर
बच्चे को डांट कर
जो दिल ही दिल में
जलती रहती है
वो माँ ही तो होती है
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।
हमारा ध्यान रखते रखते
जो खुद को भूल जाती है
दुनिया में वो एक ही शख्सियत है
जो माँ कहलाती है
हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।
Mother quotes in Hindi
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।
तेरे आंचल में गुजरा बचपन,
तुझ से जुड़ी है मेरे दिल की धड़कन,
तू मेरे लिए भगवान है मां।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहींं
ना आसमां होता ना
जमीं होती
अगर मां तुम ना होती।
Mothers Day Status in Hindi
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे “आसमां” कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे “माँ” कहते हैं।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।,
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,
माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
ख़ुशी वो है जो अपनी माँ के
चेहरे पर मुस्कान देख कर मिलती है
BEST MAA STATUS
मेरी बूढ़ी मां को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
मगर, वो मेरी आंखों का हर एक अरमान पढ़ लेती है।
एक पिता के बिना जीवन में
मुश्किलें बढ़ती हैं, लेकिन
मुश्किलें कम होती हैं जब
आपके पास एक शानदार
माँ होती है
जो दोनों भूमिकाएँ निभाती है।
वो बिगड़े हुए हालातों की
तस्वीर बदल देती है,
माँ की दुआ तो बेटों की
तस्वीर बदल देती है|
बचने का इन हादसों से में
अच्छी तरह हुनर जानता हूँ,
माँ कि दुआओं में है कितना
असर ये जानता हूँ
माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे
कभी अदा नहीं होगा,
अगर कभी रही तू नाराज तो
खुश वो खुदा मुझसे क्या होगा।
Best Status For Maa in Hindi
वो पहली दफा जब मैंने आंखें खोली थी,
मां के प्यारे हाथों में मेरी छोटी-सी हेथेली थी।
मां से सीख लो प्यार का सलीका,
एक हाथ से थप्पड़ लगाती है, तो दूसरे हाथ से रोटी खिलाती है।
शुरुआत से ही,
आप ही थे जिन्होंने मेरा पालन-पोषण किया,
मेरे लिए प्रार्थना की, मेरी चिंता की,
मेरा मार्गदर्शन किया और
हर लक्ष्य में मेरा साथ दिया।
जब मेरी माँ मुस्कुराती है,
तो पूरी दुनिया थोड़ी देर
के लिए थम जाती है क्योंकि
वह बहुत अद्भुत है।
Love You Maa
माँ की नौकरी
दिन में 24 घंटे,
सप्ताह में 7 दिन,
वर्ष में 365 दिन है।
माँ अविश्वसनीय हैं।
ये भी पढ़े – Best Diwali Wishes in Hindi